White दिल नहीं,
दिए जलाना हैं।
रूठे हुए दिलों को,
दे प्यार मनाना हैं।
तमन्ना हैं हसने की,
मुस्कुराने की।
खुशियों की खुमारी में,
प्यारे नगमे गाने की।
फूलों के जैसा आज,
खिल जाना हैं।
और मिल - जुलकर दिवाली 🪔 का,
त्यौहार मनाना हैं।।
🎇🙏🙏🎇
मेरे तरफ से आपको सपरिवार दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं
🎇🙏🙏🎇
©Tej Pratap
#happy_diwali
#शायरी