Pandit Brajendra ( MONU )

Pandit Brajendra ( MONU )

  • Latest
  • Popular
  • Video

White खुद की ख्वाहिशों को दफ़न ना कीजिये वक़्त की रुख़्सती पे रुदन ना कीजिये उड़ते परिंदों सा पंख लगा के जीवन में मखमली शाम को घूम के सहर ना कीजिये ©Pandit Brajendra ( MONU )

#कोट्स #love_shayari  White खुद की ख्वाहिशों को दफ़न ना कीजिये
 वक़्त की रुख़्सती पे रुदन ना कीजिये
 उड़ते परिंदों सा पंख लगा के जीवन में
 मखमली शाम को घूम के सहर ना कीजिये

©Pandit Brajendra ( MONU )

#love_shayari लाइफ कोट्स

10 Love

White सारा शहर जागते सहर सा सज गया रौनकें आसमाँ की जैसे धरती पे उतर गया उठी एक चादर तो आवाज काँपती बोली सर्द का ये मौसम बर्फ सा क्यूँ बन गया।। ©Pandit Brajendra ( MONU )

#विचार  White सारा शहर जागते सहर सा सज गया
रौनकें आसमाँ की जैसे धरती पे उतर गया
उठी एक चादर तो आवाज काँपती बोली
सर्द का ये मौसम बर्फ सा क्यूँ बन गया।।

©Pandit Brajendra ( MONU )

jivan ka sach

13 Love

White जन्म कहाँ हुआ था उनका, हुआ था अवतार तीनों लोकों का जो बन गया था पालनहार योगियों का जो याेगी था ,राधा का था प्यार सखा धर्म को निभाने वाला सुदामा का था यार नमन है उस मधुसूदन को कोटि -कोटि बार 🙏🙏🙏 ©Pandit Brajendra ( MONU )

#भक्ति #Krishna  White जन्म कहाँ हुआ था उनका, हुआ था अवतार
तीनों लोकों का जो बन गया था पालनहार
योगियों का जो याेगी था ,राधा का था प्यार
सखा धर्म को निभाने वाला सुदामा का था यार
नमन है उस मधुसूदन को कोटि -कोटि बार
🙏🙏🙏

©Pandit Brajendra ( MONU )

#Krishna

15 Love

#विचार #patience  कुछ ख़्वाब सजे थे नयनों में 
कुछ ख्वाब नयन से दूर हुए
रो भी नही सकता जी भरके
क्यूँ इतना हम मजबूर हुए । 
कुछ ख्वाब सजे थे.......... 9
एक पल तुम पास जो ठहर गए
पल भी ना ये ठहरा पास मेरे
दिल से इतना जो दर्द हुआ
ये दर्द मेरे हमदर्द हुए ।। 
कुछ ख़्वाब सजे थे...........

©Pandit Brajendra ( MONU )

#patience

45 View

Red sands and spectacular sandstone rock formations कुछ रिश्तों की अपनी कहानी जगी मेरी चाहत तो उनको जुबानी लगी दिल तो उनका मुलाजिम हुआ और के मेरी सारी वफा अब बेमानी लगी ©Pandit Brajendra ( MONU )

#विचार #Sands  Red sands and spectacular sandstone rock formations कुछ रिश्तों की अपनी कहानी जगी
मेरी चाहत तो उनको जुबानी लगी
दिल तो उनका मुलाजिम हुआ और के
मेरी सारी वफा अब बेमानी लगी

©Pandit Brajendra ( MONU )

#Sands

11 Love

है उठा कुछ मर्म सा,पिघला हुआ एक दर्द सा रोते बिलखते नयन भीतर,है सजा एक अर्ज सा झकझोरती एक आह भीतर,कर प्रणय मन आज मन कर चुभन है कुछ तोड़ता,दर्द से फिर जोड़ता है उठा एक द्वंद सा,रोकता मन नम्र सा है बिदारता रूप को,सँवारता क्यों सतरूप को हृदय वृथा ये जानता,मन को भी पहचानता दृग झुका कुछ कर्ज सा,है उठा कुछ मर्म सा ©Pandit Brajendra ( MONU )

#कविता #snowpark  है उठा कुछ मर्म सा,पिघला हुआ एक दर्द सा
रोते बिलखते नयन भीतर,है सजा एक अर्ज सा
झकझोरती एक आह भीतर,कर प्रणय मन आज मन कर
चुभन है कुछ तोड़ता,दर्द से फिर जोड़ता
 है उठा एक द्वंद सा,रोकता मन नम्र सा 
है बिदारता रूप को,सँवारता क्यों सतरूप को
हृदय वृथा ये जानता,मन को भी पहचानता
दृग झुका कुछ कर्ज सा,है उठा कुछ मर्म सा

©Pandit Brajendra ( MONU )

#snowpark

13 Love

Trending Topic