malay_28

malay_28

कुछ ख़ुशियाँ हैं कुछ सपनें हैं कुछ दर्द हैं जो बस अपने हैं.

  • Latest
  • Popular
  • Video

White कहीं किसी रोज़ ये भी होता न तुम ही रहते न मैं ही होता फ़क़त हमारा हम ही रहता जुदा भी होते तो ग़म न होता. ©malay_28

#शायरी #हमारा  White कहीं  किसी रोज़  ये भी होता
न तुम ही रहते  न मैं  ही होता
फ़क़त  हमारा  हम  ही रहता
जुदा भी होते तो ग़म न होता.

©malay_28

#हमारा हम

11 Love

#शायरी #मन  White हर  चेहरा  कुछ  अरमान  भरा  होता है
काला  गोरा  हो  मन  तो  हरा  होता  है

©malay_28

#मन हरा होता है

180 View

#इंतज़ार #कविता  White इन्तज़ार
*******

वक़्त के पाँव
ठहरे रहे
मेरी बदकिस्मती के दामन में
बसंत हाशिये पर रहा
मौसमों के पन्ने पर
लकीरें झूठ बोलती रही हथेली में
चेहरे पर आने लगी थोक में
ख़ुदरा ख़ुशी ख़र्च होती रही
ज़िन्दगी के बाज़ार में
लोगों ने वक़्त का गुज़रना सुना होगा
मैं वक़्त ठहरने का चश्मदीद हूँ
गीला सावन आँखों में ख़ुश है
थरथराते लबों को इंतज़ार है
बसंत के बस एक छुअन की.

©malay_28
#शायरी #ख़ता  White तुम्हीं कह दो कमी मुझमें कहाँ तुमको नज़र आती
अगर दिल खोल देना ही कमी है तो ख़ता वाज़िब.

©malay_28

#ख़ता वाज़िब

189 View

#ज़िन्दगी #शायरी  White लुभाती है  रिझाती है  दिखाती है  नए सपने
बता ऐ ज़िन्दगी तरकश में तेरे तीर हैं कितने
खड़ा हूँ  आँसुओं के टूटते  बहते किनारे पर
तेरी मँझधार में बोलो लहर हैं दर्द के कितने.

©malay_28

#ज़िन्दगी ये बता....

207 View

#शायरी #नज़रें  White नज़र में  उतर  आज  आया  समंदर
नदी बन कोई आँख मुझसे मिली थी.

©malay_28

#नज़रें मिली

207 View

Trending Topic