Mili

Mili

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#वीडियो #rainbowglimpse #nojohindi #Singing #Moon
#rainbowglimpse #nojohindi #लव #Hum   बैठेंगे खुले आसमां के तले 
वो खूबसूरत चांद साथ में देखेंगे
खोना है कुछ पल बस एक दूजे में
बाक़ी दुनिया बाद में देखेंगे...

©Mili

#Hum #rainbowglimpse #Nojoto #nojohindi

171 View

White मेरे लिए तू जो भी लिखे वो बहुत खास है... जो तेरे मन में सच में हो तू वो लिखना... कभी मेरे लिए परवाह लिखना चाहे नाराज़गी भी हो हमसे तो वो लिखना.. कभी तेरा मेरे लिए इंतजार लिखना तेरी चाहतों का हक़ मेरे नाम लिखना जो सिर्फ हमारी हो ऐसी शाम लिखना कभी मेरी याद लिखना कभी तेरी बेचैनी लिखना जो कहना मुश्किल हो वो लिखना दिल तक पहुंचे ऐसी बात लिखना तेरे गम मुझे देकर खुशी तेरे नाम लिखना जो देना हो हमें वो पैगाम लिखना कभी तेरी कोई ख्वाहिश लिखना कभी गुस्सा लिखना कभी प्यार लिखना बस जो भी लिखे वो दिल से लिखना... ©Mili

#rainbowglimpse #wallpaper #nojohindi #लव  White  मेरे लिए तू जो भी लिखे
वो बहुत खास है...
जो तेरे मन में सच में हो 
तू वो लिखना...
कभी मेरे लिए परवाह लिखना
चाहे नाराज़गी भी हो 
हमसे तो वो लिखना..
कभी तेरा मेरे लिए इंतजार लिखना
तेरी चाहतों का हक़ मेरे नाम लिखना
जो सिर्फ हमारी हो ऐसी शाम लिखना
कभी मेरी याद लिखना कभी तेरी बेचैनी लिखना
जो कहना मुश्किल हो वो लिखना
दिल तक पहुंचे ऐसी बात लिखना
तेरे गम मुझे देकर खुशी तेरे नाम लिखना
जो देना हो हमें वो पैगाम लिखना
कभी तेरी कोई ख्वाहिश लिखना
कभी गुस्सा लिखना कभी प्यार लिखना
बस जो भी लिखे वो दिल से लिखना...

©Mili
#कोट्स #rainbowglimpse #nojohindi #kitaab   छूकर देखिए इन किताबों को
कुछ पन्ने पलट कर तो देखिए
कुछ यादें छिपी होगी
आडी तिरछी लाइनों में कुछ शरारतें छिपी होंगी
पन्नों के बीच में सूखा कोई फूल पड़ा होगा
छूकर देखिए इन किताबों को
कुछ पन्ने पलट कर तो देखिए.....

©Mili

White प्यार है तो कभी हक भी जताया कर तू बेहिचक मुझे जो चाहे बताया कर अच्छा लगता है तुझे दूर से तकना भी पर कभी फुर्सत मिले तो मिलने ज़मीं पे भी आया कर ©Mili

#rainbowglimpse #love_shayari #nojohindi #L♥️ve #लव  White प्यार है तो कभी हक भी जताया कर
तू बेहिचक मुझे जो चाहे बताया कर
अच्छा लगता है तुझे दूर से तकना भी
पर कभी फुर्सत मिले तो मिलने ज़मीं पे भी आया कर

©Mili

कभी तो मिलने आ किसी बहाने से दिल को सुकूं मिलता है तेरे आने से... ख्वाहिश नहीं किसी तोहफ़े की मुझको तेरा प्यार कम नहीं किसी नज़राने से... ©Mili

#rainbowglimpse #chaandsifarish #nojohindi #लव  कभी तो मिलने आ किसी बहाने से
दिल को सुकूं मिलता है तेरे आने से...
ख्वाहिश नहीं किसी तोहफ़े की मुझको
तेरा प्यार कम नहीं किसी नज़राने से...

©Mili
Trending Topic