Amit Vashisht

Amit Vashisht Lives in Shimla, Himachal Pradesh, India

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Sad_Status #SAD  White And finally ye realization ho rahi hai ki ab kuch nahi bacha
Meri identity mar chuki hai

Ab kuch bhi nahi bacha jo mujhe karna hai
Kuch bhi nahi raha jo mujhe jeene ke liye encourage krega

Mere shauk, pasand, chahten aisa kuch shayd exist hi nahi karta.
Na koi umeed hai, aur na hi koi aisa perspective jo meri is dull si life mein kuch rang bhare.

Infact main khud hi nahi chahta ki ab kuch ho.
Bhot der ho chuki hai aur ab bas waqt katna hai.

Main khud mein hi haar chuka hun
Aur shayd ye haar hi sach hai 

Bas ye sab jldi jldi ho, iski chahat bhi hai aur koshish bhi poori hai.
Ab kuch nahi jaanna, na hi kisi aur jhuth ko sach maan kar, uske peeche peeche chalna hai.

ab bas survive krna hai ye waqt.
aur jitni jaldi khatam ho utna behtar hoga.

©Amit Vashisht

#Sad_Status

153 View

#City  White उम्र गुजरे शोहरत पाने में, और लम्हों में खर्च हो जाए।
और चन्द यादों की बरकत इतनी, के उम्र भर का साथ निभाए।।

©Amit Vashisht

#City

180 View

 मेरे बहते हुए बेहिसाब ख्यालों को समझने वाले,
काश तुम होते।

मेरे चेहरे पर आती मुस्कुराहटों पर अपना नाम पढ़ने वाले,
काश तुम होते।

मेरे घुटन भरे दिनों में आकर मुझे मनाने वाले,
काश तुम होते।

मेरी हारी हुई हिम्मतों में, मुझे संभालने वाले,
काश तुम होते।

मेरी मायूस सी, मुरझाई सी, झुकी सी, छुपाई सी, शक्ल को, अपने हाथों उठाने वाले,
काश तुम होते।

मेरी आंखों में से पिघल कर गिरते आंसुओं को, पोंछ जाने वाले,
काश तुम होते।

मेरे घबराए दिल को, गले से लगाकर, फिर मिल जाने की उम्मीद देने वाले,
काश तुम होते।

मेरी बेइंतहां सी चाहतों को, मेरी अधूरी सी कोशिशों में पूरा पढ़ जाने वाले,
काश तुम होते।

©Amit Vashisht

मेरी शायरियों की तलाशियों में, अपना जिक्र ढूंढ लाने वाले, काश तुम होते।

135 View

#Apocalypse  मैं किधर जाऊँगा? अगर तुम चले जाओगे।
मैं बिखर जाऊँगा, अगर तुम चले जाओगे।

यादों की चादर में लिपट जाऊँगा, अगर तुम चले जाओगे।
मैं कहाँ फिर इस दर्द से निकल पाऊँगा, अगर तुम चले जाओगे।

मैं आंसू सा बनकर पिघल जाऊँगा, अगर तुम चले जाओगे। 
मैं आख़री शाम के सूरज सा ढल जाऊँगा, अगर तुम चले जाओगे।

मैं किसी कोने में जाकर छुप जाऊँगा, अगर तुम चले जाओगे। 
मैं घुटनों में सर देकर ज़ोर ज़ोर से चिलाऊँगा, अगर तुम चले जाओगे।

मैं अगली सुबह उठने से कतराऊंगा, अगर तुम चले जाओगे। 
मैं किस्मतों से नाराज़गी जताऊँगा, अगर तुम चले जाओगे।

मैं बेहोशियों के हवाले हो जाऊँगा, अगर तुम चले जाओगे। 
मैं सांसों के रुक जाने की सिफ़ारिशें कर जाऊँगा, अगर तुम चले जाओगे।

मैं तो जिधर जाऊँगा, तुम याद बनकर चले आओगे। 
मैं बिखर जाऊँगा, जो तुम फिर चले जाओगे।

©Amit Vashisht

#Apocalypse मैं तुम में ही खोया रह जाऊंगा, जब तुम चले जाओगे। तेरी आवाज की गूंज में झूमता रह जाऊंगा, जब तुम चले जाओगे।

171 View

"किसी Jade Plant की तरह हूँ मैं.. Changes मुझे बिल्कुल Suit नहीं करते, न ही पसंद आते हैं। Outdoor भी मुझसे नहीं रहा जाता, वरना मुरझा जाता हूँ.. एक ही जगह Settled होना ठीक रहता है मेरे लिए। मैं हूँ भी बहुत कम Demanding और Low Maintenance में भी हरा भरा रहता हूं। सब कुछ थोड़ा-थोड़ा चाहिए मुझे, कम सी धूप और हफ्ते में एक-आध बार पानी। लेकिन मुझे प्यार बहुत चाहिए, जितने प्यार से मुझे Treat करोगे, मैं उतना ज्यादा Grow करूंगा। ऐसा भी नहीं है, कि मुझसे नफरत करोगे या Care नहीं करोगे, तो मैं नुकसान करूंगा, बस सारी बात खुद पर लेकर, खुद की जिन्दगी खराब करूंगा। वैसे मेरे फायदे भी शायद ना के बराबर हैं। बस market में ये अफवाह फैली है कि मैं Lucky हूं। पता नहीं, हूं भी या नहीं। कुछ है, नहीं है, वो तो साथ रह कर पता चलेगा। पर मैं कम से कम उम्र भर, गिरती, मुरझाती, खिलती, लहराती, पत्तियों के साथ हर Situation में तुम्हारे साथ रहने का वादा कर सकता हूं.. मैं बेजुबान हूं, मुझे क्या चाहिए, बोल नहीं पाता, शायद तुम्हें ही समझना पड़ेगा। लेकिन मेरी हर जरूरत के दो PCM Solution, Love और Care होते हैं। तो अगर ये भी हो जाएगा तो मैं ठीक हो जाऊंगा। हाँ जरा सा पानी भी लगता है.. बाकी कुछ नहीं।। मुझसे बेहतर Options बहुत हैं Market में, मुझसे सुंदर, मुझसे ज्यादा फायदे लिए। अब इसमें तो मैं खुद को क्या ही Justify करूं, आखिर मेरे साथ रहने के क्या ही फायदे हो सकते हैं? बस ये है कि तुम्हारी नजरों के सामने रहूंगा, जैसे रखोगे हंसी खुशी रह लूंगा। हाँ पर तुम्हारे साथ रह कर मैं जब Grow करूंगा, तो तुम्हें मुझे खिलता हुआ देखकर बहुत अच्छा लगेगा। और जब मेरे खिलने से तुम खुश हो जाओगे, तो मैं भी खुश हो जाऊंगा। बाकी Luck का तो पता नहीं, लेकिन जितना Luck मेरे हिस्से में लिखा है खुदा ने, वो सारा का सारा तुमसे शेयर करूंगा। और थोड़ी सी हवा भी Purify कर दूंगा और उसमें तुम्हारे हर वक्त मुस्कुराने की दुआएं As a nutrient add करता रहूंगा। तुम हमेशा खुश रहो, इसके लिए खुद को भी sacrifice करना पड़ेगा, तो कर दूंगा।। मुझे थोड़ा सा वक्त, थोड़ी सी Care और उम्र भर का साथ दो, और मुझे जैसा चाहे वैसा पा लो, बना लो, अपने साथ रख लो।" ©Amit Vashisht

#Jade_Vibes_with_my_personality #beautifulhouse  "किसी Jade Plant की तरह हूँ मैं.. 
Changes मुझे बिल्कुल Suit नहीं करते, न ही पसंद आते हैं। 
Outdoor भी मुझसे नहीं रहा जाता, वरना मुरझा जाता हूँ..
 एक ही जगह Settled होना ठीक रहता है मेरे लिए।

मैं हूँ भी बहुत कम Demanding और Low Maintenance में भी हरा भरा रहता हूं।
सब कुछ थोड़ा-थोड़ा चाहिए मुझे, कम सी धूप और हफ्ते में एक-आध बार पानी। 
लेकिन मुझे प्यार बहुत चाहिए, जितने प्यार से मुझे Treat करोगे, मैं उतना ज्यादा Grow करूंगा।

ऐसा भी नहीं है, कि मुझसे नफरत करोगे या Care नहीं करोगे, तो मैं नुकसान करूंगा,
 बस सारी बात खुद पर लेकर, खुद की जिन्दगी खराब करूंगा। 

वैसे मेरे फायदे भी शायद ना के बराबर हैं।
बस market में ये अफवाह फैली है कि मैं Lucky हूं।
पता नहीं, हूं भी या नहीं। कुछ है, नहीं है, वो तो साथ रह कर पता चलेगा। 

पर मैं कम से कम उम्र भर, गिरती, मुरझाती, खिलती, लहराती, पत्तियों के साथ हर 
Situation में तुम्हारे साथ रहने का वादा कर सकता हूं..

मैं बेजुबान हूं, मुझे क्या चाहिए, बोल नहीं पाता, शायद तुम्हें ही समझना पड़ेगा। 
लेकिन मेरी हर जरूरत के दो PCM Solution, Love और Care होते हैं। 
तो अगर ये भी हो जाएगा तो मैं ठीक हो जाऊंगा। 
हाँ जरा सा पानी भी लगता है.. बाकी कुछ नहीं।।

मुझसे बेहतर Options बहुत हैं Market में, मुझसे सुंदर, मुझसे ज्यादा फायदे लिए। 
अब इसमें तो मैं खुद को क्या ही Justify करूं, 
आखिर मेरे साथ रहने के क्या ही फायदे हो सकते हैं?

बस ये है कि तुम्हारी नजरों के सामने रहूंगा, जैसे रखोगे हंसी खुशी रह लूंगा।

हाँ पर तुम्हारे साथ रह कर मैं जब Grow करूंगा, 
तो तुम्हें मुझे खिलता हुआ देखकर बहुत अच्छा लगेगा।
और जब मेरे खिलने से तुम खुश हो जाओगे, तो मैं भी खुश हो जाऊंगा। 

बाकी Luck का तो पता नहीं, लेकिन जितना Luck मेरे हिस्से में लिखा है खुदा ने, 
वो सारा का सारा तुमसे शेयर करूंगा। 
और थोड़ी सी हवा भी Purify कर दूंगा और उसमें तुम्हारे हर वक्त मुस्कुराने की 
दुआएं As a nutrient add करता रहूंगा। 

तुम हमेशा खुश रहो, इसके लिए खुद को भी sacrifice करना पड़ेगा, तो कर दूंगा।।

मुझे थोड़ा सा वक्त, थोड़ी सी Care और उम्र भर का साथ दो, 
और मुझे जैसा चाहे वैसा पा लो, बना लो, अपने साथ रख लो।"

©Amit Vashisht
#A_night_without_coffee_n_you #Quotes
Trending Topic