White बागों का आज नया गुलशन खिलाते है,
मुहब्बत की खुशबू से इसको महकाते है।
हाथों में हाथ थामकर रहेंगे साथ हमेशा,
आओ ख्वाबों की सजी बारात बुलाते हैं।
कभी दर्द न हो हृदय में,प्रेम की लहर उठे,
एक वादा हमसे बस हमेशा यही चाहते हैं।
उनकी महफ़िल में आज आके बैठे हैं हम,
देखकर हमको वो यूं मंद मंद मुस्कुराते हैं।
मेरे लिए उनके इस निश्छल प्रेम को देख,
इन आंखों से प्रेम के आंसू छलक जाते हैं।
©Meenakshi
#love_shayari शायरी लव