प्रीति प्रभा

प्रीति प्रभा Lives in Delhi, Delhi, India

ज़िन्दगी बहुत कुछ सीखा देती हैं वक़्त आने पर अपनों की पहचान करवा देती हैं विपत्ति आने पर ✍️✍️

instagram.com/ankahi.baatein__

  • Latest
  • Popular
  • Video

ज़िन्दगी की गुल्लक में सब कुछ भरता रहता है चाहे अनचाहे, जाने अनजाने सब अच्छा लगता है गुल्लक की फांस से झांकना उसे हिलाना ज़िन्दगी के बीते लम्हों का याद दिलाना ©प्रीति प्रभा

#प्रीतिप्रभा #poetrycommunity #कविता #instawriters #hindikavita  ज़िन्दगी की गुल्लक में सब कुछ भरता रहता है
चाहे अनचाहे, जाने अनजाने सब अच्छा लगता है

गुल्लक की फांस से झांकना उसे हिलाना
ज़िन्दगी के बीते लम्हों का याद दिलाना

©प्रीति प्रभा
#मुस्कुराहट #कविता #ankahibaatein__ #puraniyaadein
#प्रीतिप्रभा #कविता #mother_Love #Connections  संतान के लिए
मांँ की चिंता छुपती नहीं
और पिता का प्रेम दिखता नहीं..।

©प्रीति प्रभा
#प्रीतिप्रभा #कविता  लिखने बैठो तो 
मन व्याकुल हो उठता है
शब्दों के सागर में भावनाओं 
के अनेक रंग निखर के आता है
लिख कर पढ़ कर स्वयं के
ही कविताओं को
नैनों में अश्रु भर जाता है

सोचती हूंँ अगर कभी किताब हाथ
ना आती मेरे तो क्या
मैं इन शब्दों से परिचित हो पाती
या शब्दों के रूप में अपने भाव 
पन्नो पर उकेर पाती
शायद नहीं कर सकती थी कभी

घर संभालना, रिश्ते निभाना 
यहीं सिखाया गया बचपन से
फिर भी एक उम्मीद हुई
कुछ आंखों में नए सपने सजे
स्त्री हूंँ अक्षरों से साक्षात्कार
करने में समय लगा

©प्रीति प्रभा
#प्रीतिप्रभा #कविता #खत   स्याही का काम नहीं अब
अब कलम घर कौन लाता है
मोबाईल की बैटरी काफ़ी
बस इतना ही उंगलियों को नाचता है
अब ख़त कौन लिखता है
डाकखाना कौन जाता है
सब व्यस्त है मशीनी मानव
सुख दुःख कोई नहीं पूछता
पहले अपनापन होता था
आज वह कहीं दिखता नहीं है
अब ख़त कौन लिखता है

©प्रीति प्रभा
#प्रीतिप्रभा #शायरी   उड़ान

मर्यादाओं की सीमा में बंध कर रह जाती उड़ान है
हर बार पैरों तले कुचला जाता जिसका स्वाभिमान है

इस संसार में क्या स्त्री रूप में जन्म लेना अपमान है
फिर क्यों स्त्री का क़ैद किया जाता यहांँ उड़ान है

क्या उनकी ख्वाहिशों में नहीं होती कोई जान है
मिलती क्यों नहीं स्त्री को भी बराबर का सम्मान है

स्त्री की भी होती एक अपनी अलग पहचान है
दो घरों को जोड़कर चलना कहांँ इतना आसान है

स्त्री को आगे बढ़ते देख कुछ पुरुष हो जाते परेशान है
स्त्री और पुरूष दोनों का हक जीवन में एक समान है

©प्रीति प्रभा

उड़ान #प्रीतिप्रभा

92 View

Trending Topic