इक दूजे की ज़िंदगी का हैं गहना
एक को कहें भाई दूजे को बहना
इक रोए आंखें दोनों की नम हों
इस अनमोल रिश़्ते का क्या कहना
लड़ते हैं ऐसे कि जान ले लेंगे
हर मोड़ पर इन्हें है साथ रहना
प्यार अद्भुत है दोनों के बीच में
शैतानी करे कोई दोनो को सहना
बना रहे रिश़्ता जीवन भर यूं ही
भाई दूज पर इतना ही है कहना
©Bharat Sharma Vats
#Bhaidooj