White ये जो हंसते हंसते दर्द लिखते हैं न, बड़े कमाल के होते हैं
कुछ खास होती है शख्सियत इनकी ओर ये बेमिशाल होते हैं
आसान नहीं होती जिंदगी इनकी, फिर भी मुस्कुराकर जीते हैं
तकलीफे इनसे हार गई होती हैं, और ये खुद से जंग जीत गए होते हैं
इनके जख्मों का अंदाजा तक नहीं लगा सकता कोई, क्योंकि
जिस दर्द को सोंचकर रो देती है ये दुनियां, उस दर्द को भी ये सीने से लगाए मुस्कुराते नजर आते हैं।
ये जो हंसते हंसते दर्द लिखते हैं न, बड़े कमाल के होते हैं।
रोना धोना नहीं होता इनसे, ये उस पड़ाव से आगे निकल चुके होते हैं।
अब तो बस जो दिल में दबी है बात, वो दिल में हीं रखते हैं
जुबां तक आ भी जाए तो खुद हीं से कह लेते, खुद हीं से सुन लेते हैं।
ये जो हंसते हंसते दर्द लिखते हैं न, बड़े कमाल के होते हैं।
©Pinki Singh
#Sad_Status #Love #Poetry #alone #Nojoto