यूं इस क़दर छूटा है तेरा मेरा साथ!
छूट गया मुझसे वो तेरा प्यार भरा हाथ !!
शिकायते और उम्मीदें बाकी थी कुछ!
बहा ले गई कोई वक्त की बरसात!!
कुछ निशान अभी भी बाकी है यूं तो!
उन्हीं के सहारे होती है सपनो मैं मुलाकात!!
जिंदा है हम दोनो इसी ज़माने मैं देख !
खेर छोड़ मुबारक हो तुझे वो चमकता दिन मुझे ये अंधेरी रात!!
यू इस कदर छूटा तेरा मेरा............
©MAnoj MEhar
#boat #लाइफ#जिंदगी #br💔ken