Shakuntala Sharma

Shakuntala Sharma

Jeevan k khatte mitte anubhav suniye miss Sharma ki jubani

https://www.youtube.com/channel/UChr68fL53QTupksoeZ-QTJQ

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कविता #boatclub  तकदीर 
""""""""""""""" 
तकदीर बदलती है रास्तों को देखकर ।
रास्ते तय हो जाते हैं तकदीर को देखकर ॥

  मंजिल का पता नही फिर भी चलना पड़ता हैं।
कदम कांटो पर भी चलते है तकदीर को देखकर 

 कभी हंसते है कभी रोते है ' कभी गिरते हैं कभी संभलते है ।
जिन्दगी के हर गम हर सितम सह जाते है तकदीर को देखकर ॥
हमारे हाथों कुछ नही होता बस होता वही है जो तकदीर कहती है ।
 हाथों की लकीरें भी खामौश हो जाती है तकदीर को देखकर ॥

©Shakuntala Sharma

#boatclub तकदीर बदलती रहती है।

387 View

#शायरी #MainAurChaand  गैरो की बात क्या करे हम ।
हमारे अपने भी बदल गए ।
मुसीबतों के दौर में किनारा
वह हम ही कर गए ॥

©Shakuntala Sharma

#MainAurChaand

1,334 View

#शायरी #aashiqui  




तुम्हारी निगाहो से दिल में उतरनें को जी चाहता है।
तुम्हारे साथ एक जन्म नही हर जन्म बिताने को जी चाहता है।

©Shakuntala Sharma

#aashiqui आशिकी में हाल बुरा कर दिया।

1,065 View

तुम्हारे सिवाह इस जिन्दगी में कोई नही आ पायेगा। तुम्हारे साथ शुरू की थी जिन्दगी हमने । तुम्हारे साथ साथ ही जिदगी का अंत हो जायेगा ॥ लोग पूछेंगे यूं बेजान से जीने की वजह हम से । जुबा पर ना सही दिल तो तुम्हारा ही नाम दोराहयेगा ॥ ©Shakuntala Sharma

#शायरी  तुम्हारे सिवाह इस जिन्दगी में  कोई नही आ पायेगा।
तुम्हारे साथ शुरू की थी जिन्दगी हमने ।
तुम्हारे साथ साथ ही जिदगी का अंत हो जायेगा ॥
लोग पूछेंगे यूं बेजान से जीने की वजह हम से ।
जुबा पर ना सही दिल तो तुम्हारा ही नाम दोराहयेगा ॥

©Shakuntala Sharma

# दिल तो तुम्हारा नाम ही दोराहयेगा

35 Love

#शायरी #lonely  निकाल दो यादों से हमें ।
दिल को तसल्ली दे लेगे
 कि अब भूल चुके हो तुम ॥
जहर जुदाई का मेरे हिस्से रहे दो ।
 बहुत घुट घुट कर जी चुके हो तुम ॥
अंधेरो से कह दो उजालों की आदत नही हमें।
बहुत दीए उम्मीदों के जलाकर बुझा चुके हो तुम ॥
यूं गमों के समुन्दर में उतरा ना करो " शकुन '
कई किश्तियां भंवर में डूबो चुके हो तुम ॥

©Shakuntala Sharma

#lonely दिल से निकाल दो हमें । .

1,057 View

#शायरी #SAD  दूर से इस नीले आसमान को देखकर
तेरे होने का अहसास जगा लेता हु।
बारिश की बूंदो को छुकर ।
 तेरे होने का अहसास में जगा लेता हूं ।

©Shakuntala Sharma

#SAD तेरे होने का अहसास

1,666 View

Trending Topic