Abhi

Abhi Lives in Varanasi, Uttar Pradesh, India

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

New Year 2024-25 बीते साल 2024 के लिए -------------------------------- खाश रहे हो तुम मेरे लिए ये जाने वाले साल... हंसाया,रुलाया मेरी जान को मुझसे मिलाया, एक कली को मेरे जीवन का हिस्सा बनाया, अपनों को खोने से बचाया । तुम अब दुबारा तो वापस नहीं आ सकते लेकिन अपने आप को मेरे लिए कभी ना भूलने वाला साल बनाया । खाश रहे हो तुम मेरे लिए ये जाने वाले साल... ©Abhi

#Newyear2024  New Year 2024-25 बीते साल 2024 के लिए 
--------------------------------
खाश रहे हो तुम मेरे लिए ये जाने वाले साल...
हंसाया,रुलाया मेरी जान को मुझसे मिलाया,
एक कली को मेरे जीवन का हिस्सा बनाया,
अपनों को खोने से बचाया ।
तुम अब दुबारा तो वापस नहीं आ सकते लेकिन
अपने आप को मेरे लिए कभी ना भूलने वाला साल बनाया ।
खाश रहे हो तुम मेरे लिए ये जाने वाले साल...

©Abhi

#Newyear2024-25 meri dairy se..

16 Love

#विचार #mothers_day  White मां मेरी कभी स्कूल नही गई
लेकिन उसे मेरी जिंदगी की
किताब का हर पन्ना पढ़ना आता है ।

©Abhi

#mothers_day love you maa

135 View

#शायरी #mahashivaratri  विश्वास जैसा है आज अटूट हमारा,
बना रहे यूं ही उम्र भर विश्वास हमारा,
चरणों में हम शीश नवाएंगे,
हे ! शिव हम आपके ही बगिया में,
एक दिन एक-दूजे के हो जाएंगे....

©Abhi

#mahashivaratri

126 View

"मां मेरी कभी स्कूल नही गई है , लेकिन उसे मेरी जिंदगी की किताब का हर पन्ना पढ़ना और समझना आज भी आता है ।" ©Abhi

#विचार  "मां मेरी कभी स्कूल नही गई है ,
लेकिन उसे मेरी जिंदगी की
किताब का हर पन्ना पढ़ना और समझना आज भी आता है ।"

©Abhi

मां

17 Love

#शायरी  एक नदी
नदी में बहती जल की तेज धारा
उस धारा में बह रहा बिन पतवार के नाव हो गया हूं।
कल तक अच्छा भला अपने घर का बेटा था मैं,
लगा है ऐसे आज
जैसे मंजिल की तलाश में भटका हुआ राहगीर हो गया हूं।

©Abhi

राहगीर

72 View

उसके बिछड़ने का खयाल मुझे इतना परेशान कर देता है, दिन का चैन और रातों की नींद हराम कर देता है । बिछड़ना उसका एक तरफ, खयाल बिछड़ने का ही मुझे तबाह कर देता है । ©Abhi

#शायरी  उसके बिछड़ने का खयाल मुझे इतना परेशान कर देता है,
दिन का चैन और रातों की नींद हराम कर देता है ।
बिछड़ना उसका एक तरफ,
खयाल बिछड़ने का ही मुझे तबाह कर देता है ।

©Abhi

खयाल...

9 Love

Trending Topic