Mukesh Tyagi

Mukesh Tyagi

मैं भारतीय थल सेना से जूनियर कमीशन आफिसर्स से सेवा निवृत्त हूँ

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता  दिल में क्यो इतनी नफ़रत पाले है

आंखो पर क्यो पर्दा डाले है

नफ़रत में क्यो जलना सीख गया

आदत तो नही थी तेरी

फिर क्यो चलना सीख गया

नफ़रत से सजग संसार नहीं चलते 

दौलत के भंडारो में प्यार नही पलते

हमने तो जलने वालो के जलते देखा है 

अंगारों को राख में बदलते देखा है

जानी मानी हस्तियों को 

खाक में मिलते देखा है

यहाँ कोई किसी को नहीं सम्भाले है

अपनी करनी पर हर कोई पर्दा डाले है

दिल में क्यो इतनी नफ़रत पाले है

आंखो पर क्यो पर्दा डाले है

©Mukesh Tyagi

दिल में क्यो इतनी नफ़रत पाले है

72 View

#विचार  तमन्ना तो नहीं थी जीने की
वक्त साथ देता तो सायद
ना आदत पडती हमें पीने की

©Mukesh Tyagi

तमन्ना तो नहीं थी जीने की

81 View

#कविता #tumaurmain  तमन्नाऐं नहीं मरतीं लोग मर जातें है
वादा कर के जो लोग मुकर जातें है
अक्सर ऐसे लोग दिल से उतर जातें है
तमन्नाऐं नहीं मरती लोग मर जातें है

©Mukesh Tyagi

#tumaurmain तमन्नाऐं नहीं मरती

72 View

#शायरी #dancebroom

#dancebroom तमन्ना ओ ज़रा ठहरो अभी तो जान बाकी है

1,314 View

#dardedil

#dardedil तेरे दिल का दर्द है ये

81 View

तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा तेरे लिए मैं वो सब कुछ करूँगा मन्नत भी माँगूगा दुआएं भी करूँगा दुनियाँ से मैं सीधा लडूंगा तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा अगर तू ना मिली तो मेरा रब से भरोसा उठ जाऐंगा चाहत है तुझे पाने की अपना बनाने की चाहता हूँ तुझे प्यार से पालूं पहले मैं ऐसा ही करूँगा बाद में चाहें जो भी हो मैं वैसा ही करके रहूँगा तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा ©Mukesh Tyagi

#Butterfly #लव  तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा 
तेरे लिए मैं वो सब कुछ करूँगा 
मन्नत भी माँगूगा दुआएं भी करूँगा 
दुनियाँ से मैं सीधा लडूंगा 
तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा 
अगर तू ना मिली तो मेरा 
रब से भरोसा उठ जाऐंगा 
चाहत है तुझे पाने की अपना बनाने की
चाहता हूँ तुझे प्यार से पालूं
पहले मैं ऐसा ही करूँगा 
बाद में चाहें जो भी हो
मैं वैसा ही करके रहूँगा 
तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा

©Mukesh Tyagi

#Butterfly तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा

11 Love

Trending Topic