Sign in
Sweta Roy

Sweta Roy

Author Purnia Biihar

https://www.instagram.com/p/CRdej5SNWEl/?utm_medium=copy_link

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#विचार #arabianhorse  ज़िंदगी की राहों में मिलते रहेगे कई मुसाफ़िर 
मिलेंगे फ़िर मिलकर बिछड़ जाऐंगे
शायद यही तो जीवन है जिसका कारवां 
कभी ख़त्म नहीं होगा
आज कोई था कल कोई और मुसाफ़िर बन फ़िर आऐगा
और ज़िंन्दगी का कारवां चलता रहेगा।

©Sweta Roy

#arabianhorse

198 View

जब इंसान को ज्यादाAttention दो तो space चाहते है space दो तो Attention चाहते है पहले बंदा समझे तो सही उसे ज़िंदगी में क्या चाहिए बेशक अपने कम होने चाहिए पर जो भी साथ में होने चाहिए दीमागी तौर पर दुरूस्त होने चाहिए। ©Sweta Roy

#विचार #galiyaan  जब इंसान को ज्यादाAttention दो तो
space चाहते है
space दो तो Attention चाहते है
पहले बंदा समझे तो सही
उसे ज़िंदगी में क्या चाहिए 
बेशक अपने कम होने चाहिए 
पर जो भी साथ में होने चाहिए 
दीमागी तौर पर दुरूस्त होने चाहिए।

©Sweta Roy

#galiyaan

16 Love

#विचार  कर्म बड़ा है कर्तव्य के आगे
निष्ठा बड़ा है खून के रिश्तों के आगे
समर्पण बड़ा है ख़ुद के जीवन के आगे
जिसने अपने जीवन इन तीनों 
को अपनाया हो उसे किसी को किसी
बात को साबित करने की जरुरत ही 
नहीं पड़ती ।

©Sweta Roy

कर्म बड़ा है कर्तव्य के आगे निष्ठा बड़ा है खून के रिश्तों के आगे समर्पण बड़ा है ख़ुद के जीवन के आगे जिसने अपने जीवन इन तीनों को अपनाया हो उसे किसी को किसी बात को साबित करने की जरुरत ही नहीं पड़ती । ©Sweta Roy

192 View

#कविता  ये कैसा बंधन दिल का
हक है पर जता नहीं सकते
रिश्तें जुड़े है रेशम के धागों से
पर एहसास दिल में रखते है
जज़्बात दिखा नहीं सकते

क्या दुनियाँ की चहल पहल में
खो गया वो दिल का एहसास 
अपना कहते तो सब है
पर अपनापन जता नहीं सकते।

©Sweta Roy

ये कैसा बंधन दिल का हक है पर जता नहीं सकते रिश्तें जुड़े है रेशम के धागों से पर एहसास दिल में रखते है जज़्बात दिखा नहीं सकते क्या दुनियाँ की चहल पहल में खो गया वो दिल का एहसास अपना कहते तो सब है पर अपनापन जता नहीं सकते। ©Sweta Roy

82 View

ये दुनियाँ बड़ी ही अजीब है चाहे आप किसी के लिए कितना अच्छा कर लो काम निकल जाने पर वही शख्स आपको कहते हुए एकबार भी नहीं हिचकिचाऐंगे कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी पलटकर  नहीं देखना चाहिए ,क्योंकि इंसान बेवकूफ सिर्फ एकबार बनता है बार -बार नहीं। ©Sweta Roy

#विचार #walkingalone  ये दुनियाँ बड़ी ही अजीब है चाहे आप किसी के लिए कितना अच्छा कर लो काम निकल जाने पर वही शख्स आपको कहते
हुए एकबार भी नहीं हिचकिचाऐंगे कि तुमने मेरे लिए किया ही
क्या है।ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी पलटकर  नहीं देखना
चाहिए ,क्योंकि इंसान बेवकूफ सिर्फ एकबार बनता है बार -बार नहीं।

©Sweta Roy
#विचार  बिन बोले ही बहुत कुछ कह जाती है
ना परवाह करते हुए भी सभी हक जताती है
ये रिश्ता है जनाब जो भूलना चाहो भी तो न भूली जाती है।

©Sweta Roy

बिन बोले ही बहुत कुछ कह जाती है ना परवाह करते हुए भी सभी हक जताती है ये रिश्ता है जनाब जो भूलना चाहो भी तो न भूली जाती है। ©Sweta Roy

72 View

Trending Topic