Deep Aviral

Deep Aviral

ARZI SHAYAR एक तस्वीर बिल्कुल तिरे जैसी थी उसकी पीड़ा को हरता रहा रात भर

https://www.instagram.com/deepaviral007_?igsh=YTQwZjQ0NmI0OA==

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash दिल तिरे कूचे को जाए शहर सारा जब सो जाए क्या ये मुमकिन है मिरे रब चाँद धरती का हो जाए मैं सदा तेरा रहूँगा जिसको जाना है वो जाए इक ज़रा तेरी इनायत दिल के ज़ख्मों को धो जाए तू मिरे जानिब है जब तक जंग होनी है हो जाए मैं मिरा दुख जो सुनाऊँ तू तिरा रोना रो जाए तू अगर दुश्मन है मेरा हार होनी है हो जाए ©Deep Aviral

#कविता #Book  Unsplash दिल  तिरे  कूचे  को  जाए 
शहर  सारा जब  सो  जाए 

क्या ये  मुमकिन  है  मिरे रब 
चाँद धरती  का  हो जाए 

मैं  सदा तेरा  रहूँगा 
जिसको  जाना  है वो जाए 

इक ज़रा  तेरी इनायत
दिल के ज़ख्मों  को धो जाए  

तू  मिरे  जानिब  है  जब तक 
जंग  होनी  है हो  जाए 

मैं  मिरा  दुख  जो  सुनाऊँ 
तू  तिरा रोना रो  जाए 

तू  अगर दुश्मन है मेरा
हार होनी है हो जाए

©Deep Aviral

#Book

15 Love

वो जो अच्छा है तो उसको देखा करो वो ही मिल जाए तुमको कुछ ऐसा करो आँख हँसती रहे ख्वाब बुनते रहे ज़िंदगी के लिए कुछ तो सोचा करो तुम भी थक जाओगे हम भी थक जाएंगे इश्क़ का ये करम थोड़ा धीमा करो वो कहानी में हो या हक़ीक़त में हो झूटी बातों से तुम थोड़ा पर्दा करो ज़िंदगी भर उदासी में जीना है क़्या रुत बदल जाए अब कुछ तो ऐसा करो चांदनी रात में उस हसीं हाथ को भर के बाहों में मेहबूब चूमा करो जीने वालों को जाने दो जी लें कहीं मरने वालों को जाने से रोका करो इस नई नस्ल को ऐ पुरानी फसल इश्क़ करने से अक्सर ना रोका करो ©Deep Aviral

#शायरी #leafbook  वो जो  अच्छा  है  तो  उसको  देखा  करो
वो  ही  मिल जाए  तुमको  कुछ  ऐसा  करो

आँख  हँसती  रहे  ख्वाब  बुनते  रहे
ज़िंदगी के  लिए  कुछ तो सोचा करो

तुम भी  थक जाओगे हम भी थक जाएंगे
इश्क़ का ये करम थोड़ा धीमा करो

वो कहानी  में हो  या हक़ीक़त में हो
झूटी  बातों  से  तुम  थोड़ा पर्दा  करो

ज़िंदगी  भर  उदासी  में  जीना है  क़्या
रुत बदल  जाए  अब  कुछ  तो ऐसा करो

चांदनी  रात  में  उस  हसीं  हाथ को
भर  के  बाहों  में  मेहबूब  चूमा करो

जीने  वालों  को  जाने  दो  जी लें  कहीं
मरने   वालों  को  जाने  से  रोका करो

इस  नई  नस्ल  को  ऐ  पुरानी  फसल
इश्क़  करने  से  अक्सर ना  रोका करो

©Deep Aviral

#leafbook

13 Love

#कविता  जाते हुए कमरे की किसी चीज़ को छू दे
मैं याद करूँगा के तेरे हाथ लगे थे
  - Danish Naqvi

जाते हुए कमरे की किसी चीज़ को छू दे मैं याद करूँगा के तेरे हाथ लगे थे - Danish Naqvi

144 View

White पेड़ काटे घर बनाया गमले में पौधा उगाया तुम भी औरों जैसे निकले दिल को तोड़ा दिल लगया छत गिरी तो धूप देखी खुद को खो के तुमको पाया चेहरा आंखे लब भी देखे आते आते दिल पर आया आंसुओं की बस कमी थी जब भी उसने दुख मनाया और क्या बाकी था मुझमे उसकी रू थी उसका साया उसके लब थे मेरे लब पर बोसा देके दिन बनाया ©Deep Aviral

#शायरी #good_night  White पेड़ काटे घर बनाया
गमले में पौधा उगाया

तुम  भी  औरों  जैसे  निकले 
दिल  को  तोड़ा  दिल लगया 

छत  गिरी  तो धूप देखी 
खुद को खो के  तुमको  पाया

चेहरा  आंखे  लब  भी  देखे 
आते आते  दिल पर आया 

आंसुओं की बस कमी थी
जब भी उसने दुख मनाया

और क्या बाकी था मुझमे
उसकी रू थी उसका साया

उसके लब थे मेरे लब पर
बोसा देके दिन बनाया

©Deep Aviral

#good_night शायरी हिंदी शेरो शायरी

10 Love

#शायरी #sad_shayari  White  सहरा  सहरा  फिरते जोगी
कितने  तन्हा  हम भी वो  भी 

बिजली  देगा  पानी देगा 
दुनिया भर का राजा ढोंगी 

रब  आ के  मुझको  ले  जाए 
मरने  की चाहत है मेरी 

मिट्टी की  खुश्बू  महकी है 
पहली पहली बारिश होगी

तेरे छूने से काँटों  में भी 
फूलों सी खूशबू  है महकी

©Deep Aviral

#sad_shayari

153 View

#शायरी #flowers  White चला  जाए  जिसको  जहाँ  भी  है  जाना 
नहीं  याद  रखता  किसी  को  ज़माना 

अगर  तुम  खुदा  हो  तो  मेरी  भी सुन लो 
खुदा  को  भी भूला है  अक्सर   ज़माना 

भुला  के  तुझे कब मैं तन्हा रहा हूँ  
मुझे याद आया  बहुत कुछ पुराना 

रगों  में  जमा  खूँ लबों  पे  हैं ताले 
मुहब्बत  के  बा'अद का  ये हाल जाना 

जुदाई  में  मैंने यही इक  दुआ  की 
किसी  का  भी तुम 'दीप' दिल मत  दुखाना

©Deep Aviral

#flowers

189 View

Trending Topic