meri_lekhni_12

meri_lekhni_12

poonam singh bhadauria auther and poetess,❤️ social activist 👍 fashion designer😊 ✒️writing novel , stories, poetry ✒️📝📝

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash ए दिसम्बर तू जा,अब तुझे अलविदा कहना चाहती हूँ, गए वर्ष मे क्या क्या खोया, उसे याद नहीं करना चाहती हूँ। ए दिसम्बर तू जा........ कुछ सपने थे जो टूट गए, कुछ अपने मुझसे रूठ गए, कुछ आस्तीन के साँपो से अब सारे बंधन छूट गए, अब कहना सुनना ख़त्म हुआ, अब थोड़ा आराम करना चाहती हूँ.... ए दिसम्बर तू जा... कितने बच्चे अनाथ हुए, कितने माँ बाप निसंतान हुए, कितनी बेटियां भेडियो का शिकार हुई, कितने घर बर्बाद हुए, कितने जीव मनुष्य का शिकार हुए अब सहन शीलता ख़त्म हुई, अब मै खुद का आईना बनना चाहती हूँ। ए दिसम्बर तू जा...... ©meri_lekhni_12

 Unsplash ए दिसम्बर तू जा,अब तुझे अलविदा कहना चाहती हूँ,
गए वर्ष मे क्या क्या खोया, उसे याद नहीं करना चाहती हूँ।
ए दिसम्बर तू जा........ 

कुछ सपने थे जो टूट गए,
कुछ अपने मुझसे रूठ गए,
कुछ आस्तीन के साँपो से 
अब सारे बंधन छूट गए,
अब कहना सुनना ख़त्म हुआ,
अब थोड़ा आराम करना चाहती हूँ....
ए दिसम्बर तू जा...

कितने बच्चे अनाथ हुए,
कितने माँ बाप निसंतान हुए,
कितनी बेटियां भेडियो का शिकार हुई,
कितने घर बर्बाद हुए, कितने जीव मनुष्य का शिकार हुए 
अब सहन शीलता ख़त्म हुई,
अब मै खुद का आईना बनना चाहती हूँ।
ए दिसम्बर तू जा......

©meri_lekhni_12

दिसंबर /december

10 Love

#कविता

कि रिश्ते रूह के बिकते नहीं है..... #कविता

144 View

#Women  अश्कों का बेवजह आघात समझिए,
दो दर्द में हो उसके जज्वात समझिए।
दुनियां उजड़ गई हो जिसकी तो अचानक,
कम से तो कम उसके हालात समझिए।।।

©meri_lekhni,_12

#Women

92 View

#Shayar #Pain  तुम्हारे साथ बीते थे कुछ पल,
जिंदगी भर के लिए याद बन गए हैँ।
क्या भुला सकोगे वो लम्हें तुम,
या कह दो की अहसास मर गए हैँ।.....

©Poonam Singh bhadauria

अहसास दिलो के❤️ #Shayar #poetry#Pain

393 View

#girlpower #Shayar #Poet #girl  मुझे चाँद मत बोल माँ,
मुझे सूरज जैसा बनना है।
मुझे फूलों मे मत सुला माँ,
मुझे काँटों पर ही चलना है।
मुझे घर गृहस्थी ही नहीं सिर्फ,
मुझे देश के लिए भी लड़ना है।
जब दुश्मन आकर धमकाये
तब लक्ष्मी बाई बनना है।
जब कोई आबरू मेरी उघाड़े तब
 उसके सर से धड को अलग करू
तब काली रूप भी धरना है।
इतनी ताकत भर दे मुझमे
ऐ माँ शक्ति कर दे मुझमे।।...........

©Poonam Singh
Trending Topic