Bharat Sharma Vats

Bharat Sharma Vats Lives in Delhi, Delhi, India

  • Latest
  • Popular
  • Video

मुझे कैद करले बात मान मेरी तू छुए तो रुक जाए जान मेरी सांसें मेरी तेरे होने से चल रहीं इक तू ही हयात-ए-आन मेरी चुन्नी में रह जाएगी बस तू ही धड़कनों को ज़रा तू छान मेरी गर लेले संग अपने नाम मेरा इससे ऊंची क्या हो शान मेरी गर छोड़ जाए वत्स को आज ज़िंदगी हो जाए बे-जान मेरी ©Bharat Sharma Vats

#AanMeri  मुझे कैद करले बात मान मेरी
तू छुए तो रुक जाए जान मेरी

सांसें मेरी तेरे होने से चल रहीं
इक तू ही हयात-ए-आन मेरी

चुन्नी में रह जाएगी बस तू ही
धड़कनों को ज़रा तू छान मेरी

गर लेले संग अपने नाम मेरा
इससे ऊंची क्या हो शान मेरी

गर छोड़ जाए वत्स को आज
ज़िंदगी हो जाए बे-जान मेरी

©Bharat Sharma Vats

#AanMeri

15 Love

ना सोच कि तुझपे शक है मुझे एहसास जताने का हक है मुझे जो प्यार पहले था मुझे तुझसे वो ही प्यार अब तलक है मुझे दरमियान हमारे जो आ रही है कहीं से ऊपजी सनक है मुझे पड़ सकता है मुझे पछताना भी इस बात की भी भनक है मुझे भले ही हो गए हो दूर मुझसे तेरी ही दिखती झलक है मुझे ©Bharat Sharma Vats

#MereEhsaasMeraHaq #BharatSharmaVats #TheHunarManch #differences #ShayarInMe  ना सोच कि तुझपे शक है मुझे
एहसास जताने का हक है मुझे

जो प्यार पहले था मुझे तुझसे
वो ही प्यार अब तलक है मुझे

दरमियान हमारे जो आ रही है
कहीं से ऊपजी सनक है मुझे

पड़ सकता है मुझे पछताना भी
इस बात की भी भनक है मुझे

भले ही हो गए हो दूर मुझसे
तेरी ही दिखती झलक है मुझे

©Bharat Sharma Vats
#IndvsAusLiveMatch  हर दुआ कबूल होगी हर काम होगा आज चंगा
आज रात पूरी शान से लहराएगा अपना ध्वज तिरंगा
❤️❤️

©Bharat Sharma Vats
#HappyDhanteras2023 #Diwali  दिवाली के उत्सव की आज से शुरुआत है
जगमगाने वाली अबसे देखो हर रात है
आज धनतेरस का पर्व आया खुशियां भरने झोली में
बिन दीपक की रात ना बीते किसी की भी खोली में

धनतेरस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

©Bharat Sharma Vats
#BharatSharmaVats #TheHunarManch #saathtumhara #Achalgtahai #IshqYaLagav #ShayarInMe
 कैसे बतलाऊं तुम कितनी खास हो
पास न होते हुए भी तुम मेरे पास हो

ज़िंदगी में कड़वाहट बहुत भरी है मेरी
सबपे भारी पड़ती तुम मेरी मिठास हो

मैकदे में जा पीने से कोई रोकता नहीं
मुझे सुधारने की बस तुम मेरी आस हो

कैसे बयां करूं मैं क्या हो तुम मेरे लिए
तुम मेरा कल आज तुम मेरे इतिहास हो

कोई पूछता है जब कहां रहते हो वत्स
तुम्हारा ज़िक्र करता तुम मेरा निवास हो

यूं तो यकीन नहीं रहा किसी पे भी अब
मेरी हयात तुम हो तुम मेरा विश्वास हो

©Bharat Sharma Vats

#Love

102 View

Trending Topic