MAnoj MEhar

MAnoj MEhar

khwavo ka musafir 8440918352

  • Latest
  • Popular
  • Video

White एक ख्वाब सा मेरा बिखर जायेगा! वो मुझसे दूर न जाने कहा जायेगा!! गलत है इंतजार उसका वो आसमां का परिंदा हैं ! वो अपनी मंजिल पा ही जायेगा!! हस कर विदा करू उसे अब! वो फूल सा खिल जायेगा!! यही हैं अंजाम और अंत इस किस्से का! समय का हिस्सा बनकर वो मुझमें समा जायेगा!! ©MAnoj MEhar

#sad_qoute #SAD  White एक ख्वाब सा मेरा बिखर जायेगा!
वो मुझसे दूर न जाने कहा जायेगा!!
गलत है इंतजार उसका
वो आसमां का परिंदा हैं !
वो अपनी मंजिल पा ही जायेगा!!
हस कर विदा करू उसे अब!
वो फूल सा खिल जायेगा!!
यही हैं अंजाम और अंत इस किस्से का!
समय का हिस्सा बनकर वो मुझमें समा जायेगा!!

©MAnoj MEhar

#sad_qoute sad status

16 Love

 ये यादें और मैं बस तुझे ही पुकारा करते हैं।
 सजा कर ख्वाब तेरे तुझे बुलाया करते हैं।।
 एक ख्वाब सा है तू मगर ।
तुझे हकीकत बनाया करते हैं ।।
कुछ पल तेरे साथ के अनछुए एहसास के।
 अकेले में बैठकर मुझे हंसाया करते हैं ।।
तेरा यु शर्म जाना थोड़ा सा मुस्कुरा जाना।
 बिन कहे कुछ भी मुझे गुदगुदाया करते हैं ।।
 साथ नही तू पास नही खबर थोड़ी भी ना सही
 कुछ परिंदे आकर तेरा हाल सुनाया करते हैं ।।
दरकार तेरे प्यार की साथ की एहसास की।
 मैं ना चाहूं फिर भी एक आरजू जगाया करते हैं ।।
तू दूर है या पास है एक भ्रम भरा एहसास है।
 ये सारे सवाल ही तेरी याद दिला करते हैं।।
 आज भी बसा है तू मेरे मन के कोने में ।
ये आंखों के झरोखे मुझे बताया करते हैं।।
ये यादें और मैं तुझे पुकारा करते हैं......

                                                      ।।  मनोज।।

©MAnoj MEhar

ये यादें और मैं बस तुझे ही पुकारा करते हैं। सजा कर ख्वाब तेरे तुझे बुलाया करते हैं।। एक ख्वाब सा है तू मगर । तुझे हकीकत बनाया करते हैं ।। कुछ पल तेरे साथ के अनछुए एहसास के। अकेले में बैठकर मुझे हंसाया करते हैं ।। तेरा यु शर्म जाना थोड़ा सा मुस्कुरा जाना। बिन कहे कुछ भी मुझे गुदगुदाया करते हैं ।। साथ नही तू पास नही खबर थोड़ी भी ना सही कुछ परिंदे आकर तेरा हाल सुनाया करते हैं ।। दरकार तेरे प्यार की साथ की एहसास की। मैं ना चाहूं फिर भी एक आरजू जगाया करते हैं ।। तू दूर है या पास है एक भ्रम भरा एहसास है। ये सारे सवाल ही तेरी याद दिला करते हैं।। आज भी बसा है तू मेरे मन के कोने में । ये आंखों के झरोखे मुझे बताया करते हैं।। ये यादें और मैं तुझे पुकारा करते हैं...... ।। मनोज।। ©MAnoj MEhar

72 View

थोड़ा थोड़ा मै खुदको सबके नाम कर गया यही एक खता मैं सरेआम कर गया।। ©MAnoj MEhar

#treanding #Myself #me  थोड़ा थोड़ा मै खुदको सबके नाम कर गया
यही एक खता मैं सरेआम कर गया।।

©MAnoj MEhar
#DiyaSalaai  अक्सर में खुद को ही समझाया करता हूं
अनसुलझे सवालों को खुद ही सुलझाया करता हूं।
कुछ बातें कुछ याद है कुछ आने वाले पल।
बैठकर खुद के साथ खुद को भी सुनाया करता हूं।।
अनकही कोई कहानी अनसुनी को इस जुबानी।
 अक्सर यूं ही पहेली बुझाया करता हूं।।
अक्सर में खुद को ही समझाया करता हूं.......
                                                                                            मनोज।

©MAnoj MEhar

#DiyaSalaai

130 View

#जिंदगी #लाइफ #br💔ken #boat  यूं इस क़दर छूटा है तेरा मेरा साथ!
 छूट गया मुझसे वो तेरा प्यार भरा हाथ !!
शिकायते और उम्मीदें बाकी थी कुछ!
 बहा ले गई कोई वक्त की बरसात!!
 कुछ निशान अभी भी बाकी है यूं तो!
 उन्हीं के सहारे होती है सपनो मैं मुलाकात!!
जिंदा है हम दोनो इसी ज़माने मैं देख !
खेर छोड़ मुबारक हो तुझे वो चमकता दिन मुझे ये अंधेरी रात!!
यू इस कदर छूटा तेरा मेरा............

©MAnoj MEhar
#Rewind2021

#Rewind2021

5,935 View

Trending Topic