Ganpati Bappa Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video
#GaneshChaturthi  शुभ कार्य की शुरुआत जिनके नाम से
बन जाते हर काम जिनके नाम से 
दुःख हरता वो सुख कर्ता वो
सब जानते उन्हें अनेको नाम से 
लड्डू और मोदक जिनको खूब भाता है 
सारा संसार उन्हें बप्पा बुलाता है
आते है सब जगह चूहे की सवारी कर
छोटी आंखें,कान बड़े,चार भुजाओं वाले लंबोदर
झूम उठते हैं सब गाते हैं बजाते हैं
गणपति बप्पा हर साल खुशियां लेकर आते हैं।।

©@Rya

#GaneshChaturthi

10,632 View

वह साथ तो हमेशा रहते हैं पर फुरसत से मिलने आते हैं आते हैं सिर्फ कुछ दिन के लिए पर ज़िंदगी भर की खुशियां लाते हैं मन में सबके बसते हैं वह सबके दिल को वह भात्ते हैं लगाव लग जाता हैं उनसे जब वह फिरसे चले जाते हैं वह साथ हमेशा रहते हैं पर फुरसत से मिलने आते है.... अब आये है मिलने तो चलो स्वागात करते हे रिद्धि सिद्धि, सुख समृद्धि का है आज प्रवेश मन के मंदिर में सज्जित होंगे देवा श्री गणेश गणपति बप्पा मोरिया ।🌸 ©Vaishnavi Mittal

#GaneshChaturthi  वह साथ तो हमेशा रहते हैं 
पर फुरसत से मिलने आते हैं 
आते हैं सिर्फ कुछ दिन के लिए
 पर ज़िंदगी भर की खुशियां लाते हैं

मन में सबके बसते हैं वह 
सबके दिल को वह भात्ते हैं 
लगाव लग जाता हैं उनसे
 जब वह फिरसे चले जाते हैं 
वह साथ हमेशा रहते हैं 
पर फुरसत से मिलने आते है....


अब आये है मिलने 
तो चलो स्वागात करते हे 


रिद्धि सिद्धि, सुख समृद्धि
का है आज प्रवेश
मन के मंदिर में सज्जित होंगे
देवा श्री गणेश 

गणपति बप्पा मोरिया ।🌸

©Vaishnavi Mittal

गणपति बप्पा मोरिया ।🌸 Happy Ganesh Chaturthi ❤️ #GaneshChaturthi

2 Love

नहीं जरूरत कि कोई मुझे समझे, सिर्फ मेरे बप्पा मुझे समझते हैं 😊 और मेरे लिए इतना ही काफी है ♥ ©Tripti singh

#शायरी #GanpatiBappa  नहीं जरूरत कि कोई मुझे समझे, 
सिर्फ मेरे बप्पा मुझे समझते हैं 😊
और मेरे लिए इतना ही काफी है ♥

©Tripti singh

इस बार जो कमी रही देवा अगली बार उसे पूरी करेगे बस तेरी कृपा बनी रहे देव बप्पा हम कहां फिर कहीं रूकेगे ©आकाश भिलावली वाला

#GaneshChaturthi #jai_deva  इस बार जो कमी रही देवा
अगली बार उसे पूरी करेगे
बस तेरी कृपा बनी रहे देव बप्पा
हम कहां फिर कहीं रूकेगे

©आकाश भिलावली वाला

बप्पा तेरी कृपा से अब मैंने अपने आप को जाना है बस पहली सीढी़ चड़ा दो देवा जल्दी से तेरी कृपा से अपने नाम की तरह मुझे उस ऊँचाई को भी पाना है ©आकाश भिलावली वाला

#GaneshChaturthi #jai_Bappa  बप्पा तेरी कृपा से अब
मैंने अपने आप को जाना है
बस पहली सीढी़ चड़ा दो देवा जल्दी से
तेरी कृपा से अपने नाम की तरह
मुझे उस ऊँचाई को भी पाना है

©आकाश भिलावली वाला

ना कोई शोर ना कोई सरावा बस सुनाई देगा देवा तेरा जय जयकारा। 🙏गणपति बप्पा मोरिया🙏 ©आकाश भिलावली वाला

#गणपति_बप्पा_मोरिया #GaneshChaturthi  ना कोई शोर ना कोई सरावा
बस सुनाई देगा देवा तेरा जय जयकारा।
🙏गणपति बप्पा मोरिया🙏

©आकाश भिलावली वाला
Trending Topic