Meenakshi

Meenakshi

अकेलापन मेरा हमेशा दूर हो जाता है, जब मेरी कलम और डायरी मेरे साथ होती हैं..

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

green-leaves चिट्ठी का जमाना चला गया, चैटिंग का जमाना आ गया, तब इंतजार में भी सुकून था, अब का इश्क सस्ता हो गया। ©Meenakshi

#शायरी #sad_shayari  green-leaves चिट्ठी का जमाना चला गया,
चैटिंग का जमाना आ गया,
तब इंतजार में भी सुकून था,
अब का इश्क सस्ता हो गया।

©Meenakshi

#sad_shayari शायरी हिंदी में 'दर्द भरी शायरी'

15 Love

Unsplash जीवन में ऐसे लोग मिलेंगे, बिन कारण तुमसे मुंह मोड़ेंगे। तुम अगर आगे बढ़ना चाहो, जैसे अपने ही दुश्मन पालेंगे। सच-झूठ का मुकुट पहचानो, रोज धोखे के मंजर दिखेंगे। विश्वास के पात्र अब कम ही है, दोस्त बनकर तुमको ही छलेंगे। इस सफर में अकेले ही चलना, सच्चाई के चिराग खुद जलेंगे। ©Meenakshi

#शायरी #snow  Unsplash जीवन में ऐसे लोग मिलेंगे,
बिन कारण तुमसे मुंह मोड़ेंगे।

तुम अगर आगे बढ़ना चाहो,
जैसे अपने ही दुश्मन पालेंगे।

सच-झूठ का मुकुट पहचानो,
रोज धोखे के मंजर दिखेंगे।

विश्वास के पात्र अब कम ही है,
दोस्त बनकर तुमको ही छलेंगे।

इस सफर में अकेले ही चलना,
सच्चाई के चिराग खुद जलेंगे।

©Meenakshi

#snow शायरी हिंदी में

13 Love

Unsplash मां-बेटी का रिश्ता कई सारी भावनाओं से जुड़ा होता है। कभी प्यार, कभी लड़ाई, कभी बहनों सा रिश्ता, तो कभी दोस्ती ©Meenakshi

#शायरी #maa  Unsplash मां-बेटी का रिश्ता कई सारी भावनाओं से जुड़ा होता है। कभी प्यार, कभी लड़ाई, कभी बहनों सा रिश्ता, तो कभी दोस्ती

©Meenakshi

#maa खूबसूरत दो लाइन शायरी

16 Love

Unsplash इस ज़माने से कर बैठे रुसवाई हैं, आज महफ़िल में बस तन्हाई हैं। तुम्हे तो मेरे आंसू नहीं दिखाई दिए, तुमसे मिलने की प्रीत अब पराई है। जो बांधे थे मिलकर मन्नत के धागे, कहां बची अब ये दिल की सगाई है। तुम्हारा दिया दर्द अब तक नासूर है, इस गहरे दर्द की काश कोई दवाई है। अकेले है हम दुनिया की भीड़ में, देर से समझ आई हमें ये सच्चाई है। ©Meenakshi

#शायरी #sad_shayari  Unsplash इस ज़माने से कर बैठे रुसवाई हैं,
आज महफ़िल में बस तन्हाई हैं।

तुम्हे तो मेरे आंसू नहीं दिखाई दिए,
तुमसे मिलने की प्रीत अब पराई है।

जो बांधे थे मिलकर मन्नत के धागे,
कहां बची अब ये दिल की सगाई है। 

तुम्हारा दिया दर्द अब तक नासूर है,
इस गहरे दर्द की काश कोई दवाई है। 

अकेले है हम दुनिया की भीड़ में,
देर से समझ आई हमें ये सच्चाई है।

©Meenakshi

#sad_shayari 'दर्द भरी शायरी'

14 Love

#शायरी #maa

#maa शायरी

90 View

White बागों का आज नया गुलशन खिलाते है, मुहब्बत की खुशबू से इसको महकाते है। हाथों में हाथ थामकर रहेंगे साथ हमेशा, आओ ख्वाबों की सजी बारात बुलाते हैं। कभी दर्द न हो हृदय में,प्रेम की लहर उठे, एक वादा हमसे बस हमेशा यही चाहते हैं। उनकी महफ़िल में आज आके बैठे हैं हम, देखकर हमको वो यूं मंद मंद मुस्कुराते हैं। मेरे लिए उनके इस निश्छल प्रेम को देख, इन आंखों से प्रेम के आंसू छलक जाते हैं। ©Meenakshi

#शायरी #love_shayari  White बागों का आज नया गुलशन खिलाते है,
मुहब्बत की खुशबू से इसको महकाते है।

हाथों में हाथ थामकर रहेंगे साथ हमेशा,
आओ ख्वाबों की सजी बारात बुलाते हैं।

कभी दर्द न हो हृदय में,प्रेम की लहर उठे,
एक वादा हमसे बस हमेशा यही चाहते हैं।

उनकी महफ़िल में आज आके बैठे हैं हम,
देखकर हमको वो यूं मंद मंद मुस्कुराते हैं।

मेरे लिए उनके इस निश्छल प्रेम को देख,
इन आंखों से प्रेम के आंसू छलक जाते हैं।

©Meenakshi

#love_shayari शायरी लव

15 Love

Trending Topic