Devraj singh rathore

Devraj singh rathore Lives in Bilaspur, Chhattisgarh, India

जो लोगो को खुद को भुला कर मेरी मोहब्बत की दुनिया मे ले जाये वो गीत लिखने का जुनून है,,, follow facebook- devraj singh mahendra kumar rathore instagram - rathore.devrajsingh whatsapp -8770328413

  • Latest
  • Popular
  • Video

White बहारों का लहर है उसमे,मै एक फूल का भौरा जैसा, वो स्वयं में संपूर्ण स्त्री,मै पुरुष जैसा तैसा, प्रकृति को हर मौज है उसमे,मै कुछ देर का झरोका हूं, वो एक नदी प्रेम का,मै बांध सा उसको रोका हूं, उसकी चंचलता सड़को सी,मै एक दिशा में चलने वाला, जाने कब किस दिशा में मुड़ जाए,मेरे लिए यह खेल निराला, वो शांत नदी सी बहने वाली, मै कल कल का कोलाहल वाला, वो देवताओं के आराधना वाली, मै नास्तिक तर्क करने वाला, फिर भी वो गुणों में असुर में आती, कुंडली में मै देव बताता सारे गुण विपरीत से होकर, प्रेम का बंधन ही हमे मिलता ।। ~ देववाणी ©Devraj singh rathore

#love_shayari  White बहारों का लहर है उसमे,मै एक फूल का भौरा जैसा,
वो स्वयं में संपूर्ण स्त्री,मै पुरुष जैसा तैसा,
प्रकृति को हर मौज है उसमे,मै कुछ देर का झरोका हूं,
वो एक नदी प्रेम का,मै बांध सा उसको रोका हूं,
उसकी चंचलता सड़को सी,मै एक दिशा में चलने वाला,
जाने कब किस दिशा में मुड़ जाए,मेरे लिए यह खेल निराला,
वो शांत नदी सी बहने वाली,
मै कल कल का कोलाहल वाला,
वो देवताओं के आराधना वाली,
मै नास्तिक तर्क करने वाला,
फिर भी वो गुणों में असुर में आती,
कुंडली में मै देव बताता 
सारे गुण विपरीत से होकर,
प्रेम का बंधन ही हमे मिलता ।।
~ देववाणी

©Devraj singh rathore

जब जब मैं मंदिर में जाता हूं, सच कहता हूं तुम्हे मांग लाता हूं, गीत लिखता हूं तुम पर कई, मगर अक्सर अकेले में गाता हूं, काफ़िला चलता है यादों का साथ मेरे, फिर भी अक्सर,खुद को अकेला पाता हूं, तू खूबसूरत है कि नही अब ये मसला नहीं है, क्योंकि मां के बाद तेरे गोद में ही सुकून पाता हूं, बहुत सख्त हूं पर कुछ दाग है मुझमें, तू माथे को चूम लेती है,तो गंगा नहाता हूं, जब जब मैं मंदिर में जाता हूं, सच कहता हूं तुम्हे मांग लाता हूं ।। ~देववाणी by DSR ©Devraj singh rathore

 जब जब मैं मंदिर में जाता हूं,
सच कहता हूं तुम्हे मांग लाता हूं,
गीत लिखता हूं तुम पर कई,
मगर अक्सर अकेले में गाता हूं,
काफ़िला चलता है यादों का साथ मेरे,
फिर भी अक्सर,खुद को अकेला पाता हूं,
तू खूबसूरत है कि नही अब ये मसला नहीं है,
क्योंकि मां के बाद तेरे गोद में ही सुकून पाता हूं,
बहुत सख्त हूं पर कुछ दाग है मुझमें,
तू माथे को चूम लेती है,तो गंगा नहाता हूं,
जब जब मैं मंदिर में जाता हूं,
सच कहता हूं तुम्हे मांग लाता हूं ।।
~देववाणी by DSR

©Devraj singh rathore

जब जब मैं मंदिर में जाता हूं, सच कहता हूं तुम्हे मांग लाता हूं, गीत लिखता हूं तुम पर कई, मगर अक्सर अकेले में गाता हूं, काफ़िला चलता है यादों का साथ मेरे, फिर भी अक्सर,खुद को अकेला पाता हूं, तू खूबसूरत है कि नही अब ये मसला नहीं है, क्योंकि मां के बाद तेरे गोद में ही सुकून पाता हूं, बहुत सख्त हूं पर कुछ दाग है मुझमें, तू माथे को चूम लेती है,तो गंगा नहाता हूं, जब जब मैं मंदिर में जाता हूं, सच कहता हूं तुम्हे मांग लाता हूं ।। ~देववाणी by DSR ©Devraj singh rathore

10 Love

White कभी मिला मान कहा नारी को, ये भारत पर कलंक रहा है, मां सीता का हरण यही से, तो कभी चीरहरण का कलंक रहा है, आखिर कब तक स्त्री को केवल भोग समझा जाए, क्या इतना ही सम्मान यहां की, बस 9 दिन तक ही पूजा जाए, मां काली कलकत्ता वाली, तेरी मिट्टी पर अन्याय हुआ है, तुझको संहार को आना होगा, जूठी सत्ता कहती है न्याय हुआ है, रक्षा नही हो सका,पर उस बहाना को न्याय दे दो, इस राखी पर हे मां काली उन सब का संहार दे देदो । हम चिर पर कृष्ण न बन पर,तुम मां काली आ जाओ, लाखो की पुकार है माता,अब देर न लगाओ, अन्याय हो रहा नारी पर, जब सत्ता पर बैठी नारी है, कल हुआ एक बहन के साथ, आज फिर किसी की बारी है, न्याय नहीं नाश चाहिए, दोषियों का सर्वनाश चाहिए ।।। ~ देववाणी ©Devraj singh rathore

#sad_shayari #SAD  White कभी मिला मान कहा नारी को,
ये भारत पर कलंक रहा है,
मां सीता का हरण यही से,
तो कभी चीरहरण का कलंक रहा है,
आखिर कब तक स्त्री को केवल भोग समझा जाए,
क्या इतना ही सम्मान यहां की,
बस 9 दिन तक ही पूजा जाए,
मां काली कलकत्ता वाली,
तेरी मिट्टी पर अन्याय हुआ है,
तुझको संहार को आना होगा,
जूठी सत्ता कहती है न्याय हुआ है,
रक्षा नही हो सका,पर उस बहाना को न्याय दे दो,
इस राखी पर हे मां काली उन सब का संहार दे देदो ।
हम चिर पर कृष्ण न बन पर,तुम मां काली आ जाओ,
लाखो की पुकार है माता,अब देर न लगाओ,
अन्याय हो रहा नारी पर, जब सत्ता पर बैठी नारी है,
कल हुआ एक बहन के साथ,
आज फिर किसी की बारी है,
न्याय नहीं नाश चाहिए,
दोषियों का सर्वनाश चाहिए ।।।
~ देववाणी

©Devraj singh rathore

#sad_shayari

14 Love

White एक फन पर धारण करे जो पूरे धरती का भार, कभी बने नारायण शैय्या, कभी बने शिव जी के गले का हार, नाग पंचमी पर नमन करते, हम सब मिलकर बारंबार।। ©Devraj singh rathore

#nag_panchmi2024  White एक फन पर धारण करे जो पूरे धरती का भार,
कभी बने नारायण शैय्या,
कभी बने शिव जी के गले का  हार,
नाग पंचमी पर नमन करते,
हम सब मिलकर बारंबार।।

©Devraj singh rathore

White ए खुदा तू है तो इतना ख्याल रखना, जब तक तू उसे मेरे हाथो में न लिख दे, मेरा मां मीरा और राधा सा हाल रखना ।। ©Devraj singh rathore

#sad_shayari  White 
ए खुदा तू है तो इतना ख्याल रखना,
जब तक तू उसे मेरे हाथो में न लिख दे,
मेरा मां मीरा और राधा सा हाल रखना ।।

©Devraj singh rathore

#sad_shayari

12 Love

White मै चाहता हूं चाहता हूं और सिर्फ उसे चाहता हूं, अब तू ही बता ए खुदा, मै तूझसे कहा कुछ ज्यादा चाहता हूं ।। ©Devraj singh rathore

#love_shayari  White मै चाहता हूं चाहता हूं और सिर्फ उसे चाहता हूं,
अब तू ही बता ए खुदा,
मै तूझसे कहा कुछ ज्यादा चाहता हूं ।।

©Devraj singh rathore
Trending Topic