राजन गोत्रा ( समर )

राजन गोत्रा ( समर ) Lives in Noida, Uttar Pradesh, India

A doctor and a poet. i am a blessed person and life has really been gracious to me

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White दुनियादारी में अब रहना सीख लिया ठीक हूँ मैं ये सबसे कहना सीख लिया दिल में अपने ही नश्तर कर जाते हैं लेकिन हमने हर गम सहना सीखा लिया इक दिन तो ये हमको भी ले डूबेगा फिर भी इस दरिया में बहना सीख लिया जो भी मिलेगा वो तो बिछड़ ही जाएगा लो अब दिल ने तंहा रहना सीख लिया सच को गलियों गलियों बिकते देखा तो झूठ समर ने हक से कहना सीख लिया ©राजन गोत्रा ( समर )

 White दुनियादारी में अब रहना सीख लिया
ठीक हूँ मैं ये सबसे कहना सीख लिया

दिल में अपने ही नश्तर कर जाते हैं
लेकिन हमने हर गम सहना सीखा लिया

इक दिन तो ये हमको भी ले डूबेगा
फिर भी इस दरिया में बहना सीख लिया

जो भी मिलेगा वो तो बिछड़ ही जाएगा
लो अब दिल ने तंहा रहना सीख लिया 

सच को गलियों गलियों बिकते देखा तो
झूठ समर ने हक से कहना सीख लिया

©राजन गोत्रा ( समर )

White दुनियादारी में अब रहना सीख लिया ठीक हूँ मैं ये सबसे कहना सीख लिया दिल में अपने ही नश्तर कर जाते हैं लेकिन हमने हर गम सहना सीखा लिया इक दिन तो ये हमको भी ले डूबेगा फिर भी इस दरिया में बहना सीख लिया जो भी मिलेगा वो तो बिछड़ ही जाएगा लो अब दिल ने तंहा रहना सीख लिया सच को गलियों गलियों बिकते देखा तो झूठ समर ने हक से कहना सीख लिया ©राजन गोत्रा ( समर )

13 Love

#lori

#lori sung by my three and half years old daughter.

252 View

#शायरी #alone  मैं उम्र भर खुशी के इंतज़ार में रहा
बैठा रहा हजूम में कगार में रहा
मैं जानता था अपने मसाईल के बोझ को
सपनों को मार डाला और पगार में रहा

©राजन गोत्रा ( समर )

#alone

99 View

#alone  ये क्या कि तुमसे बिछड़ने की अब तम्मना है
बहुत नज़दीकियां उलझन को बढ़ा देतीं हैं

©राजन गोत्रा ( समर )

#alone

207 View

#शायरी  मेरी बेरूह निगाहों से न मंज़र पूछो
उनका जाता हुआ हर एक कदम देखा है

©राजन गोत्रा ( समर )

मेरी बेरूह निगाहों से न मंज़र पूछो उनका जाता हुआ हर एक कदम देखा है ©राजन गोत्रा ( समर )

81 View

#शायरी  बड़ा बारीक सा है फासला हम में तुम में
हम भुला न सके और तुम निभा न सके

©राजन गोत्रा ( समर )

बड़ा बारीक सा है फासला हम में तुम में हम भुला न सके और तुम निभा न सके ©राजन गोत्रा ( समर )

72 View

Trending Topic