rj_vishwa

rj_vishwa

  • Latest
  • Popular
  • Video

White जिसको जितनी थी ज़रूरत उतना ही उसने जाना मुझे वो बढ़ते सिकुड़ते होंठों को मैं खुश हूं ऐसा माना मुझे कभी चाहतों को कुचल कर जिम्मेदारियों का बोझ दिया मुझे कभी जिम्मेदारियाँ निभाते हुए मेरी खुशियाँ छीना मुझसे वो एक ही तो है जिसे चाहा है मैंने या ख़ुदा तूने भी ना जाना मुझे कभी ख़ामोशियों में फिरता हूँ अब कभी तन्हाइयों नें घेरा है मुझे इतने सूरज आजमाए मैंने फिर भी दिखता चारो ओर अंधेरा है मुझे ©rj_vishwa

#andhera  White जिसको जितनी थी ज़रूरत 
उतना ही उसने जाना मुझे 
वो बढ़ते सिकुड़ते होंठों को 
मैं खुश हूं ऐसा माना मुझे 
कभी चाहतों को कुचल कर 
जिम्मेदारियों का बोझ दिया मुझे 
कभी जिम्मेदारियाँ निभाते हुए 
मेरी खुशियाँ छीना मुझसे 
वो एक ही तो है जिसे चाहा है मैंने 
या ख़ुदा तूने भी ना जाना मुझे 
कभी ख़ामोशियों में फिरता हूँ अब 
कभी तन्हाइयों नें घेरा है मुझे
इतने सूरज आजमाए मैंने फिर भी 
दिखता चारो ओर अंधेरा है मुझे

©rj_vishwa

अंधेरा 😊 #andhera

14 Love

White छुटा घर बार कहीं हम यार कहीं मेरा प्यार कहीं शहर अब ख़ास नहीं आँखों की वो प्यास नहीं कैसे देखूं सुकून भर वो साथ नहीं हम साथ नहीं चलो, कोई बात नहीं 😊 ©rj_vishwa

#Quotes #Quote  White छुटा घर बार कहीं
हम यार कहीं
मेरा प्यार कहीं
शहर अब ख़ास नहीं
आँखों की वो प्यास नहीं
कैसे देखूं सुकून भर
वो साथ नहीं
हम साथ नहीं
चलो, कोई बात नहीं 😊

©rj_vishwa

कोई बात नहीं 😊 #Quote

16 Love

#khwahish #intazaar  White हर रोज बस इन्हीं ख्वाहिशों में दिन गुजारते हैं 
होगा दीदार ए यार हमें ये आस लगाए रहते हैं 
एक वो है जिन्हें तमन्ना ही नहीं बात करने की हमसे 
एक हम हैं जो इन्तेज़ार में पलकें बिछाये बैठे हैं

©rj_vishwa

इन्तेज़ार #intazaar #khwahish

171 View

#shaksh #Dil  White क़ल्ब का मर्ज़ ठीक हो जाए 
किसी चारा-ग़र का सहारा ना हुआ 
उज़्लत में बेकस बैठा है ख़ाबती
क़ुर्बत-ए- मकसूद गवारा ना हुआ 
दिल की बातें किसको सुनाए हम 
एक शख्स भी हमारा ना हुआ

©rj_vishwa

शख्स #shaksh #Dil क़ल्ब - दिल Qurbat-e-maksud - महबूब के करीब

189 View

#sad_quotes #Apne  White ये किन रास्तों पर चल रहा हूं 
कि मंजिलें मुझसे रूठ गए हैं 
अकेला हो गया हूं इस बाजार में 
के सब अपने पीछे छुट गए हैं

©rj_vishwa

अपने 😊 #sad_quotes #Apne

171 View

#brockenheart #alone  White अश्क मर्क़ुम है आँखों को मेरी 
तड़पता रहता हूं याद में तुम्हारी 
मारो ना आहिस्ता आहिस्ता से मुझे 
बस एक बार में ले लो जान हमारी

©rj_vishwa

अश्क #alone #brockenheart

117 View

Trending Topic