मुझे चाँद मत बोल माँ,
मुझे सूरज जैसा बनना है।
मुझे फूलों मे मत सुला माँ,
मुझे काँटों पर ही चलना है।
मुझे घर गृहस्थी ही नहीं सिर्फ,
मुझे देश के लिए भी लड़ना है।
जब दुश्मन आकर धमकाये
तब लक्ष्मी बाई बनना है।
जब कोई आबरू मेरी उघाड़े तब
उसके सर से धड को अलग करू
तब काली रूप भी धरना है।
इतनी ताकत भर दे मुझमे
ऐ माँ शक्ति कर दे मुझमे।।...........
©Poonam Singh
#girl #Shayar #Poet #girlpower