White उड़ान भरने वाला दिल
आज किसी पिंजरे को तलाश रहा
होठों पर मुस्कान मानो किस्तों में ले रहा
अपने दर्द की नुमाइश कर
वह सर ऊपर को उठा रहा
अपने गिरते आंसुओं को वह
आज बारिश संग बह रहा
कोई बहुत दूर चला गया है उससे
उसका सहमा सा दिल बता रहा।
🥹❤️🩹🪫
©@prolificwriteryogii4
#sad_quotes