shailesh pandit intijaar

shailesh pandit intijaar

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White जो भी तुमको हो कहना अधरो को सिल कर बोलो तुम मै नैनो की बाते सुन लूंगा बस नैनो से बोलो तुम जो वो भी तुमसे हो न सके तो अश्क़ बहाते जाना तुम मै अश्कों को स्याही कर लूंगा उनसे शब्दों को गढ़ लूंगा मै मन की बाते पढ लूंगा हृदय की पीडा हर लूंगा अहसाह मोहताज नहीं है शब्दो के प्रेम की बाते अक्सर हो जाती है बिन लब्जो के ©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar #love_shayari  White जो भी तुमको हो कहना 
अधरो को सिल कर बोलो तुम
मै नैनो की बाते सुन लूंगा
 बस नैनो से बोलो तुम
जो वो भी तुमसे हो न सके
तो अश्क़ बहाते जाना तुम
मै अश्कों को स्याही कर लूंगा
उनसे शब्दों को गढ़ लूंगा 
मै मन की बाते पढ लूंगा
हृदय की पीडा हर लूंगा
अहसाह मोहताज नहीं है शब्दो के
प्रेम की बाते अक्सर हो जाती है बिन लब्जो के

©shailesh pandit intijaar

Unsplash गर चाहूँ तो अपने सवालों से उसे घेर लूँगा पर आये जो सामने तो मै खुद नजरे फेर लूँगा वो मुझसे दूर गया उसकी नादानियां ही कहूँगा इससे ज़्यादा मै उसे और क्या इल्जाम दूंगा दुआ है उसकी एक मोहब्बत मुकम्मल हो जाये आगाज मैने खराब किया ये भी मै मान लूँगा ©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar  Unsplash गर चाहूँ तो अपने सवालों से उसे घेर लूँगा 
पर आये जो सामने तो मै खुद नजरे फेर लूँगा 

वो मुझसे दूर गया उसकी नादानियां ही कहूँगा
इससे ज़्यादा मै उसे और क्या इल्जाम दूंगा 

दुआ है उसकी एक मोहब्बत मुकम्मल हो जाये
आगाज मैने खराब किया ये भी मै मान लूँगा

©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar quotes on love one sided love quotes sad for him

12 Love

White ये जो हमको देख रहे हो टुकड़ा टुकड़ा सजोया हमने जब से वो हमसे दूर हुए है पल भर भी ना सोया हमने उस दिन वो आये थे मिलने हमसे आँखों मे समन्दर भरा पडा़ था और इक कतरा भी ना रोया हमने ©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar #SAD  White ये जो हमको देख रहे हो
टुकड़ा टुकड़ा सजोया हमने
जब से वो हमसे दूर हुए है
पल भर भी ना सोया हमने
उस दिन वो आये थे मिलने हमसे
आँखों मे समन्दर भरा पडा़ था
और इक कतरा भी ना रोया हमने

©shailesh pandit intijaar

White ये जो हमको देख रहे हो टुकड़ा टुकड़ा सजोया हमने जब से हमसे दूर हुए है पल भर भी ना सोया हमने उस दिन वो आये थे मिलने हमसे आँखों मे समन्दर भरा पडा़ था और इक कतरा भी ना रोया हमने ©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar #SAD  White ये जो हमको देख रहे हो
टुकड़ा टुकड़ा सजोया हमने
जब से हमसे दूर हुए है
पल भर भी ना सोया हमने
उस दिन वो आये थे मिलने हमसे
आँखों मे समन्दर भरा पडा़ था
और इक कतरा भी ना रोया हमने

©shailesh pandit intijaar

White वो मुझे क्यो चाहेगा क्यो याद करेगा भला एकतरफा प्यार की कोई औकात होती है ©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar #SAD  White वो मुझे क्यो चाहेगा क्यो याद करेगा
भला एकतरफा प्यार की कोई औकात होती है

©shailesh pandit intijaar

White वो इश्क है मुहब्बत है इबादत है वो लत है तलब है तड़प है वो आँशु है खुशी है हसीं है वो लब्ज है बात है याद है वो सुकून है मदहोशी है बेचैनी है वो डगर है दिशा है मंजिल है वो पुूजा है खुदा है मंदिर है वो साँस है आँख है जुबान है वो नशा है नफा है नुकशान है वो गर्मी है बारिश है तुूफ़ान है वो आश है खास है राज है वो शीतल जल दहकती आग है वो सब कुछ है वो इकरार है इजहार है इख़्तियार है वो मेरा इकतरफा प्यार है ©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar #SAD  White वो इश्क है मुहब्बत है इबादत है 
वो लत है तलब है तड़प है
वो आँशु है खुशी है हसीं है 
वो लब्ज है बात है याद है
वो सुकून है मदहोशी है बेचैनी है
वो डगर है दिशा है मंजिल है
वो पुूजा है खुदा है मंदिर है 
वो साँस है आँख है जुबान है
वो नशा है नफा है नुकशान है
वो गर्मी है बारिश है तुूफ़ान है
वो आश है खास है राज है
वो शीतल जल दहकती आग है 
वो सब कुछ है
वो इकरार है इजहार है इख़्तियार है
वो मेरा इकतरफा प्यार है

©shailesh pandit intijaar
Trending Topic