veena khandelwal

veena khandelwal

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White भादो शुक्ला अष्टमी, अद्भुत पावन वार, प्रकटी लाली राधिका, शुभता का संचार। आनंदित वृषभान जी,धन्य किर्ति की कोख- बरसाने में धूम है,बरसी खुशी अपार।। देव दुंदुभी बज गई, हुई पुष्प बरसात, सभी बधाई गा रहे,बीत गये दिन रात। बरसाने के द्वार सजे,घर घर बंदनवार - खूब बधाई बंट रही,वृष बांटे सौगात।। वीणा खंडेलवाल तुमसर महाराष्ट्र ©veena khandelwal

#कविता #GoodMorning  White 

भादो शुक्ला अष्टमी, अद्भुत पावन वार,
प्रकटी लाली राधिका, शुभता का संचार।
आनंदित वृषभान जी,धन्य किर्ति की कोख-
बरसाने में धूम है,बरसी खुशी अपार।।

देव दुंदुभी बज गई, हुई पुष्प बरसात,
सभी बधाई गा रहे,बीत गये दिन रात।
 बरसाने के द्वार सजे,घर घर बंदनवार -
खूब बधाई बंट रही,वृष बांटे सौगात।।

वीणा खंडेलवाल 
तुमसर महाराष्ट्र

©veena khandelwal

#GoodMorning

14 Love

राधा जी बाधा हरो, श्याम मिलन की आस। श्याम मिलन होगा तभी,जब प्यारी तुम पास।। जब प्यारी तुम पास,दूर तब कहाॅं मुरारी। करते हृदय निवास, तुम्हारे श्री गिरधारी। बहे राधा जु धार, कटे जीवन की बाधा। कृष्ण राधिका एक,कृष्ण आधा बिन राधा।। राधा जी बाधा हरो,इतनी सी फरियाद। श्याम मिलन लागी लगन,करते हम भी याद। करते हम भी याद,हुआ मन बहुत अधीरा हमको भी है प्रीत, नहीं हम राधा मीरा‌। हम तो चाहें पूर्ण, ब्रम्ह जो हो ना आधा। श्याम मिले संपूर्ण , कृपा करना श्री राधा। वीणा खंडेलवाल तुमसर महाराष्ट् ©veena khandelwal

#कविता  राधा जी बाधा हरो, श्याम मिलन की आस।
श्याम मिलन होगा तभी,जब प्यारी तुम पास।।
जब प्यारी तुम पास,दूर तब कहाॅं मुरारी।
करते हृदय निवास, तुम्हारे श्री गिरधारी।
बहे राधा जु धार, कटे जीवन की बाधा।
कृष्ण राधिका एक,कृष्ण आधा बिन राधा।।

राधा जी बाधा हरो,इतनी सी फरियाद।
श्याम मिलन लागी लगन,करते हम भी याद।
करते हम भी याद,हुआ मन बहुत अधीरा
हमको भी है प्रीत, नहीं हम राधा मीरा‌।
हम तो चाहें पूर्ण, ब्रम्ह जो हो ना आधा।
श्याम मिले संपूर्ण , कृपा करना श्री राधा।

वीणा खंडेलवाल
 तुमसर महाराष्ट्

©veena khandelwal

राधा जी बाधा हरो, श्याम मिलन की आस। श्याम मिलन होगा तभी,जब प्यारी तुम पास।। जब प्यारी तुम पास,दूर तब कहाॅं मुरारी। करते हृदय निवास, तुम्हारे श्री गिरधारी। बहे राधा जु धार, कटे जीवन की बाधा। कृष्ण राधिका एक,कृष्ण आधा बिन राधा।। राधा जी बाधा हरो,इतनी सी फरियाद। श्याम मिलन लागी लगन,करते हम भी याद। करते हम भी याद,हुआ मन बहुत अधीरा हमको भी है प्रीत, नहीं हम राधा मीरा‌। हम तो चाहें पूर्ण, ब्रम्ह जो हो ना आधा। श्याम मिले संपूर्ण , कृपा करना श्री राधा। वीणा खंडेलवाल तुमसर महाराष्ट् ©veena khandelwal

10 Love

White मेरे वश में कुछ नहीं मेरे वश में कुछ नहीं, सब है प्रभु के हाथ, मैं तो एक निमित्त हूं, कर्ता है रघुनाथ । मनुज इसलिए कर्म कर,फल देता करतार- सच्चाई सद्मार्ग में, प्रभु रहता है साथ।। वीणा खंडेलवाल तुमसर महाराष्ट्र ©veena khandelwal

#मोटिवेशनल #Shiva  White मेरे वश में कुछ नहीं 

मेरे वश में कुछ नहीं, सब है प्रभु के हाथ,
मैं तो एक निमित्त हूं, कर्ता है रघुनाथ ।
मनुज इसलिए कर्म कर,फल देता करतार-
सच्चाई सद्मार्ग में, प्रभु रहता है साथ।।





                                 वीणा खंडेलवाल 
                         
                                  तुमसर महाराष्ट्र

©veena khandelwal

#Shiva

15 Love

जय श्री कृष्णा Happy Birthday Dear Jiji 💐💐💝🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉💝💝💝🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳❣️💖💖🎊🎊🎊🎊🎊🌹🌹🌹🌹🌹🌹 सुबह सुबह घर में झरते हरश्रृंगार की महक, उसी पेड़ से छनकर आती,भोर किरणों की झलक। अह्हा लहराती पवन, मनभावन बुंदें बारिश की- भौरों की गुंजन, मंदिर की घंटी, चिड़ियों की चंचल चहक।। साथ में आपके पीहर की गलियों में रह गई आपकी मुस्कां, गुनगुनाते गीत। हम सब के अंतस में रही रही आपकी यादें आपकी प्रीत। आपके ढेर सारे प्यार भरे आशीष की प्रतिध्वनि - ननद भाभी का अमर प्रेम,और हमारे प्यार की नीति -रीति । सब के सब अपने आंगन की शान अपने आंगन की बिटिया का जन्म दिन मना रहे हैं- और और और ये हवा गा रही है,आसमां गा रहा है,साथ मेरे ये सारा जहां गा रहा है। हैप्पी बर्थडे टू यू, हैप्पी बर्थडे टू यू हैप्पी बर्थडे डियर जीजी हैप्पी बर्थडे टू यू ।। बहुत ही प्यारी सी हमेशा मुस्काती घर की बिटिया हमारी लाडली ननदिया को हम सबकी प्यारी थोड़ी नखरे वाली जीजी को जिनका आज जन्मदिन है .... जन्मदिन की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं , आप स्वस्थ रहें,सदा प्रसन्न रहें ,यही ठाकुरजी से प्रार्थना है 🙏🏻 वीणा खंडेलवाल तुमसर महाराष्ट्र ©veena khandelwal

#कविता #teatime  जय श्री कृष्णा 
Happy Birthday Dear Jiji
💐💐💝🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉💝💝💝🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳❣️💖💖🎊🎊🎊🎊🎊🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सुबह सुबह  घर में झरते हरश्रृंगार की महक,
उसी पेड़ से छनकर आती,भोर किरणों की झलक।
अह्हा लहराती पवन, मनभावन बुंदें बारिश की-
भौरों की गुंजन, मंदिर की घंटी, चिड़ियों की चंचल चहक।।

साथ में आपके पीहर की गलियों में रह गई आपकी मुस्कां, गुनगुनाते गीत।
हम सब के अंतस में रही रही आपकी यादें आपकी प्रीत।
आपके ढेर सारे प्यार भरे आशीष की प्रतिध्वनि -
ननद भाभी का अमर प्रेम,और  हमारे प्यार की नीति -रीति ।

सब के सब अपने आंगन की शान अपने आंगन की बिटिया का जन्म दिन मना रहे हैं-
                         और और और 
ये हवा गा रही है,आसमां गा रहा है,साथ मेरे ये सारा जहां गा रहा है।
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे टू यू 
हैप्पी बर्थडे डियर जीजी
हैप्पी बर्थडे टू यू ।।

बहुत ही प्यारी सी हमेशा मुस्काती 
घर की बिटिया हमारी लाडली ननदिया को
हम सबकी प्यारी  थोड़ी नखरे वाली जीजी को
जिनका आज जन्मदिन है ....
जन्मदिन की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं , आप स्वस्थ रहें,सदा प्रसन्न रहें ,यही ठाकुरजी से प्रार्थना है 🙏🏻

वीणा खंडेलवाल 
 तुमसर महाराष्ट्र

©veena khandelwal

#teatime

14 Love

White गुरु हैं सागर ज्ञान के,गहरे पानी पैठ। ज्ञान सीप ढूंढे कहां,दूर किनारे बैठ।। दूर किनारे बैठ, सीप का ढूंढे मोती। लगी ज्ञान की प्यास,पास विधि गुरु के होती। परंपरा यह खास, गुरू शुभ आश्रम आगर। प्यास बुझा गुरु पास, वहां गागर में सागर। वीणा खंडेलवाल तुमसर महाराष्ट्र ©veena khandelwal

#कविता #teachers_day  White 

गुरु हैं सागर ज्ञान के,गहरे पानी पैठ।
ज्ञान सीप ढूंढे कहां,दूर किनारे बैठ।।
दूर किनारे बैठ, सीप का ढूंढे मोती।
लगी ज्ञान की प्यास,पास विधि गुरु के होती।
परंपरा यह खास, गुरू शुभ आश्रम आगर।
प्यास बुझा गुरु पास, वहां गागर में सागर।












वीणा खंडेलवाल 
तुमसर महाराष्ट्र

©veena khandelwal

#teachers_day

13 Love

White कृष्णजन्मदोहावली वसु-देवकि सुत की कथा,सुनो सुनाएं आज। ईश्वर मनु अवतार में , चमत्कार थे काज।। भादों सुदी अष्टम तिथि, बेला आधी रात। मथुरा जन्मे मोहना , गोकुल लीला गात।। जन्में कारागार में , स्वयं त्रिलोकी नाथ। मातु पिता हर्षित हुए,देख पुत्र को साथ।। घबराये वसुदेव अब , सोच कंस का त्रास। सुत की रक्षा हेतु अब,प्रभु पर था विश्वास।। तात,मात की बेड़ियां , काटे श्री गोपाल। चमत्कार अद्भुत हुए,राह दिखी तत्काल।। रखे टोकनी लाल को , चले नंद के गांव। अति उद्वेलित अर्गजा,शीश शेष की छांव ‌।। तभी बधाई बज गई , धूम मची नंदद्वार। लाल यशोमति का हुआ,खुशियां हुई अपार।। लीलाधर लीला किये,दधि माखन के चोर। कृष्ण राधिका ग्वाल सखि ,रास बांसुरी शोर।। वीणा खंडेलवाल तुमसर (महाराष्ट्र) ©veena khandelwal

#कविता #Krishna  White 
                                                               कृष्णजन्मदोहावली

वसु-देवकि सुत की कथा,सुनो सुनाएं आज।
 ईश्वर मनु अवतार में , चमत्कार थे काज।।

भादों सुदी अष्टम तिथि, बेला आधी रात। 
मथुरा जन्मे मोहना ,  गोकुल लीला गात।।

जन्में कारागार में ,  स्वयं त्रिलोकी नाथ।
मातु पिता हर्षित हुए,देख पुत्र को साथ।।

घबराये वसुदेव अब , सोच कंस का  त्रास।
सुत की रक्षा हेतु अब,प्रभु पर था विश्वास।।

तात,मात की बेड़ियां ,  काटे श्री गोपाल।
चमत्कार अद्भुत हुए,राह दिखी तत्काल।।

रखे टोकनी लाल को ,    चले नंद के गांव।
अति उद्वेलित अर्गजा,शीश शेष की छांव ‌।।

तभी बधाई बज गई ,     धूम मची नंदद्वार।
लाल यशोमति का हुआ,खुशियां हुई अपार।।

लीलाधर लीला किये,दधि माखन के चोर।
कृष्ण राधिका ग्वाल सखि ,रास बांसुरी शोर।।



                                                        
                                                         वीणा खंडेलवाल
                                                          तुमसर (महाराष्ट्र)

©veena khandelwal

#Krishna

16 Love

Trending Topic