White ""एक ख्याल ही हैं , मेरे ऊपर बहुत सारे लोगों का सवालों का जबाव हैं,
मैं एक खुला कहानी हूं जो अनेकों ने पढ़ा पर समझना सबकी हिम्मत नही ।।
(कोई परफेक्ट नही होता कुछ न कुछ सब में कोई कमी होती है। मंजूर है, मुझे वो हर एक सवाल जिसका व्यवहार में उत्तर मैं हूं
ही
भागना सवालों से मेरा व्यवहार नहीं।)
मैं लिखना तो कुछ चाह रहा था पर मेरा ख्याल ने आपके लिए ही चुना । !!
दूर हो गए हो नजरों से पर ऐहसास आज भी मेरे अंदर है । उसे खत्म करना मेरे क्या? आने वाले में भी उतनी हिम्मत नही होगी। तुम अब रोज की तरह मुझे उतना रुलाते नही हो पर मेरे हर एक नए सोच में उत्पन्न जरूर होते हो । मैं आपको बहुत याद करता हूं प्रिय 🙏🙏
©Shivshyam Gaurav
#where_is_my_train