New Year 2025 पृथ्वी ने सूर्य का एक और चक्कर पूरा किया,मानव के लिए एक और नया साल।खाएं पिएं मस्त रहें,जोश जोश में नया कदम उठाने से बचें। 1 जनवरी की पार्टी घर में करें,दारू चिकन मटन घर में लाएं, डीजे संगीत का आनन्द घर में लें,नाचें कूदे मस्ती करें,सार्वजनिक जगहों पर अनावश्यक गाली गलौच और विवाद करने से बचें,कल के प्लान में सावधानी बरतें,शराब पीकर गाड़ी न चलाएं,जिंदगी रही तो बहुत नए साल आयेंगे,हो सके तो हिंदी अंग्रेजी नव वर्ष की बहस से बचें,आनंद और उत्सव से बढ़कर कोई धर्म नहीं।
अपनी बंदा बंदी को समय पर विश करें,समय पर घुमाने ले जायें,नया साल है नया दिन है थोड़ा उन्हें स्पेशल फील कराएं,जोखिमों का ध्यान रखें,सार्वजनिक प्लेस में भरे पड़े भूतियों से बचें,ठंड का ध्यान रखें कपड़े पर्याप्त पहने,उल्टी सीधी जगह न जाएं,मिलने के मौके मिलते रहेंगे।
बाकी बस 5-10 दिन की बात है उसके बाद सारा जोश शांत हो जायेगा,अपना अपना देख लें,मस्त रहें मस्ती करें,जिंदगी खुशियों के लिए हैं,तूफानी करने से बचें,छोटी - छोटी खुशियों से जीवन को स्वस्थ और सुंदर बनाएं।
हर नया साल हर नया दिन हमारे लिए कुछ न कुछ लेकर आता है,यह साल भी आपके लिए कुछ न कुछ जरूर लेकर आएगा,अपने को संभाल कर रखें अपनों को संभाल कर रखें,सारी खुशियां अपनों से ही हैं।
prakash
©Diamond city
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here