utkarsh sen

utkarsh sen

  • Latest
  • Popular
  • Video
#emotional_sad_shayari  White वो एक कश्ती है, मैं एक दरिया हूं
बात इतनी सी है,
वो भी नहीं जानती कहां तक जाना है ।
मैं भी नहीं जानता कहां तक बहना है ।।

©utkarsh sen

White वो गुजरी हुई हवा थी, जो गुजरी हर शख्स से होगी । ठहरेगा मेरे पास कोई, तो बारिश की बूंद सा होगा ।। ©utkarsh sen

#sad_shayari  White वो गुजरी हुई हवा थी, जो गुजरी हर शख्स से होगी ।
ठहरेगा मेरे पास कोई, तो बारिश की बूंद सा होगा ।।

©utkarsh sen

#sad_shayari

14 Love

#short_shyari  White बसी हुई दुनिया उजड़ गई ये देखकर ।
मिलाया हाथ बताया नहीं कुछ ये पलटकर ।।

ये दुख कुछ नहीं था, उस दुख के आगे ।
जब बोला चलो साथ सब कुछ ये छोड़कर ।।

©utkarsh sen

#short_shyari

135 View

#emotional_sad_shayari #Quotes  White अब वो दरिया भी पसंद नहीं है ।
जिसमें कश्ती औरों की कहीं है ।।

©utkarsh sen
#boatclub #Quotes  हर एक से हाथ मिलाया अच्छा है ।
मगर जब हमसे मिले तो गले लगे ।।

©utkarsh sen

#boatclub

144 View

हम तो इस बात से हैरान हैं । मदद कर के भी परेशान हैं ।। ऐसे शख़्स का क्या फायदा । जो ये तक न कह वो वरदान है ।। अब तो उससे वास्ता भी नही मेरा। जो समझे एक-दो दिन का मेहमान है ।। है आरजू अब भी मिलने की अगर उसे । हर किसी के नजरों में बैठा यहां दरबान है ।। ©utkarsh sen

#ghazal  हम तो इस बात से हैरान हैं ।
मदद कर के भी परेशान हैं ।।


ऐसे शख़्स का क्या फायदा ।
जो ये तक न कह वो वरदान है ।।


अब तो उससे वास्ता भी नही मेरा।
जो समझे एक-दो दिन का मेहमान है ।।


है आरजू अब भी मिलने की अगर उसे ।
हर किसी के नजरों में बैठा यहां दरबान है ।।

©utkarsh sen

#Poetry #ghazal

8 Love

Trending Topic