@prolificwriteryogii4

@prolificwriteryogii4

खुद से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता❤ (इतिहास तो सरफिरे लोगों ने ही रचा है) #belimitless #artist #poet #creater #drawing🎨 #storyteller #motivationalspeaker

https://www.instagram.com/prolificwriter_yogii_4?igsh=MTZuajd4cGkzb3RwMg==

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White उड़ान भरने वाला दिल आज किसी पिंजरे को तलाश रहा होठों पर मुस्कान मानो किस्तों में ले रहा अपने दर्द की नुमाइश कर वह सर ऊपर को उठा रहा अपने गिरते आंसुओं को वह आज बारिश संग बह रहा कोई बहुत दूर चला गया है उससे उसका सहमा सा दिल बता रहा। 🥹❤️‍🩹🪫 ©@prolificwriteryogii4

#sad_quotes #SAD  White उड़ान भरने वाला दिल 
आज किसी पिंजरे को तलाश रहा 
होठों पर मुस्कान मानो किस्तों में ले रहा 
अपने दर्द की नुमाइश कर 
वह सर ऊपर को उठा रहा 
अपने गिरते आंसुओं को वह 
आज बारिश संग बह रहा 
कोई बहुत दूर चला गया है उससे 
उसका सहमा सा दिल बता रहा।
🥹❤️‍🩹🪫

©@prolificwriteryogii4

#sad_quotes

11 Love

#Dreams  White टूटूंगा लेकिन हर बार उठूंगा,
सपनों को बिखरता देख,
कभी पीछे नहीं हटूंगा।
लड़ूंगा खुदसे बार बार लड़ूंगा,
लेकिन खुदसे हर बार जीतूंगा।
ढूंढूंगा दुख में भी खुशियों के,
हजार रास्ते में ढूंढूंगा।
अधूरे रह भी जाए सपने कई,
फिर भी में सपने हजार बुनूंगा।
टूटूंगा लेकिन हर बार उठूंगा।।
🤍💯🔥

©@prolificwriteryogii4

#Dreams

171 View

#Quotes #Kash  White रहे जिंदगी में कुछ भी काश ना,
अब जिद्द है सब कुछ हकीकत बनाने की।
🤍🔥💯






.

©@prolificwriteryogii4

#Kash

225 View

#swiftbird #Quotes  भ्रम में ना रहे,
जिसका जितना स्वार्थ,
केवल उतने ही है उसके आप🫰

©Yogi๏_๏

#swiftbird

72 View

#somethimg  हां धीरे-धीरे समझ रही हूं खुद को 
अपनी ही मीठी-मीठी बातों से बचा रही हूं खुद को 
थोड़ी रूड हो रही हूं खुद से 
हां बेहतर बना रही हूं खुद को♥️

©Yogi๏_๏

#somethimg better

108 View

#dreaming_about_ #Motivational  किया था जो खुद से वादा 
पूरा करके वह दिखाना है 
आ गया है वक्त अब 
इस जज्बे को दिखाने का 
रुकेंगे नहीं कदम 
हौसला है कुछ कर दिखाने का 
सांसे थी मानो थमी हुई 
अब जाकर धड़कन आई है 
रोम रोम का कतरा कतरा कह रहा है 
हां जो अधूरा था 
उसे पूरा करने की मेरी बारी आई है।

©Yogi๏_๏
Trending Topic