Manoj Bhatt

Manoj Bhatt Lives in Haldwani, Uttarakhand, India

ना किसी के आने की खुशी, ना किसी के जाने का ग़म । खुद में ही मस्त रहकर ,खुद में ही जीते है हम।।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

यूहीं नहीं टूटा भरोसा मेरा लोगों से एक सिलसिला इस कदर जारी रहा एक राज बताया किसी पे भरोसा कर वह कम्बक्त मुरीद किसी और का निकला जो मेरा राज किसी और को बता बैठा भरोसे का यह सिलसिला कितनी बार चल होगा तब जाकर टूटा होगा भरोसा मेरा इन लोगों से जब मेरा ही राज मुझे किसी और से पता चला होगा।। (m.bhatt) ©Manoj Bhatt

#भरोसा #विचार  यूहीं नहीं टूटा भरोसा मेरा लोगों से             
 एक सिलसिला इस कदर जारी रहा          
   एक राज बताया किसी पे भरोसा कर         
         वह कम्बक्त मुरीद किसी और का निकला         
    जो मेरा राज किसी और को बता बैठा       
               भरोसे का यह सिलसिला कितनी बार चल होगा    
            तब जाकर टूटा होगा भरोसा मेरा इन लोगों से   
                     जब मेरा ही राज मुझे किसी और से पता चला होगा।।
                                                                        (m.bhatt)

©Manoj Bhatt

White मोड़ बहुत है जिन्दगी कि राह मैं, मंजिल का कोई पता किसे यंहा, न जाने किस मोड़ के उस पार, हों खड़ी मंजिल राह मैं मेरी, ये भी तो पता किसे है यहां,। जिन्दगी के एक मोड़ पर खड़ा होकर, जिन्दगी का एक और मोड़ दिख रहे हैं न जाने किस मोड़ पर खड़ी हों मंजिल मेरी इस आस में जिन्दगी का सफ़र चल रहा है।। (m.bhatt) ©Manoj Bhatt

#विचार #Road  White मोड़ बहुत है जिन्दगी कि राह मैं,
मंजिल का कोई पता किसे यंहा,
 न जाने  किस मोड़  के  उस पार,
हों  खड़ी  मंजिल  राह  मैं  मेरी,
ये  भी  तो  पता  किसे  है यहां,।

     जिन्दगी के एक मोड़ पर खड़ा होकर,
     जिन्दगी का एक और मोड़ दिख रहे हैं
             न जाने किस मोड़ पर खड़ी हों मंजिल मेरी  
              इस आस में जिन्दगी का सफ़र चल रहा है।।
                                                            (m.bhatt)

©Manoj Bhatt

#Road

12 Love

जोश में होश खो देते हैं अक्सर हम अपनी किस्मत पे रो देते हैं बेहतर हो कुछ ,तो खुद की मेहनत बताते हैं। बुरा हो तो कुछ, अपनी किस्मत पे इतराते है। तो फिर क्या हैं, कर्म और किस्मत हमारी हम पर ही है, ये कि कैसी हैं कलम हमारी कर्म स्याही हैं, और कलम किस्मत हमारी बिन स्याही के, किस्मत अधूरी है हमारी ।। (m.bhatt) ©Manoj Bhatt

#कविता #कर्म  जोश में होश खो देते हैं                      
अक्सर हम अपनी किस्मत पे रो देते हैं 
        बेहतर हो कुछ ,तो खुद की मेहनत बताते हैं।
         बुरा हो तो कुछ, अपनी किस्मत पे इतराते है।
  
  तो फिर क्या हैं, कर्म और किस्मत हमारी 
    हम पर ही है, ये कि कैसी हैं कलम हमारी 
  कर्म स्याही हैं, और कलम किस्मत हमारी
       बिन स्याही के,  किस्मत अधूरी है हमारी ।। 
                                              (m.bhatt)

©Manoj Bhatt

#कर्म- किस्मत

12 Love

खुद की नजरों में बेहतर हूं जमाने की परवाह नहीं मुझको मेरे कर्म ही मुझे मंजिल बताएंगे इन लकिरो पर यकि नहीं मुझको (m.bhatt) ©Manoj Bhatt

#विचार #achievement  खुद की नजरों में बेहतर हूं
      जमाने की परवाह नहीं मुझको 
         मेरे कर्म ही मुझे मंजिल बताएंगे  
         इन लकिरो पर यकि नहीं मुझको
                                              (m.bhatt)

©Manoj Bhatt

#achievement

12 Love

#विचार  देना उतना ही जितना संभाल जाए
 मत देना उतना कि मन भटक जाए 
हाथ फैलाकर तुझझे ही मांगता रहूं
 हर घड़ी तेरे दर मैं यूहीं आता रहूं 
                               ( m.bhatt)

©Manoj Bhatt

#

81 View

#विचार #PhisaltaSamay  हाथों में पकड़ी है,जिंदगी रेत सी 
हर वक्त, हाथों से निकल रही हैं  
कितना भी चाहूं,कैद करना इसे
   ये जिन्दगी फिर भी निकल रही है 
           मिचलूं मुट्ठी तो,तेजी से फिसल रही है   
                 ये जिन्दगी रेत सी,हाथों से निकल रहीं हैं  ।।
                                                           (m.bhatt)

©Manoj Bhatt
Trending Topic