Jiya

Jiya

Radhe Radhe

  • Latest
  • Popular
  • Video
 ना बेवजह सांझ हुई..
 ना हुआ बेवजह सवेरा,
किस्मत की लकीरों को न कोस 
 संघर्षरत है जीवन चाहे तेरा हो या मेरा 
क्यूकि समय इतजार नहीं करता 
वो हो तेरा या फिर मेरा ||

©Unknown

TIME

91 View

#विचार #aashiqui  वो अजनबी  कुछ ,
जाना पहचाना हो गया,
जब से दर्द उसका,
मेरे दिल ने महसूस किया. ......

©Vaishnavi Mittal

#aashiqui

234 View

#blackandwhite #Problems #Quotes #Colour  जिंदगी रंगों में है,  लोग रंगों से करते हैं भेद,
दिखाकर असली रंग अपना,जताते हैं खेद,
शायद इसलिए भाता मेरे मन को-
"काला और सफेद" 🖤🤍

©Vaishnavi Mittal

उम्मीदें तैरती रहती है, कश्तीयां डूब जाती है !! कुछ घर सलामत रहते हैं, आँधियाँ जब भी आती है..... बचा ले जो हर तूफां से, उसे आस कहते है !! बड़ा मजबूत है ये धागा, जिसे विश्वास कहते है !!! ©Vaishnavi Mittal

#Hope  उम्मीदें तैरती रहती है, 
कश्तीयां डूब जाती है !!
 कुछ घर सलामत रहते हैं,
आँधियाँ जब भी आती है.....
बचा ले जो हर तूफां से, 
उसे आस कहते है !! 
बड़ा मजबूत है ये धागा, 
जिसे विश्वास कहते है !!!

©Vaishnavi Mittal

विश्वास #Hope

11 Love

एक दिन, ये पल यादों में तब्दील हो जाएंगे, इन्हे याद करके, हम हौले से मुस्कुराएंगे, कुछ पल, बेशक आखें नम कर जाएंगे, पर कुछ ज़िन्दगी जीने का जरिया बन जाएंगे !! ©Vaishnavi Mittal

#Dark  एक दिन, ये पल यादों में तब्दील हो जाएंगे,
इन्हे याद करके, हम हौले से मुस्कुराएंगे,
कुछ पल, बेशक आखें नम कर जाएंगे,
पर कुछ ज़िन्दगी जीने का जरिया बन जाएंगे !!

©Vaishnavi Mittal

#Dark

0 Love

वह साथ तो हमेशा रहते हैं पर फुरसत से मिलने आते हैं आते हैं सिर्फ कुछ दिन के लिए पर ज़िंदगी भर की खुशियां लाते हैं मन में सबके बसते हैं वह सबके दिल को वह भात्ते हैं लगाव लग जाता हैं उनसे जब वह फिरसे चले जाते हैं वह साथ हमेशा रहते हैं पर फुरसत से मिलने आते है.... अब आये है मिलने तो चलो स्वागात करते हे रिद्धि सिद्धि, सुख समृद्धि का है आज प्रवेश मन के मंदिर में सज्जित होंगे देवा श्री गणेश गणपति बप्पा मोरिया ।🌸 ©Vaishnavi Mittal

#GaneshChaturthi  वह साथ तो हमेशा रहते हैं 
पर फुरसत से मिलने आते हैं 
आते हैं सिर्फ कुछ दिन के लिए
 पर ज़िंदगी भर की खुशियां लाते हैं

मन में सबके बसते हैं वह 
सबके दिल को वह भात्ते हैं 
लगाव लग जाता हैं उनसे
 जब वह फिरसे चले जाते हैं 
वह साथ हमेशा रहते हैं 
पर फुरसत से मिलने आते है....


अब आये है मिलने 
तो चलो स्वागात करते हे 


रिद्धि सिद्धि, सुख समृद्धि
का है आज प्रवेश
मन के मंदिर में सज्जित होंगे
देवा श्री गणेश 

गणपति बप्पा मोरिया ।🌸

©Vaishnavi Mittal

गणपति बप्पा मोरिया ।🌸 Happy Ganesh Chaturthi ❤️ #GaneshChaturthi

2 Love

Trending Topic