Lakshmi Kaushal

Lakshmi Kaushal Lives in Varanasi, Uttar Pradesh, India

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#जी_लेना  White जरा सा जी लेना,
जो खुशियों  के पल खो गए उन्हें याद कर के।
जरा सा जी लेना,
उन आसमान जैसे सपनों को पाने को जिद्द को याद कर के।
जरा सा जी लेना,
उस पहले मासूम प्यार के एहसास को महसूस कर के।
जरा सा जी लेना,
अपने हर हार को भी याद कर के।
जरा सा जी लेना,
उन हार में अपने आप को पाने की जंग याद कर के।
जरा सा जी लेना,
उन छोटी बड़ी जीत को याद कर के।
जरा सा जी लेना,
कुछ अच्छे दोस्तों के मिलने की कहानी याद कर के।
जरा सा जी लेना,
कुछ अपनों के घाव देने की दास्तां याद कर के।
जरा सा जी लेना,
दुःख में जो साथ थे उनको याद कर के।
जरा सा जी लेना,
जो बीच रास्ते छूट गए उनको याद कर के।
जरा सा जी लेना,
जो अब कभी ना मिलेंगे उनको याद कर के।
जरा सा फिर जी लेना,
बिताए हर वो पल जो लौट के अब न वापस आयेंगे उन्हें याद कर के।
जरा सा जी लेना।

                ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
#Khushi  खुश रहो!
ये कहना आसान है।
पर किसी के खुशी की, 
वजह बन पाओ,
तब कोई बात है।

      ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal

#Khushi

171 View

#met_again  देखते देखते समय रेत सा फिसल गया,
लो फिर मिले हम,
मगर जमाना बदल गया।

याद आईं वो बातें,
वो मुलाकातें,
ऐसा लगा हम वहीं हैं,
और समय निकाल गया।

कुछ भी में नहीं भूली,
कुछ तुम भी तो नहीं भूले,
बातों का सिलसिला भी,
 वैसे ही लंबा चला।

सब कुछ पहले जैसा था,
पर पहले जैसा है कुछ भी नही,
चाहतों ने भी देखो,
रंग कैसा बदल लिया।
       
   ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal

#met_again

81 View

दूर हैं दोनो, एक चांद निहारते। सिकवे सिकायतें, ढेरों बातें। आज की फिक्र नहीं, कल का पता नहीं, सपनों के सेज फिर भी सजाते। जाने कौन सा रिश्ता निभाते, बितती हैं इनकी दिन और रातें। ✍🏻 लक्ष्मी कौशल ©Lakshmi Kaushal

#SuperBloodMoon #दूरी  दूर हैं दोनो,
एक चांद निहारते।
सिकवे सिकायतें,
ढेरों बातें।
आज की फिक्र नहीं,
कल का पता नहीं,
सपनों के सेज फिर भी सजाते।
जाने कौन सा रिश्ता निभाते,
बितती हैं इनकी दिन और रातें।

               ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
#और_तुम_खो_गए  सपनों से कह दो, 
की आया ना करें।

सपनों में आने वाले,
सपनों में ही रह गए।

उम्मीद की सुनहरी,
आस थी जो कभी,

टूटी इस कदर,
कि टुकड़े भी,
टुकड़ों में बिखर गए।

सपनों को न भायी,
दुनियां की दुनियादारी,
लो! मौत हुई उन सपनों की,
और तुम खो गए!

                   ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
#चाल #Silence  उलझा कर अपने खेल में,
ऐ जिंदगी!
तू चाल कुछ और ही चल गया।
हम लड़ते रहे समुद्र की लहरों से,
तू सुनामी से घर उजाड़ चल दिया।

       ✍🏻 लक्ष्मी कौशल

©Lakshmi Kaushal
Trending Topic