Karan Kumar

Karan Kumar

gym lover, writing poetry, songs and gajals From Kanha ki nagari Mathura knocking door in search of happiness

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#Free  White में खामोश हूं।
ओर मेरी खामोशी को मेरी हार समझ लिया
जिंदा हूं जब तक हार ना मानूंगा,
चल तेरे लिए भी गलत सही में,
पर इक दिन
जब समझ आऊंगा
पत्थर में भी जान डालूंगा।
बोल पड़ेंगे वो सूखे दरख़्त भी,
जब में अपनी बेगुनाही का हिसाब मांगूंगा

©Karan Kumar

#Free

135 View

#Sad_Status  White ऐ जिंदगी तेरे खेल देख रहा हूं,
तुझे कितना मजा आता है,
ये समझ रहा हूं,
अब तक तू क्या है, 
ये सोचता था,
पर अब तेरे कारनामे देख रहा हूं।
चल तू भी इक दिन सोचेगी,
तेरे हिस्से कोन आया,
तुझे चिढ़ाकर 
जीने में जो मजा है,
उस मजे को जी रहा हूं,
ऐ जिंदगी तेरे खेल देख रहा हूं।

©Karan Kumar

#Sad_Status

81 View

#Quotes  दो बार हाथ बढ़ाया , 
तूने ना थामा,
कोई नहीं...
तू बढ़ा हाथ देखकर 
हां में सिर हिला देती है ,
मेरे लिए वही बहुत है...

©Karan Kumar

दो बार हाथ बढ़ाया , तूने ना थामा, कोई नहीं... तू बढ़ा हाथ देखकर हां में सिर हिला देती है , मेरे लिए वही बहुत है... ©Karan Kumar

144 View

 शिकवा नहीं औेर ना शिकायत किसी से है
सूखे पत्ते को किसने रखा है सम्हालकर,
खुद की डाली गिरा देती है खुद से ही,
छोड़ देती है हवा कहीं से कहीं उड़ाकर।
अपनों ने छोड़ा है, तुझसे क्या शिकायत करूं,
किस्मत ही ऐसी है मेरी,
तुझसे क्या शिकवा करूं।

©Karan Kumar

शिकवा नहीं औेर ना शिकायत किसी से है सूखे पत्ते को किसने रखा है सम्हालकर, खुद की डाली गिरा देती है खुद से ही, छोड़ देती है हवा कहीं से कहीं उड़ाकर। अपनों ने छोड़ा है, तुझसे क्या शिकायत करूं, किस्मत ही ऐसी है मेरी, तुझसे क्या शिकवा करूं। ©Karan Kumar

81 View

#sad_days  थक गया आंसू पोंछते पोंछते
हाथ मेरा
पर आंख बेशर्म ना थकी
आंसू बहाते बहाते...

©Karan Kumar

#sad_days

117 View

#sad_days  हर बार जुड़ने की कोशिश की तुझसे ऐ जिंदगी
पर तुझे मेरी दोस्ती रास ना अाई...

©Karan Kumar

#sad_days

153 View

Trending Topic