Shivshyam Gaurav

Shivshyam Gaurav

  • Latest
  • Popular
  • Video

New Year 2024-25 साल 2024 का आखरी घंटे भी आपके सुनहरा ख़्वाब एकबैग ख्याल में आ जाना। नए साल में एक सुंदर ख़्वाब के साथ शुरुआत हो। ये साल का आखिरी यादें आपका जो अनेक खूबसूरत ख्वाब और उम्मीद से ज्यादा आपका प्यार और आशीर्वाद मिले। आप जहां भी हो ईश्वर आपको हमेशा खूबसूरत अपने बगीचे में स्थान दें i miss you 🥺🥺 ©Shivshyam Gaurav

#कोट्स #Newyear2024  New Year 2024-25 साल 2024 का आखरी घंटे भी आपके सुनहरा ख़्वाब एकबैग ख्याल में आ जाना। नए साल में एक सुंदर ख़्वाब के साथ शुरुआत हो। 
ये साल का आखिरी यादें आपका जो अनेक खूबसूरत ख्वाब और उम्मीद से ज्यादा आपका प्यार और आशीर्वाद मिले। आप जहां भी हो ईश्वर आपको हमेशा खूबसूरत अपने बगीचे में स्थान दें 
i miss you 🥺🥺

©Shivshyam Gaurav

#Newyear2024-25

16 Love

#विचार #Sad_Status  White सबको कुछ न कुछ चाहिए मैं भी उसी इंतजार में बैठा हूं , समय बहुत जल्दी निकल रहा , धड़कन अपने समय के साथ हैं, दिमाग सुन परा हुआ हैं। आगे जाने का रास्ता ही मुझे भटका रहा , और कितना मैं अपने हिम्मत को दबा के रखूं।पिछले जुलाई 2023 से मेरा स्थिति बुरा है, खत्म क्यों होने नाम नही ले रहा । 
मैं तुम्हे जरूर पीछे छोडूंगा इंतजार थोड़े समय का।खुद से और लडूंगा , दिमाग सुन्न परा है अभी भी हिम्मत साथ है। एक दिन अपने इस मुशीबत से नैया को पार कर लूंगा। मैं अपने लिए लिखा हूं तुम्हे बताने के लिए

©Shivshyam Gaurav

#Sad_Status

171 View

#where_is_my_train #कविता  White ""एक ख्याल ही हैं , मेरे ऊपर बहुत सारे लोगों का सवालों का जबाव हैं, 
मैं एक खुला कहानी हूं जो अनेकों ने पढ़ा पर समझना सबकी हिम्मत नही ।। 
(कोई परफेक्ट नही होता कुछ न कुछ सब में कोई कमी होती है। मंजूर है, मुझे वो हर एक सवाल जिसका व्यवहार में उत्तर मैं हूं
 ही 
भागना सवालों से मेरा व्यवहार नहीं।)

 मैं लिखना तो कुछ चाह रहा था पर मेरा ख्याल ने आपके लिए ही चुना । !! 
दूर हो गए हो नजरों से पर ऐहसास आज भी मेरे अंदर है । उसे खत्म करना मेरे क्या? आने वाले में भी उतनी हिम्मत नही होगी। तुम अब रोज की तरह मुझे उतना रुलाते नही हो पर मेरे हर एक नए सोच में उत्पन्न जरूर होते हो । मैं आपको बहुत याद करता हूं प्रिय 🙏🙏

©Shivshyam Gaurav
#मोटिवेशनल #fathers_day  White हमारे पापा 🙏
ठंड,गर्मी ,बरसात में आपका मेहनत ही मेरे लिए एक छाव देता है,बच्चे जब तक अपने आप को वृक्ष के रूप न ले ले तब तक पिता उसे नन्हे पौधे से वृक्ष बनने तक उसमे फल देने लायक तक अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते हैं।कुछ वृक्ष बन भी जाते है, फल देने लायक पर वो मीठे फल के वजहें करवा और खटास व्यवहार को अपने बूढ़े वृक्ष (यानी पिता)को सहारे देने के वजहें उस वृक्ष के गिरने का इंतजार करते है।मैं आज भी उन कइयों बूढ़े वृक्ष को देखता हूं जो आज भी अपने बड़े हुए वृक्ष के लिए छाव देने में लगे हुए है।
मैं अब बड़ा हो गया हूं अपने शुभ कर्तव्य के प्रति जिम्मेदारी समझ रहा पर अब भी मुझे अपने पापा का सहारा लेना परता है।मैं कोशिश में हूं पर कामयाब नही हो रहा शायद मैं कमजोर पर रहा अपने मेहनत से।
 मैं करना चाहता हूं पर कुछ परेशानियों ने मुझे अपने शरीर को कमजोर कर रखा है। बहुत लेट हो रहा सब चीजें मेरे अंदर पर अब मैं पूरा कोशिश करूंगा सफल होऊं मैं भी मीठा फल देने लायक खुद को उतारूं । मेरा व्यवहार ही आपकों बताता है,की आपने कितने मेहनत उतारे हैं,अपने नन्हे पौधे में जो वृक्ष भी बना है,पर व्यवहार हमेशा सुखद हैं।

©Shivshyam Gaurav

#fathers_day

144 View

#विचार  हे प्रभु🙏
अब मैं इन सभी गंदें यादें से दूर जाना चाहता हूं,मैं जो भी अपने बीते हुए कल में बुरा किया हूं उसके लिए मैं खुद में बहुत दुखी महसूस करता हूं । अब आगे से मैं कोशिश करूंगा सब सही करूं।मैं केवल आपसे ही अपने बुरे कार्य का हिसाब साझा करता हूं।मेरा जिनके साथ भी अपना हिसाब किताब था बुरा,अच्छा वो सभी का फल मैं आपके चरणों में अर्पित करता हूं ।अब मैं अपने आने वाले भविष्य के चिंतन में हूं। मुझे हिम्मत देना प्रभु 🙏मैं किनसे बार बार माफी मांग रहा था ,अब एहसास हुआ की मुझे उस ईश्वर के चरणों में पहले जाना चाहिए था तब मैं इतना शरीर, और मानसिक तनाव में नहीं आता। ब्रह्मांड के सारे पॉजिटिव शक्तियों से बुरे कर्म के लिए क्षमा याचना करता हूं ।
Om Shanti

©Shivshyam Gaurav

हे प्रभु🙏 अब मैं इन सभी गंदें यादें से दूर जाना चाहता हूं,मैं जो भी अपने बीते हुए कल में बुरा किया हूं उसके लिए मैं खुद में बहुत दुखी महसूस करता हूं । अब आगे से मैं कोशिश करूंगा सब सही करूं।मैं केवल आपसे ही अपने बुरे कार्य का हिसाब साझा करता हूं।मेरा जिनके साथ भी अपना हिसाब किताब था बुरा,अच्छा वो सभी का फल मैं आपके चरणों में अर्पित करता हूं ।अब मैं अपने आने वाले भविष्य के चिंतन में हूं। मुझे हिम्मत देना प्रभु 🙏मैं किनसे बार बार माफी मांग रहा था ,अब एहसास हुआ की मुझे उस ईश्वर के चरणों में पहले जाना चाहिए था तब मैं इतना शरीर, और मानसिक तनाव में नहीं आता। ब्रह्मांड के सारे पॉजिटिव शक्तियों से बुरे कर्म के लिए क्षमा याचना करता हूं । Om Shanti ©Shivshyam Gaurav

135 View

#मोटिवेशनल #alone_quotes  White जो बीत गया वो सब अतीत नही होता।।।......

™™= दिखावे की दुनियां से थोड़ा परहेज़ रखता हूं।
मैं किसी को अच्छे तो कईयों के बूरा भी लगता हूं...
मैं उन में से ही एक हूं जो कभी अच्छे समय व्यतीत रखने का ख्वाहिश को समेटे रखता हूं....।अब नही शौक है, मुझमें की भागती हुई दुनियां के पीछे मैं भी भागूं।।।।

मैं अपने अतीत के पन्ने को सहेज के रखने का हिम्मत रखता हूं ,जब डगर मुश्किल का हो तो उन्हीं अतीत के पन्ने मुझे रूबरू कराता हैं।.... आने वाला समय कितना अच्छा है, बुरा है, किसे मालूम है।।।। मगर जो बीत गया वो तो अपना था ,अब जो साथ है उसके लिए तो अच्छा करूं।कौन साथ चलने वाले पीछे रह गए उसे भी तो अपने कदमों के साथ रखूं ।तो आज कुछ वाक्य उनके लिए भी है।।

{{जो इसे पढ़ रहे.....। जिंदगी में आगे बढ़ना अच्छी बात है...लेकिन कुछ अपने अतित के पन्ने को भी याद रखिए जो आपके हर एक बुरे कार्य पर आपको हौसला देता है। ऐसे व्यवहार के जीवन में किताबों का बहुत महत्व है, उस लिखे हुए हिस्से को मिटारे नही जाते। यही बस कहूंगा की अपने अतीत से ही बहुत कुछ सीख सकते है।""}}

                                            ))

©Shivshyam Gaurav

#alone_quotes

144 View

Trending Topic