White जिंदगी महज एक पल की कहानी है,
है से थे तक के सफर में मुश्किलें लाख आनी है,
कांटों भरी राह होगी, रात भी अंधेरी होगी,
उन राहों पर भी कभी तूफान तो कभी सुनामी आनी है,
और बढ़ाओगे हाथ जो किसी से सहारे को तुम,
तो हाथ तुम्हारे सिर्फ नाकामी आनी है,
यही तो जिंदगी है एक पल की कहानी है और अंत तक बितानी है।
©Vaani
#sad_quotes sad quotes