shailesh pandit intijaar

shailesh pandit intijaar

  • Latest
  • Popular
  • Video

दरारे बंद कर दी है दीवारों की मैने अपनी तरफ से अब वो शख्स मुझे देखने नहीं आता भटकता फिर रहा हूँ मै राहो मे जाने कब से तुम कहा हो ये पूछने अब वो नहीं आता मै मुस्कुराता हूँ खुल के हस नहीं पता वो अब मुझे गुदगुदाने नहीं आता छुप कर रहता है मुझसे अब हर कही वो अब खुद को भी नजर नहीं आता जख्मो को खुरेदना बंद कर दिया है मैने वो अब हाथों से मरहम लगाने नहीं आता अब आते है तो पी लेता हूँ आशुओ को मै अब वो शख्स मुझे मानने नहीं आता दरारे बंद कर दी है दीवारों की मैने अपनी तरफ से अब वो शख्स मुझे देखने नहीं आता ©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar #SAD  दरारे बंद कर दी है दीवारों की मैने अपनी तरफ से
अब वो शख्स मुझे देखने नहीं आता

भटकता फिर रहा हूँ मै राहो मे जाने कब से
तुम कहा हो ये पूछने अब वो नहीं आता

मै मुस्कुराता हूँ खुल के हस नहीं पता
वो अब मुझे गुदगुदाने नहीं आता

छुप कर रहता है मुझसे अब हर कही
वो अब खुद को भी नजर नहीं आता

जख्मो को खुरेदना बंद कर दिया है मैने
वो अब हाथों से मरहम लगाने नहीं आता

अब आते है तो पी लेता हूँ आशुओ को मै
अब वो शख्स मुझे मानने नहीं आता

दरारे बंद कर दी है दीवारों की मैने अपनी तरफ से
अब वो शख्स मुझे देखने नहीं आता

©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar # sad quotes about life and pain# sad shayari# sad status# alone sad dp# sad shayari in hindi

4 Love

green-leaves मै गुमगश्ता गुमराह गुमनाम गुमसुम गुम हूँ गर्द मे बस एक गुजारिश है गमगुस्सार की गुफ्तुगू के लिए ©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar #GreenLeaves  green-leaves मै गुमगश्ता गुमराह गुमनाम गुमसुम गुम हूँ गर्द मे
बस एक गुजारिश है गमगुस्सार की गुफ्तुगू के लिए

©shailesh pandit intijaar

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset सज धज के निकलती है तो कमाल लगती है वो जान है मेरी बेमिशाल लगती है नजर लग जाती है शायद उसे मेरी वो बीमार भी होती है तो धमाल लगती है चाँद को उसके माथे की बिंदिया बना दूँ दुनिया के सारे रंग उसके होठो मे सजा दूँ वो शहजादी बाँहे थाम के चले तो कुछ दूर जीते जी जन्नत की सैर करा दूँ ख्वाबों की बस्ति बहुत हसीन है मेरी बस आँखे थोड़ा गमगीन है मेरी जबसे तूने झूठ बोला है के मेरी है तू तब से पूरी दुनिया रंगीन है मेरी सरमाती इठलाती तू अच्छी लगती है अपनी नादान हरकतो से तू बच्ची लगती है पर वाक़िफ़ हूँ मै तेरे ज़र्रे ज़र्रे से फिर क्यो तेरी हर बात मुझे सच्ची लगती है ©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar #SunSet  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset सज धज के निकलती है तो कमाल लगती है
वो जान है मेरी बेमिशाल लगती है
नजर लग जाती है शायद उसे मेरी
वो बीमार भी होती है तो धमाल लगती है

चाँद को उसके माथे की बिंदिया बना दूँ 
दुनिया के सारे रंग उसके होठो मे सजा दूँ
वो शहजादी बाँहे थाम के चले तो कुछ दूर
जीते जी जन्नत की सैर करा दूँ

ख्वाबों की बस्ति बहुत हसीन है मेरी
बस आँखे थोड़ा गमगीन है मेरी
जबसे तूने झूठ बोला है के मेरी है तू
तब से पूरी दुनिया रंगीन है मेरी

सरमाती इठलाती तू अच्छी लगती है
अपनी नादान हरकतो से तू बच्ची लगती है
पर वाक़िफ़ हूँ मै तेरे ज़र्रे ज़र्रे से
फिर  क्यो तेरी हर बात मुझे सच्ची लगती है

©shailesh pandit intijaar

White जो भी तुमको हो कहना अधरो को सिल कर बोलो तुम मै नैनो की बाते सुन लूंगा बस नैनो से बोलो तुम जो वो भी तुमसे हो न सके तो अश्क़ बहाते जाना तुम मै अश्कों को स्याही कर लूंगा उनसे शब्दों को गढ़ लूंगा मै मन की बाते पढ लूंगा हृदय की पीडा हर लूंगा अहसाह मोहताज नहीं है शब्दो के प्रेम की बाते अक्सर हो जाती है बिन लब्जो के ©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar #love_shayari  White जो भी तुमको हो कहना 
अधरो को सिल कर बोलो तुम
मै नैनो की बाते सुन लूंगा
 बस नैनो से बोलो तुम
जो वो भी तुमसे हो न सके
तो अश्क़ बहाते जाना तुम
मै अश्कों को स्याही कर लूंगा
उनसे शब्दों को गढ़ लूंगा 
मै मन की बाते पढ लूंगा
हृदय की पीडा हर लूंगा
अहसाह मोहताज नहीं है शब्दो के
प्रेम की बाते अक्सर हो जाती है बिन लब्जो के

©shailesh pandit intijaar

Unsplash गर चाहूँ तो अपने सवालों से उसे घेर लूँगा पर आये जो सामने तो मै खुद नजरे फेर लूँगा वो मुझसे दूर गया उसकी नादानियां ही कहूँगा इससे ज़्यादा मै उसे और क्या इल्जाम दूंगा दुआ है उसकी एक मोहब्बत मुकम्मल हो जाये आगाज मैने खराब किया ये भी मै मान लूँगा ©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar  Unsplash गर चाहूँ तो अपने सवालों से उसे घेर लूँगा 
पर आये जो सामने तो मै खुद नजरे फेर लूँगा 

वो मुझसे दूर गया उसकी नादानियां ही कहूँगा
इससे ज़्यादा मै उसे और क्या इल्जाम दूंगा 

दुआ है उसकी एक मोहब्बत मुकम्मल हो जाये
आगाज मैने खराब किया ये भी मै मान लूँगा

©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar quotes on love one sided love quotes sad for him

12 Love

White किसी से सच्चा प्यार कर के देखो उसके बाद वो तुम्हे सिखायेगा के किसी से सच्चा प्यार क्यो नही करना चहिये ©shailesh pandit intijaar

#shaileshpanditintijaar #SAD  White किसी से सच्चा प्यार कर के देखो
उसके बाद वो तुम्हे सिखायेगा
के किसी से सच्चा प्यार क्यो नही करना चहिये

©shailesh pandit intijaar
Trending Topic