Tej Pratap

Tej Pratap

कुछ यूं बह रहा हू, जिंदगी की मझधार में। ना मुस्कुराने की तमन्ना, ना रोने की कोई वजह। कोरा कागज नजर आता हैं, पनपते हर विचार में। कुछ यूं बह रहा हू, जिंदगी की मझधार में।।

  • Latest
  • Popular
  • Video

White गम इस बात का नहीं, कि बेहिसाब भींग गए। गम बस इतना रहा कि, उस तूफानी बारिश में भी, लब सूखे और , जज्बात प्यासे रह गए।। ©Tej Pratap

#शायरी #Sad_Status #SAD  White गम इस बात का नहीं,
कि बेहिसाब भींग गए।
गम बस इतना रहा कि,
उस तूफानी बारिश में भी,
लब सूखे और ,
जज्बात प्यासे रह गए।।

©Tej Pratap

#Sad_Status #Love #SAD

11 Love

ये न पूछो कि कृत्रिम बतियों का प्रकाश, कैसा लगता हैं। हमें तो बादलों से झांकता चाँद, अच्छा लगता हैं।। ©Tej Pratap

#कोट्स #चांद #रात #chaand #Quote  ये न पूछो कि कृत्रिम बतियों का प्रकाश,
कैसा लगता हैं।
हमें तो बादलों से झांकता चाँद,
अच्छा लगता हैं।।

©Tej Pratap

ये न पूछो कि कृत्रिम बतियों का प्रकाश, कैसा लगता है। हमें तो बादलों से झांकता चांद , अच्छा लगता हैं।। ©Tej Pratap

#शायरी #चांद #रात #Quote  ये न पूछो कि कृत्रिम बतियों का प्रकाश,
कैसा लगता है।
हमें तो बादलों से झांकता चांद ,
अच्छा लगता हैं।।

©Tej Pratap

White दिल नहीं, दिए जलाना हैं। रूठे हुए दिलों को, दे प्यार मनाना हैं। तमन्ना हैं हसने की, मुस्कुराने की। खुशियों की खुमारी में, प्यारे नगमे गाने की। फूलों के जैसा आज, खिल जाना हैं। और मिल - जुलकर दिवाली 🪔 का, त्यौहार मनाना हैं।। 🎇🙏🙏🎇 मेरे तरफ से आपको सपरिवार दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं 🎇🙏🙏🎇 ©Tej Pratap

 White दिल नहीं,
दिए जलाना हैं।
रूठे हुए दिलों को,
दे प्यार मनाना हैं।
तमन्ना हैं हसने की,
मुस्कुराने की।
खुशियों की खुमारी में,
प्यारे नगमे गाने की।
फूलों के जैसा आज,
खिल जाना हैं।
और मिल - जुलकर दिवाली 🪔 का,
त्यौहार मनाना हैं।।
🎇🙏🙏🎇
 मेरे तरफ से आपको सपरिवार दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं 
🎇🙏🙏🎇

©Tej Pratap

#happy_diwali #शायरी

9 Love

White जवाब न था, जब खंडहरों ने पूछा, यहां इतना वीराना क्यों हैं? जवाब न था, जब मेरे गमों ने पूछा, तू इतना मुस्कुराता क्यों हैं? खुशी - गम के छाव में, गुजरती रही जिंदगी, पर जवाब न था, जब मेरे आंसुओं ने पूछा, ये वर्षों पुराना जख्म, इतना ताजा क्यों हैं? ©Tej Pratap

 White जवाब न था,
जब खंडहरों ने पूछा,
यहां इतना वीराना क्यों हैं?
जवाब न था,
जब मेरे गमों ने पूछा,
तू इतना मुस्कुराता क्यों हैं?
खुशी - गम के छाव में,
गुजरती रही जिंदगी,
पर जवाब न था,
जब मेरे आंसुओं ने पूछा,
ये वर्षों पुराना जख्म,
इतना ताजा क्यों हैं?

©Tej Pratap

#Sad_Status #शायरी #SAD

10 Love

कल तक जो सुकून से थे, गुस्सा -घृणा के आग आज, दिल में सुलगाए बैठे हैं। अनजाने में ही सही, पर खुद को कष्ट देने के, उपाय किए बैठे हैं। कुछ हासिल नहीं होता, गड़े मुर्दे उखाड़कर, वो बसे रिश्तें बिगाड़ने के, जुगाड किए बैठे है।। ©Tej Pratap

 कल तक जो सुकून से थे,
गुस्सा -घृणा के आग आज,
दिल में सुलगाए बैठे हैं।
अनजाने में ही सही,
पर खुद को कष्ट देने के,
उपाय किए बैठे हैं।
कुछ हासिल नहीं होता,
गड़े मुर्दे उखाड़कर,
वो बसे रिश्तें बिगाड़ने के,
जुगाड किए बैठे है।।

©Tej Pratap

#जिंदगी #Jindagi #शायरी #Chess

8 Love

Trending Topic