Vanshita

Vanshita Lives in Puranpur, Uttar Pradesh, India

introvert.

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कलियुग में बदलाव जो नया आया है, कहते है लोग कर्मा लौट कर आया है, थी तंग स्त्रियां प्राचीन समय में पुरुषों से, इस दौर में कोई बदलाव कहां आया है, हां बदले की भावना आई है जरूर लोगो में, इस भावना ने दुगना कहर मचाया है, स्त्रियां नहीं सुरक्षित इस दौर में भी, पर पुरुषों की सुरक्षा पे भी अब सवाल आया है, अंजान है इस बात से सब किसके दिल में प्यार है या लालच, शादी जैसे पवित्र बंधन को भी मजाक बनाया है, दहेज मांग के खिलाफ बने थे कानून, पर गुजारा भत्ता (alimony) का नियम खुद कानून लाया है, लड़का वर्षों कमाता है दिन रात मेहनत कर, और उस खून पसीने की कमाई को एक पल में गंवाता है, सपने थे मां पापा को ताउम्र खुशियां बांटने के, पर गलत साथी के मिलने से वो अपनी मुस्कान भी गंवाता है, मेरी सलाह है हर उस पुरुष को जो दिल के साफ हैं, जीवन भर अकेले गुजारा कर लेना, मां बाप की सेवा भी खुद कर लेना, पर जब तक न लगे साथी तुमको नीयत का अच्छा, तब तक अपने जीवन और परिवार की डोर किसी और के हांथ में मत देना। ©Vaani

#कविता #SunSet  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कलियुग में बदलाव जो नया आया है,
कहते है लोग कर्मा लौट कर आया है,
थी तंग स्त्रियां प्राचीन समय में पुरुषों से,
इस दौर में कोई बदलाव कहां आया है,
हां बदले की भावना आई है जरूर लोगो में,
इस भावना ने दुगना कहर मचाया है,
स्त्रियां नहीं सुरक्षित इस दौर में भी,
पर पुरुषों की सुरक्षा पे भी अब सवाल आया है,
अंजान है इस बात से सब किसके दिल में प्यार है या लालच,
शादी जैसे पवित्र बंधन को भी मजाक बनाया है,
दहेज मांग के खिलाफ बने थे कानून,
पर गुजारा भत्ता (alimony) का नियम खुद  कानून  लाया है,
लड़का वर्षों कमाता है दिन रात मेहनत कर,
और उस खून पसीने की कमाई को एक पल में गंवाता है,
सपने थे मां पापा को ताउम्र खुशियां बांटने के,
पर गलत साथी के मिलने से वो अपनी मुस्कान भी गंवाता है,


मेरी सलाह है हर उस पुरुष को जो दिल के साफ हैं,
जीवन भर अकेले गुजारा कर लेना,
मां बाप की सेवा भी खुद कर लेना,
पर जब तक न लगे साथी तुमको नीयत का अच्छा,
तब तक अपने जीवन और परिवार की डोर किसी और के हांथ में मत देना।

©Vaani

#SunSet

18 Love

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset इंतजार भी हैं उस दिन का और डर भी लगा है, जिस दिन कहने को मेरे सारे दुखों का अंत होगा, पर खामोश मुझमें ही मेरा हर गम होगा, जुबां होगी खामोश और कहने को न एक भी लफ्ज़ होगा, कोशिशें रहेंगी शायद तब लोगों की मुस्कुराऊं मैं एक पल को ही सही, पर जिंदा रहते हुए भी मेरा अंत होगा । ©Vaani

#विचार #SunSet  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset इंतजार भी हैं उस दिन का और डर भी लगा है,
जिस दिन कहने को मेरे सारे दुखों का अंत होगा,
पर खामोश मुझमें ही मेरा हर गम होगा,
जुबां होगी खामोश और कहने को न एक भी लफ्ज़ होगा,
कोशिशें रहेंगी शायद तब लोगों की मुस्कुराऊं मैं एक पल को ही सही,
पर जिंदा रहते हुए भी मेरा अंत होगा ।

©Vaani

#SunSet

12 Love

Unsplash साल तो चला जाएगा, पर याद रहेंगी वो तारीखें जब जरूरत के वक्त सभी ने अकेला छोड़ा था। ©Vaani

#कोट्स #leafbook  Unsplash साल तो चला जाएगा,
पर याद रहेंगी वो तारीखें 
जब जरूरत के वक्त सभी ने अकेला छोड़ा था।

©Vaani

#leafbook

17 Love

Unsplash साल तो चला जाएगा, पर याद रहेंगी वो तारीखें जब जरूरत के वक्त सभी ने अकेला छोड़ा था। ©Vaani

#कोट्स #Book  Unsplash साल तो चला जाएगा,
पर याद रहेंगी वो तारीखें 
जब जरूरत के वक्त सभी ने अकेला छोड़ा था।

©Vaani

#Book

11 Love

White जिंदगी महज एक पल की कहानी है, है से थे तक के सफर में मुश्किलें लाख आनी है, कांटों भरी राह होगी, रात भी अंधेरी होगी, उन राहों पर भी कभी तूफान तो कभी सुनामी आनी है, और बढ़ाओगे हाथ जो किसी से सहारे को तुम, तो हाथ तुम्हारे सिर्फ नाकामी आनी है, यही तो जिंदगी है एक पल की कहानी है और अंत तक बितानी है। ©Vaani

#sad_quotes #SAD  White जिंदगी महज एक पल की कहानी है,
है से थे तक के सफर में मुश्किलें लाख आनी है,
 कांटों भरी राह होगी, रात भी अंधेरी होगी,
उन राहों पर भी कभी तूफान तो कभी सुनामी आनी है,
और बढ़ाओगे हाथ जो किसी से सहारे को तुम,
तो हाथ तुम्हारे सिर्फ नाकामी आनी है,
यही तो जिंदगी है एक पल की कहानी है और अंत तक बितानी है।

©Vaani

#sad_quotes sad quotes

10 Love

#Sad_Status #SAD  White 
मौका है दस्तूर भी है,
मौका है दस्तूर भी है,
और महफिल भी सजी है यारों की,
हम चाहे तो करदें बेपर्दा उनके गुनाहों को,
हम चाहे तो करदें बेपर्दा उनके गुनाहों को,
पर खामोश है ये सोचकर कि भरोसा उनपे करने की गलती हमारी थी।

©Vaani

#Sad_Status sad shayari

171 View

Trending Topic