Shashank Singh

Shashank Singh Lives in Bengaluru, Karnataka, India

Bihari ❤️ Software Engineer 💻 #poet by Passion ✍️ insta id : er.shashank.singh.rajput poetry_instaid :- unconditional_love17__ सारी बातें यूं ही लिख जाते हैं , शायर हैं जनाब किसी से कुछ बोल नहीं पाते हैं ।।✍️

  • Latest
  • Popular
  • Video

ये नदी, ये झरना, ये पहाड़ तोड़ दू सबका गुरुर मैं ! जो दिखा दूँ, तेरी आँखे, तेरी झुल्फे, तेरा चेहरा इन्हें मैं !! @unconditional_love17__ ©Shashank Singh

#mohabbat #Khubsurt #Taarifen #Jharna  ये नदी, ये झरना, ये पहाड़ 
तोड़ दू  सबका गुरुर मैं !

जो दिखा दूँ,
तेरी आँखे, तेरी झुल्फे, तेरा चेहरा इन्हें मैं !!

@unconditional_love17__

©Shashank Singh

ये नदी, ये झरना, ये पहाड़ तोड़ दू सबका गुरुर मैं ! जो दिखा दूँ, तेरी आँखे, तेरी झुल्फे, तेरा चेहरा इन्हें मैं !! @unconditional_love17__

14 Love

कौन कहता है, इश्क में बरबाद हो जाते हैं लोग ! लड़की हो सीता सी, तो राम बन जाते हैं लोग !! @unconditional_love17__ ©Shashank Singh

#puresoul #ishq #Sita #Ram  कौन कहता है, इश्क में बरबाद हो जाते हैं लोग !

लड़की हो सीता सी, तो राम बन जाते हैं लोग !!


@unconditional_love17__

©Shashank Singh

तु कहे तो कुछ लिखूँ, तेरी इबादत में! गर इजाज़त हो, तो सजदा करू तेरी चाहत में!! माना मुश्किल है मिलना अपना ! तु कहे तो मुकमल करूँ तुझे अपनी शरारत में!! @unconditional_love17__ ©Shashank Singh

#शायरी #Wochaand  तु कहे तो कुछ लिखूँ, तेरी इबादत में! 
गर इजाज़त हो, तो सजदा करू तेरी चाहत में!! 

माना मुश्किल है मिलना अपना ! 
तु कहे तो मुकमल करूँ तुझे अपनी शरारत में!!

 @unconditional_love17__

©Shashank Singh

#Wochaand

12 Love

कैसे शुक्रिया अदा करूँ उस खुदा का, जिसने तुझे बनाया है! कैसे सजदा करूँ मैं उनका, जिसने तुझे इक अरसे से मेरे लिए छुपाया है!! हाँ मानता हूँ, तुम मिल गए मुझे किसी बहाने से! पर वो बहाना भी, उस खुदा का ही नजराना है!! और सब कहते हैं, कि तुम कोई चाँद हो! अब कोई कैसे कहे की सब तेरे दीदार का बहाना है!! @unconditional_love17__ ©Shashank Singh

#शायरी #kinaara #Chand #Khuda #ishq  कैसे शुक्रिया अदा करूँ उस खुदा का, 
जिसने तुझे बनाया है!

कैसे सजदा करूँ मैं उनका, 
जिसने तुझे इक अरसे से मेरे लिए छुपाया है!! 

हाँ मानता हूँ, तुम मिल गए मुझे किसी बहाने से! 
पर वो बहाना भी, उस खुदा का ही नजराना है!! 

और सब कहते हैं, कि तुम कोई चाँद हो! 
अब कोई कैसे कहे की सब तेरे दीदार का बहाना है!! 

 @unconditional_love17__

©Shashank Singh

आया था इक लड़का, इक छोटे से गाँव से! किस्मत से था गरीब, पर मेहनत का था धनी!! आया था जेब में लेकर, सपने वो हजार! पर कैसे कहे किसी से, देने को वो रोजगार!! अंजान था वो, इस शहर के चका चोंध से! फिर एक रोज उसे, इक छोटी सड़क मिल गयी! उसे समझ आया, की ये रास्ता है सही!! सुबह ए शाम,वो झोंकता चला गया खुद को! आये हजार रुकावटें,पर वो समझाता रहा खुद को! करने हैं सपने पूरे, तो तुझे चलना ही पड़ेगा! काँटों से तुझे खुद ही, लड़ना भी पड़ेगा!! फिर इक रोज उसे, मंजिल भी मिल गयी! मिलते ही मंजिल, चारों ओर खबर भी फैल गयी!! हर किसी ने देखा, उसकी मंजिल को! पर किसी ने, उसके पैरों में चुभे कांटे नहीं देखे!! ©Shashank Singh

#कविता #Rojgaar #mehnat  आया था इक लड़का, इक छोटे से गाँव से! 
किस्मत से था गरीब, पर मेहनत का था धनी!! 
आया था जेब में लेकर, सपने वो हजार! 
पर कैसे कहे किसी से, देने को वो रोजगार!! 
अंजान था वो, इस शहर के चका चोंध से! 
फिर एक रोज उसे, इक छोटी सड़क मिल गयी! 
उसे समझ आया, की ये रास्ता है सही!! 
सुबह ए शाम,वो झोंकता चला गया खुद को! 
आये हजार रुकावटें,पर वो समझाता रहा खुद को! 
करने हैं सपने पूरे, तो तुझे चलना ही पड़ेगा! 
काँटों से तुझे खुद ही, लड़ना भी पड़ेगा!! 
फिर इक रोज उसे, मंजिल भी मिल गयी! 
मिलते ही मंजिल, चारों ओर खबर भी फैल गयी!! 
हर किसी ने देखा, उसकी मंजिल को! 
पर किसी ने, उसके पैरों में चुभे कांटे नहीं देखे!!

©Shashank Singh

#Rojgaar #mehnat #life

15 Love

#कविता #MothersDay  क्या लिखूँ तेरे लिए ऐ माँ, 
तूने ही मुझे इस जहां में लाया है! 

जब भी किसी ने रुलाया है, 
तो सिर्फ तेरा ही चेहरा याद आया है! 

कहते तो सब हैं की मैं तेरा अपना हूँ, 
पर हर कदम पर सबने आजमाया है! 

पता नहीं कैसे तुम्हें मुझसे कोई शिकायत नहीं होती है, 
ना जाने कैसे अपने हर दर्द को चुपचाप सह लेती है! 

आज भी मुझे याद है वो दिन, मेरा वो घर को वापस जाना, 
और मेरे जाते ही अपने आँसू पीकर मेरे सामने फिर से मुस्कुराना! 

कैसे अपने सारी तकलीफों को यूँ हँसते हँसते टाल देती हो
कैसे मुझसे बेवजह इतना प्यार कर लेती हो?

©Shashank Singh

#MothersDay

170 View

Trending Topic