Pinki Singh

Pinki Singh

जज़्बात उतारती हूं पन्ने पर, अल्फाज़ खुद ब खुद आ जाते हैं लफ़्ज़ों पर..................https://www.instagram.com/rajputpinki96?igsh=YzVkODRmOTdmMw==

https://youtube.com/@pricelesspoetryhub7280

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash जो आपका है, वो आपको आप रखेगा न बदलेगा खुद को, न आप में बदलाव करेगा।। जीत हो, हार हो, दिन हो चाहे रात हो हर घड़ी, हर समय आपका थामे हाथ रखेगा।। आप जो हो, जैसे हो, जहां से हो हर परिस्थिति, हर रवैया, हरएक कमी, खूबी संग आपको स्वीकार करेगा एब होगी तो, सुधार लेगा, खूबियों को आपकी और निखार देगा पर जो आपका है, वो आपको आप रखेगा।। दुनियां जब खिलाफ हो, वो आपके संग हो लेगा गलत क्या सही क्या, आपका साथ देगा सलाह कुछ देनी भी हो तो पीछे से आपको समझा देगा हर छांव, हर धूप, जिंदगी के हरेक चढ़ाव उतार का साझेदार होगा।। जो आपका है, वो आपको आप रखेगा जो आपका है वो आपको आप रखेगा।। ©Pinki Singh

#दोस्ती #कविता #आपका #lovelife #together  Unsplash जो आपका है, वो आपको आप रखेगा 
न बदलेगा खुद को, न आप में बदलाव करेगा।।
जीत हो, हार हो, दिन हो चाहे रात हो 
हर घड़ी, हर समय आपका थामे हाथ रखेगा।।
आप जो हो, जैसे हो, जहां से हो 
हर परिस्थिति, हर रवैया, हरएक कमी, खूबी 
संग आपको स्वीकार करेगा 
एब होगी तो, सुधार लेगा, खूबियों को आपकी 
और निखार देगा 
पर जो आपका है, वो आपको आप रखेगा।।
दुनियां जब खिलाफ हो, वो आपके संग हो लेगा 
गलत क्या सही क्या, आपका साथ देगा 
सलाह कुछ देनी भी हो तो पीछे से आपको समझा देगा
हर छांव, हर धूप, जिंदगी के हरेक चढ़ाव उतार 
का साझेदार होगा।।
जो आपका है, वो आपको आप रखेगा 
जो आपका है वो आपको आप रखेगा।।

©Pinki Singh

White चांद का यूं अधूरे से पूर्ण, पूर्ण से फिर आधा होना शुक्ल से कृष्ण, कृष्ण से फिर शुक्ल पक्ष की ओर आना अमावस से पूर्णिमा, पूर्णिमा से फिर अमावस की ओर कुच कर जाना कुछ ऐसे सबक दे जाती है की, अधूरे रहकर भी पूर्ण और पूर्ण होकर भी अधूरा जीना यही तो जिन्दगी है, जो चांद से है हमने जाना।। ©Pinki Singh

 White चांद का यूं अधूरे से पूर्ण, पूर्ण से फिर आधा होना 
शुक्ल से कृष्ण, कृष्ण से फिर शुक्ल पक्ष की ओर आना 
अमावस से पूर्णिमा, पूर्णिमा से फिर अमावस की ओर 
कुच कर जाना 
कुछ ऐसे सबक दे जाती है की, अधूरे रहकर भी पूर्ण 
और पूर्ण होकर भी अधूरा जीना 
यही तो जिन्दगी है, जो चांद से है हमने जाना।।

©Pinki Singh

#good_night #Nojoto #love #poetry #poem #शायरी

13 Love

White ये जो हंसते हंसते दर्द लिखते हैं न, बड़े कमाल के होते हैं कुछ खास होती है शख्सियत इनकी ओर ये बेमिशाल होते हैं आसान नहीं होती जिंदगी इनकी, फिर भी मुस्कुराकर जीते हैं तकलीफे इनसे हार गई होती हैं, और ये खुद से जंग जीत गए होते हैं इनके जख्मों का अंदाजा तक नहीं लगा सकता कोई, क्योंकि जिस दर्द को सोंचकर रो देती है ये दुनियां, उस दर्द को भी ये सीने से लगाए मुस्कुराते नजर आते हैं। ये जो हंसते हंसते दर्द लिखते हैं न, बड़े कमाल के होते हैं। रोना धोना नहीं होता इनसे, ये उस पड़ाव से आगे निकल चुके होते हैं। अब तो बस जो दिल में दबी है बात, वो दिल में हीं रखते हैं जुबां तक आ भी जाए तो खुद हीं से कह लेते, खुद हीं से सुन लेते हैं। ये जो हंसते हंसते दर्द लिखते हैं न, बड़े कमाल के होते हैं। ©Pinki Singh

#कविता #Sad_Status #alone  White ये जो हंसते हंसते दर्द लिखते हैं न, बड़े कमाल के होते हैं
कुछ खास होती है शख्सियत इनकी ओर ये बेमिशाल होते हैं
आसान नहीं होती जिंदगी इनकी, फिर भी मुस्कुराकर जीते हैं
तकलीफे इनसे हार गई होती हैं, और ये खुद से जंग जीत गए होते हैं
इनके जख्मों का अंदाजा तक नहीं लगा सकता कोई, क्योंकि
जिस दर्द को सोंचकर रो देती है ये दुनियां, उस दर्द को भी ये सीने से लगाए मुस्कुराते नजर आते हैं।
ये जो हंसते हंसते दर्द लिखते हैं न, बड़े कमाल के होते हैं।
रोना धोना नहीं होता इनसे, ये उस पड़ाव से आगे निकल चुके होते हैं।
अब तो बस जो दिल में दबी है बात, वो दिल में हीं रखते हैं
जुबां तक आ भी जाए तो खुद हीं से कह लेते, खुद हीं से सुन लेते हैं।
ये जो हंसते हंसते दर्द लिखते हैं न, बड़े कमाल के होते हैं।

©Pinki Singh

#Sad_Status #Love #Poetry #alone #Nojoto

16 Love

White देश की आजादी का जश्न कैसे मनाएं हम जब मानव मानसिकता अब तक गुलाम है जो तिरंगा गगन में फहरा रहा, उस जमीं की नींव अब तक दल दल में फंसा सरे आम है। नीलाम हो रही जहां बेटियों की इज्जत बर्बरता की हदें लांघना जहां खुलेआम हैं लूट ली जाती है आबरू भरे बाजार बेटियों की आजादी का अब भी जहां अभाव है। छीन ली जाती है किसी की जिंदगी, उसकी मर्जी के बगैर मरने के बाद भी दरिंदगी का परचम लहराना हाय कितनी शर्म की बात है। आखिर कब तक ये जिस्मों के ठेकेदार आजाद घूमेंगे दरिंदगी, हैवानियत का आए दिन बढ़ना कितनी आम बात है।। शर्मशार है ऐसी आजादी, जहां बेटियों का जिस्म किसी का गुलाम है मसल दी जाती है किसी बाग की कली यूं हीं ऐसी आजादी किसी काम की नहीं है ऐसी आजादी किसी काम की नहीं है।। ©Pinki Singh

#happy_independence_day #विचार #Freedom #saftey  White देश की आजादी का जश्न कैसे मनाएं हम
जब मानव मानसिकता अब तक गुलाम है
जो तिरंगा गगन में फहरा रहा, उस जमीं
की नींव अब तक दल दल में फंसा सरे आम है।
नीलाम हो रही जहां बेटियों की इज्जत
बर्बरता की हदें लांघना जहां खुलेआम हैं
लूट ली जाती है आबरू भरे बाजार
बेटियों की आजादी का अब भी जहां अभाव है।
छीन ली जाती है किसी की जिंदगी, उसकी
मर्जी के बगैर
मरने के बाद भी दरिंदगी का परचम लहराना
हाय कितनी शर्म की बात है।
आखिर कब तक ये जिस्मों के ठेकेदार आजाद घूमेंगे
दरिंदगी, हैवानियत का आए दिन बढ़ना
कितनी आम बात है।।
शर्मशार है ऐसी आजादी, जहां बेटियों का जिस्म
किसी का गुलाम है
मसल दी जाती है किसी बाग की कली यूं हीं
ऐसी आजादी किसी काम की नहीं है
ऐसी आजादी किसी काम की नहीं है।।

©Pinki Singh

White तुमने मेरी जिंदगी के सबसे अहम हिस्से को अपने नाम कर लिया दिल ले लिया मेरा और खुद को मेरे नाम कर दिया सब तूने हीं किया ऐसा थोड़ी हीं है सब तूने हीं किया ऐसा थोड़ी हीं है मैं और तू अलग कहां हैं अरे जो भी किया, हमने किया कुछ फैसले अलग करती होगी जिस्मों को इनकार नहीं मुझको पर जो दिलों को जुदा न करती हो हमने वो रास्ता तय कर लिया हमने वो रास्ता तय कर लिया। ©Pinki Singh

#शायरी #love_shayari #shteri #poem  White तुमने मेरी जिंदगी के सबसे अहम हिस्से को
अपने नाम कर लिया
दिल ले लिया मेरा और खुद को मेरे नाम
कर दिया
सब तूने हीं किया ऐसा थोड़ी हीं है
सब तूने हीं किया ऐसा थोड़ी हीं है
मैं और तू अलग कहां हैं
अरे जो भी किया, हमने किया
कुछ फैसले अलग करती होगी जिस्मों को
इनकार नहीं मुझको
पर जो दिलों को जुदा न करती हो
हमने वो रास्ता तय कर लिया
हमने वो रास्ता तय कर लिया।

©Pinki Singh

#love_shayari #nojoto #poem #poetry #shteri

14 Love

White बेरंग है ये नजारे तेरे बिन सनम तू हो पास अगर तो सब सुहाना होगा, वो मंजर कितनी हसीन होगी जिस पल मैं तुम्हारी और तू हमारा होगा।। ©Pinki Singh

 White बेरंग है ये नजारे तेरे बिन सनम
तू हो पास अगर तो सब सुहाना
होगा,
वो मंजर कितनी हसीन होगी
जिस पल मैं तुम्हारी और तू हमारा होगा।।

©Pinki Singh

#love_shayari #Nojoto #poem #शायरी #poetry

16 Love

Trending Topic