सुशांत राजभर

सुशांत राजभर

Hello friends.. 😍 welcome 💐🌹🌱

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Happychocolateday #ValentineDay  आँखों में डूबकर चाश्नी हो गई हो तुम
मिलाया जो उसमें चोको पाउडर और मलाई
तो Dairy Milk Silk (चॉकलेट) बन गई हो तुम

Happy चॉकलेट Day

©सुशांत राजभर

#Happychocolateday आँखों में डूबकर चाश्नी हो गई हो तुम मिलाया जो उसमें चोको पाउडर और मलाई तो Dairy Milk Silk (चॉकलेट) बन गई हो तुम Happy चॉकलेट Day

243 View

#blossomofpoetry #loveshayari  मुझसे खता ना होकर भी
मुझसे खता बस हुई इतनी 
खता उसने कुछ यूं किया कि 
खतेवार साबित मैं हो गया ।।

©सुशांत राजभर

#blossomofpoetry मुझसे खता ना होकर भी मुझसे खता बस हुई इतनी खता उसने कुछ यूं किया कि खतेवार साबित मैं हो गया ।।

279 View

#Heart  heart वो मेरे पास आता भी नहीं है 
और मुझसे दूर जाता भी नहीं है 
वो मुझसे मोहब्बत तो करता है 
मगर वो कभी जानता ही नहीं है

©सुशांत राजभर

#Heart

162 View

#Aansu #sanam #Dua  [एक दुआ]

[एक दुआ मैंने भी की थी,]
सनम! तुझे पाने के लिये !]
[मेरी वो दुआ तो कबूल ना हुई
अब दूजा दुआ करता फिरता हूँ]
[मैं सनम! तुझे भुलाने के लिये!

©सुशांत राजभर

#Aansu #Dua #sanam [एक दुआ मैंने भी की थी,] सनम! तुझे पाने के लिये !] [मेरी वो दुआ तो कबूल ना हुई

135 View

#shayri #sapana  जिन लफ़्ज़ों में तेरी तारीफ ना हो
उन लफ़्ज़ों को भला मैं सुनूँ कैसे
जिन पन्नों पर न लिखा हो नाम तेरा
उन पन्नों को मैं पढ़ूं कैसे

जिन शब्दों का अर्थ तुझसे न जुड़े
उन अर्थ को मैं ग्रहण करूं कैसे ?

अभी-अभी उगा था सूर्या इश्क का
अभी अभी उज्ज्वल लालिमा बिखरी थी
तुझे देखकर ही तो मेरा चेहरा खिल| था 
और सूरत मेरी निखर आई थी
अभी-अभी चढ़ा था नाम जुबान पर
इस इश्करूपी सूर्य को अभी अस्ताचल होने दूं मैं कैसे

अभी अभी तो उसने शपथ लिया था मेरा
साथ निभाऊंगा जीवन भर
चांद नोटों की चमक में
वह शब्द! वह अल्फ़ाज़! वह पन्ना!
वह अर्थ! सब कुछ! सब कुछ
वो सारा सपने एक पल में तिनके की तरह बिखर गया
एक अर्थ बिक गया Doosre वित्त अर्थ धन के आगे कैसे

©सुशांत राजभर

#shayri #sapana जिन लफ़्ज़ों में तेरी तारीफ ना हो उन लफ़्ज़ों को भला मैं सुनूँ कैसे जिन पन्नों पर न लिखा हो नाम तेरा उन पन्नों को मैं पढ़ूं कैसे जिन शब्दों का अर्थ तुझसे न जुड़े

171 View

#MyThoughts #Chahat #Zamana #quoets #Khuda
Trending Topic