तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा
तेरे लिए मैं वो सब कुछ करूँगा
मन्नत भी माँगूगा दुआएं भी करूँगा
दुनियाँ से मैं सीधा लडूंगा
तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा
अगर तू ना मिली तो मेरा
रब से भरोसा उठ जाऐंगा
चाहत है तुझे पाने की अपना बनाने की
चाहता हूँ तुझे प्यार से पालूं
पहले मैं ऐसा ही करूँगा
बाद में चाहें जो भी हो
मैं वैसा ही करके रहूँगा
तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा
©Mukesh Tyagi
#Butterfly तुझे प्यार करता हूँ करता रहूँगा