Shubh R.

Shubh R.

  • Latest
  • Popular
  • Video

White संजोए सपने जोड़ कड़ी एक-एक, ना थी जो आश हमसे जग को, ठानी कर दिखाने की पावक में कनक शेंक, छोड़ा घर, छोड़े अपने, छोड़ी गली, घंटियां मंदिर की, कर तप निखर दुनिया चौंकाने को, है शुभ क्या? ये जग दिखलाने को! ©Shubh R.

#hum_jitenge  White संजोए सपने जोड़ कड़ी एक-एक,
ना थी जो आश हमसे जग को,
ठानी कर दिखाने की पावक में कनक शेंक,
छोड़ा घर, छोड़े अपने, छोड़ी गली, घंटियां मंदिर की,
कर तप निखर दुनिया चौंकाने को,
है शुभ क्या?
ये जग दिखलाने को!

©Shubh R.

#hum_jitenge

12 Love

#petry  White जो स्वयं मुश्किलों में डालते हैं,
वे कहते हैं कि,मुसीबत के वक्त,
हमे याद क्यों नहीं करते?
अरे इनको कौन समझाए,
कि सबसे पहले,वही याद आया करते!!!

अंतर बस इतना है कि,
सहायता के लिए नही,
हृदय में उठी पीड़ा के आक्रोश बस,
याद आया करते!!!

©Shubh R.

#petry

63 View

#Krishna  White जो पा जाओगे मंजिल अपनी,
मान जाए तुम्हे संसार,
अपना तुम करो उद्धार,
औरन का फिर जीवन सवार,
जल जाओ राह कर्म की,
बनके तुम दीप अपार,
झनका दो , जगमगाओ,
करदो जग में उज्यार!

क्योंकि अंधेरा फैलाने,
ये ज़माना है ना!!!

©Shubh R.

#Krishna

108 View

#motivatation  White जिस मोड़ डर घर कर जाए मन में,
हो प्रतीत कदम डिगते पथ में,
भर शेष-सी तुम फुंकार,
मन में कर प्रभु सुमिरन बारं - बार,
गड़ाओ नयन तुम अपनी जय पर ,

क्योंकि हार दिखाने ,
ये ज़माना तो है ना!!!

©Shubh R.

#motivatation

72 View

#motivatation  White जो पहचान लो ध्वनि अपनी,
जीवन का तुम्हे मिल जाए सार,
उद्देश्य तू फिर चुन अपना,
बना उसे आधार,
तुम बढ़ना आगे रख कदम फूंक, 

क्योंकि तुम्हे गिराने,
ये ज़माना है ना!!!

©Shubh R.

#motivatation

99 View

#motivatation  White ये हजारों करोड़ों का संसार ,
मानो जैसे मानकों का ही पिटार ,
प्रति मानक की रुत अपनी,
प्रभु का आभार।

तू जान ,पहचान रुत अपनी,
क्योंकि तुझे भटकने ,
ये जमाना तो है ना !!!

©Shubh R.

#motivatation

90 View

Trending Topic