सवाल तो बहुतों ने पूछा...
किसी ने सीधा पूछा कौन है वो,
किसी ने मेरी बेचैनियों का सबब पूछा...
किसी ने पूछा मेरे चेहरे के उतरे रंगत को,
किसी ने बिन बोले ही सब समझ लिया,
पर मेरे दोस्त टूटा मैं उस जगह
जब उन्होंने पूछा "कैसे हैं आप"
और मैंने मुस्कुराकर कहा "सब ठीक है"
और उन्होंने इसे सच मान लिया...🙂
©अन्यांश
#SAD