Nikita gaur

Nikita gaur

  • Latest
  • Popular
  • Video

रचनाकार अद्भुत मंत्रमुग्ध कर देने वाली,ढलते सूरज सी श्याम यहां रंग बिरंगे दृश्यों से मोहिनी हरती "पृथ्वी," अंतरिक्ष में है और कहां तेरी संरचनाओं कि जो कर सकें प्रसंसा, ऐसे शब्द शब्दकोश में हैं कहां नभ,जल,थल सरवश्व में है, कृति तुम्हारी हे, त्रिलोकों के स्वामी, तुम ही हो सवश्रेष्ठ रचनाकार यहां inkygirl

 रचनाकार
अद्भुत मंत्रमुग्ध कर देने वाली,ढलते सूरज सी श्याम यहां
रंग बिरंगे दृश्यों से मोहिनी हरती "पृथ्वी," अंतरिक्ष में है और कहां
तेरी संरचनाओं कि जो कर सकें प्रसंसा, ऐसे शब्द शब्दकोश में हैं कहां
नभ,जल,थल सरवश्व में है, कृति तुम्हारी
हे, त्रिलोकों के स्वामी, तुम ही हो सवश्रेष्ठ रचनाकार यहां

inkygirl

रचनाकार

10 Love

inkygirl कोई चिलमिलाती धूप में ढेले लिए फिर रहा कोई टनों में अनाज बोकर भी, भूख से जंग कर रहा ये सब कागज के चंद टुकडो की ही तो माया है न गरीब चैन से जी पाया है,न अमीर चैन से सो पाया है....

 inkygirl



कोई चिलमिलाती धूप में ढेले लिए फिर रहा
कोई टनों में अनाज बोकर भी, भूख से जंग कर रहा
ये सब कागज के चंद टुकडो की ही तो माया है
न गरीब चैन से जी पाया है,न अमीर चैन से सो पाया है....

inkygirl कोई चिलमिलाती धूप में ढेले लिए फिर रहा कोई टनों में अनाज बोकर भी, भूख से जंग कर रहा ये सब कागज के चंद टुकडो की ही तो माया है न गरीब चैन से जी पाया है,न अमीर चैन से सो पाया है....

12 Love

तोड़ने के बाद जो सभी रिस्ते,मां बाप को वृद्धाश्रम छोड़ आते हैं पूछना है उनसे,क्या कभी सोचा है उन्होंने कि वो भी चोट लगने पर मां को ही क्यों पुकारते हैं।।।। inkygirl

 तोड़ने के बाद जो सभी रिस्ते,मां बाप को वृद्धाश्रम छोड़ आते हैं
पूछना है उनसे,क्या कभी सोचा है उन्होंने
कि वो भी
चोट लगने पर मां को ही क्यों पुकारते हैं।।।।


inkygirl

vridhashram

11 Love

माँ हर व्यक्ति भिन्न है, पढ़कर जाना फिर दुनिया के हर कोने में,मां एक सी कैसे है? एक सी फिक्र, एक सी ममता हर मां के दिल में कैसे है? निस्वार्थ प्रेम की सीमा बतलाता शायद तभी हर व्यक्ति तुझे मां कहकर है बुलाता।।

#माँ  माँ 











हर व्यक्ति भिन्न है, पढ़कर जाना
फिर दुनिया के हर कोने में,मां एक सी कैसे है?
एक सी फिक्र, एक सी ममता हर मां के दिल में कैसे है?
निस्वार्थ प्रेम की सीमा बतलाता
शायद तभी हर व्यक्ति तुझे मां कहकर है बुलाता।।

#माँ

14 Love

प्यार और फ़रेब गर कर सके कोई तुमसे राझें सी मोहब्बत तो ही किसी से दिल लगाना मीठी बातें,भोली सूरत, देखकर दिल हारने से पहले जरा सोच समझ कर ही यह दाव लगाना हजारों सपने बुनती आंखों को आसां नहीं होगा, अपने महबूब का यूं किसी और कि बांहों में नजर आना

#प्यार_और_फ़रेब  प्यार और फ़रेब 



 



गर कर सके कोई  तुमसे राझें सी मोहब्बत
तो ही किसी से दिल लगाना
मीठी बातें,भोली सूरत, देखकर दिल हारने से पहले
जरा सोच समझ कर ही यह दाव लगाना
हजारों सपने बुनती आंखों को
आसां नहीं होगा, अपने महबूब का यूं किसी और कि बांहों में नजर आना

ये उन दिनों की बात है, जब इश्क सरे-आम बयां नहीं होता था जब ख्वाबो में cell phone का पेहरा नहीं हो ता था जब मां का प्यार गहरे से गहरा जख्म भर देता था और जब दुश्मन भी dipression ka मुखोटा ओढ़े नहीं होता था ...... ये उन दिनों की बात है, जब मोहोब्बत साबित करने के लिए जिस्मों का सौदा नहीं होता था inkygirl

 ये उन दिनों की बात है, जब इश्क सरे-आम बयां नहीं होता था
जब ख्वाबो में cell phone का पेहरा नहीं हो ता था
जब मां का प्यार गहरे से गहरा जख्म भर देता था
 और जब दुश्मन भी
dipression ka मुखोटा ओढ़े नहीं होता था ......
ये उन दिनों की बात है, जब मोहोब्बत साबित करने के लिए
जिस्मों का सौदा नहीं होता था




inkygirl

ये उन दिनों की बात है, जब इश्क सरे-आम बयां नहीं होता था जब ख्वाबो में cell phone का पेहरा नहीं हो ता था जब मां का प्यार गहरे से गहरा जख्म भर देता था और जब दुश्मन भी dipression ka मुखोटा ओढ़े नहीं होता था ...... ये उन दिनों की बात है, जब मोहोब्बत साबित करने के लिए जिस्मों का सौदा नहीं होता था inkygirl

7 Love

Trending Topic