अन्यांश

अन्यांश

🌹🙂💙जहां के ग़म से दो-चार कराया मुझको, तुम से ताल्लुक ने,  कलमकार बनाया मुझको।। तुम से तारूफ़ ने, तकल्लुफ़ से मिलाया मुझको, और फिर दिव्यांशु से "अन्यांश" बनाया मुझको...🙂🌹💙 💙💖💙💖💙💖💙💖💙 IG:- @alfaaz.e.dil.ki✍️ 💙💖💙💖💙💖💙💖💙

  • Latest
  • Popular
  • Video

सवाल तो बहुतों ने पूछा... किसी ने सीधा पूछा कौन है वो, किसी ने मेरी बेचैनियों का सबब पूछा... किसी ने पूछा मेरे चेहरे के उतरे रंगत को, किसी ने बिन बोले ही सब समझ लिया, पर मेरे दोस्त टूटा मैं उस जगह जब उन्होंने पूछा "कैसे हैं आप" और मैंने मुस्कुराकर कहा "सब ठीक है" और उन्होंने इसे सच मान लिया... ©अन्यांश

 सवाल तो बहुतों ने पूछा...
किसी ने सीधा पूछा कौन है वो,
किसी ने मेरी बेचैनियों का सबब पूछा...
किसी ने पूछा मेरे चेहरे के उतरे रंगत को,
किसी ने बिन बोले ही सब समझ लिया,
पर मेरे दोस्त टूटा मैं उस जगह 
जब उन्होंने पूछा "कैसे हैं आप"
और मैंने मुस्कुराकर कहा "सब ठीक है"
और उन्होंने इसे सच मान लिया...

©अन्यांश

#SAD

13 Love

 सवाल तो बहुतों ने पूछा...
किसी ने सीधा पूछा कौन है वो,
किसी ने मेरी बेचैनियों का सबब पूछा...
किसी ने पूछा मेरे चेहरे के उतरे रंगत को,
किसी ने बिन बोले ही सब समझ लिया,
पर मेरे दोस्त टूटा मैं उस जगह 
जब उन्होंने पूछा "कैसे हैं आप"
और मैंने मुस्कुराकर कहा "सब ठीक है"
और उन्होंने इसे सच मान लिया...🙂

©अन्यांश

#SAD

162 View

White नाराज़ न हुआ कर ऐ दोस्त, तेरा यूं अचानक ख़ामोश होना, मानो ऐसा लगता है जैसे लगा दी हो किसी ने मेरी हर धड़कनों पर आयकर... तू जब भी खामोश होता है इस दिल का धड़कना दुश्वार हो जाता है... ©अन्यांश

#Romantic  White नाराज़ न हुआ कर ऐ दोस्त,
तेरा यूं अचानक ख़ामोश होना,
मानो ऐसा लगता है 
जैसे लगा दी हो किसी ने 
मेरी हर धड़कनों पर आयकर...
तू जब भी खामोश होता है 
इस दिल का धड़कना दुश्वार हो जाता है...

©अन्यांश

#Romantic

14 Love

#Night  White जब भी तुम्हें याद किया ,
तुम्हे खुद के करीब पता हूं...
टूट जाति है जहां उम्मीद सारी,
उन सभी के बीच तुम्हें खड़ा पता हूं...
जब-जब तुम्हारे लिए मेरी आंखें नम हुई,
तब-तब तुम्हे अपने फोन के नोटिफिकेशन में पाता हूं...
माना कि हम कभी एक नही हो सकते,
पर अलग होकर भी हम अलग कहां हैं...
हर दफा बस यही सवाल दोहराता हूं...
जब भी तुम्हें याद करता हूं, 
वक्त कि सभी पावंधी को तोड़
तुम्हारा मैसेज मेरे फोन पर आ जाता है...
कांप जाता हूं उन लम्हों को याद कर,
जब आखरी बार मिला था तुमसे 
जब तुम सिर्फ तुम थी...
अब तो जब भी मिलता हुं तुम अनेकों नाम से मिलती हो...
किसी कि बेटी, किसी की बहु, किसी कि पत्नी , 
किसी कि दोस्त तो किसी के लिए मां...
पर मेरे दोस्त आज भी मैं वही हुं, 
बस बदला है तो मेरे चेहरे कि रंगत...
अक्सर लोग पुछते हैं मेरी ख़ामोशी का सबब,
अब उन्हें मैं कैसे समझाऊं कि कोई थी,
जो "दिव्यांशु" को "अन्यांश" बनाकर,
"दिव्यांशु" को हमेशा के लिए अपने साथ ले गई...

©अन्यांश

#Night

153 View

#safar  White सवालों कि कतार में,
आज एक और सवाल आया है...
लिखते हो क्यूं इतनी गहराई से,
क्या किसी ने तुम्हारा दिल दुखाया है...
तुम्हारी होठों कि खामोशी बताती है,
कि तुमने किसी को दिल से अपनाया है...
पर तुम्हारी आखें कुछ और ही कहती हैं,
कि तुम्हे किसी ने बुरी तरह ठुकराया है...
भरी महफ़िल में भी अक्सर 
तुम अकेले तन्हा हो जाते हो,
समझ नहीं पाता हूं कि,
वो खुद चलकर आई है या 
उसका ख्याल आया है...

©अन्यांश

#safar #love

180 View

चाय से तो मोहब्ब्त मुझे सुरु से थी, पर , जब हमनें जाना कि चाय तुम्हें पसन्द नहीं, क्योंकि अक्सर वो तुम्हारे जीभ को जला दिया करती है नफ़रत सी हो गई थी "चाय" इस चाय के नाम से, उस दिन से मैंने चाय पीना छोड़ दिया , क्योंकि जो तुम्हें पसंद नही, भला वो मुझे कैसे पसंद आएगी... मोहब्ब्त तो दोनों से बेइंतहा थी, एक को हमने छोड़ दिया , और एक ने हमको... ©अन्यांश

#chai  चाय से तो मोहब्ब्त मुझे सुरु से थी,
पर ,
जब हमनें जाना कि चाय तुम्हें पसन्द नहीं, क्योंकि 
अक्सर वो तुम्हारे जीभ को जला दिया करती है 
नफ़रत सी हो गई थी "चाय" इस चाय के नाम से,
उस दिन से मैंने चाय पीना छोड़ दिया ,
क्योंकि जो तुम्हें पसंद नही, 
भला वो मुझे कैसे पसंद आएगी...
मोहब्ब्त तो दोनों से बेइंतहा थी,
एक को हमने छोड़ दिया , और
एक ने हमको...

©अन्यांश

#chai

12 Love

Trending Topic