Dheeraj kumar

Dheeraj kumar Lives in Patna, Bihar, India

MY insta id:- dheerajanpk I'M A MIRROR THAT REFLECTS THE REAL YOU

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मेरे घर आज माँ आई है, आंखों की काजल कितनी खूबसूरत है, कोई पूछ लो मंदिर के ठेकेदारों से, क्या मुझे भी आज काले टीके की जरूरत है? © Dheeraj kumar

#durga #Evil #maa #Eye  मेरे घर आज माँ आई है,
आंखों की काजल
 कितनी खूबसूरत है,
कोई पूछ लो 
मंदिर के ठेकेदारों से,
क्या मुझे भी आज
 काले टीके की जरूरत है?

© Dheeraj kumar
#कविता #हिंदी #nojohindi  White धूप–पानी सब कुछ दिया मैंने अपनों
 को सब ने मुझे कीड़े वाला फल दिया,

बात हुई थी मंजिल तक साथ चलने की
कोई रास्ते में बदला किसी ने रास्ता बदल दिया।

सबके बुरे वक्त में मैं था
मेरे वक़्त किसी ने नज़रे चुराई,
कोई आँखें दिखा कर चल दिया ।

जब मुझे सहारे की जरूरत थी
तो अपनो ने मुझे सलाह दिया,
मैं सूरज जैसा चमकता रहा जब वो अंधेरे में थे
मैने जरा सी रौशनी मांगी
सब ने मिल के मेरा घर जला दिया ।
__धीरज कुमार

© Dheeraj kumar
 मन का घर गिर गया ओ नादान
 तेरी बेवफाई से, भरोसे से कत्ल किया तूने
 और जिंदा भी रखा कितनी सफाई से।

© Dheeraj kumar

मन का घर गिर गया ओ नादान तेरी बेवफाई से, भरोसे से कत्ल किया तूने और जिंदा भी रखा कितनी सफाई से। © Dheeraj kumar

387 View

रोज सोचता हूं कल से बदल दूंगा सब कुछ, रोज कल आता है पर बदलता नहीं कुछ, रोज़ आँखों की दरिया से पोंछ के कल का आइना साफ़ करता हूँ, फिर सुबह होती है और संभलता नहीं कुछ, रोज पता रहता है मंजिल पर मिलता नहीं कुछ, रोज़ मन में हजारो बीज बोता हु पर खिलता नहीं कुछ। रिश्ते- नाते, धन- दौलत, प्यार- परिवार ,घर -द्वार सब में रोज खो जाता हूं, रोज पता होता है समय के आगे पर चलता नहीं कुछ । © Dheeraj kumar

#motivatation #nojotohindi #Failure #Zindagi  रोज सोचता हूं कल से बदल दूंगा सब कुछ,
 रोज कल आता है पर बदलता नहीं कुछ,

 रोज़ आँखों की दरिया से पोंछ के कल का आइना साफ़ करता हूँ,
 फिर सुबह होती है और संभलता नहीं कुछ,

 रोज पता रहता है मंजिल पर मिलता नहीं कुछ,
 रोज़ मन में हजारो बीज बोता हु पर खिलता नहीं कुछ।

 रिश्ते- नाते, धन- दौलत, प्यार- परिवार ,घर -द्वार सब में रोज खो जाता हूं,
 रोज पता होता है समय के आगे पर चलता नहीं कुछ ।

© Dheeraj kumar
#nojotihindi #Memories #Her #She  मेरी आंखों में एक चेहरा है,
 उस चेहरे मे मेरी आँखें है,

 मेरी आईने में एक तस्वीर है
 उस तस्वीर में एक आईना है,


 मेरे मन में एक सपना है,
 उस सपने में मेरा मन है

 मेरी हर साँस पे एक नाम है,
 उस  एक नाम पे मेरी साँसें हैं,

© Dheeraj kumar

#nojotihindi #nojoto #love #Her #She #Memories

752 View

#nojotaquotes #No_1trending #notojohindi #treanding  अच्छा वक्त यहां नहीं आता साहब, 
उम्र खर्च करनी पड़ती हैं कुछ पल के लिए। 

बदन से भी यूंही खुशबू नहीं आती यहां 
पसीना बहाना पड़ता है परफ्यूम के लिए।

घर मे एक पंखा लगाना भी बहोत मुश्किल है 
रातों की नींद बेचनी पड़ती है चैन की नींद के लिए। 

बिना कीमत लगाए तो रिश्ते भी नही बनते, 
कहीं रिश्ते तोडने पड़ते कहीं रिश्ते निभाने के लिए। 

बहोत मुश्किल है जीना यारों क्या बताऊँ मैं तुमको,
मन को चलाना पड़ता है दिल बहलाने के लिए।

© Dheeraj kumar
Trending Topic