C2

C2

  • Latest
  • Popular
  • Video

इन दिनों कुछ शब्द है जो गूंज रहे है देश में असल में चुभ रहे है भविष्य के कानों में मॉब लिंचिंग से मौत और दंगे,अब हैरान नहीं करते खौंफ जगाते हैं बहुतों को अपने आज और कल के होने में कभी संभल तो कभी अजमेर, मणिपुर का तो अभी जिक्र भी नहीं आग की लपटें, चारों और धुआं ही धुआं और पथराव ये तस्वीरे हर रोज की खबर है, जिसे मैं देखना नहीं चाहता मैं भविष्य आज खड़ा हूं इस असीम शोर-नहीं-बवाल में शिमला कितना ठंडा है... फिर उसमें ऊबाल क्यों कुछ तो गलत है शायद सही सुझाव सोच से परे है क्या किसी को शांति पसंद नहीं जिस पर अमल हो क्या कोई सुलगती आग को बुझाना नहीं चाहता मैं भविष्य, ऐसा भविष्य बिल्कुल नहीं चाहता वक्त रहते इसका अंत हो, समस्या का निदान हो ये सूरज की लालिमा का रंग सूरज से ही निकले तो अच्छा है धरती से सूरज को जाएगा तो सब कुछ जलना ही है मुझे तो कल में जीना है और ज्वलंत लपटें चुभ रही है मैं भविष्य, ऐसा भविष्य बिल्कुल नहीं चाहता क्या कोई सुलगती आग को बुझाना नहीं जानता।। -C2 . ©C2

#कविता #harmony #justice #protest #peace  इन दिनों कुछ शब्द है जो गूंज रहे है देश में 
असल में चुभ रहे है भविष्य के कानों में
मॉब लिंचिंग से मौत और दंगे,अब हैरान नहीं करते
खौंफ जगाते हैं बहुतों को अपने आज और कल के होने में
कभी संभल तो कभी अजमेर, मणिपुर का तो अभी जिक्र भी नहीं
आग की लपटें, चारों और धुआं ही धुआं और पथराव
ये तस्वीरे हर रोज की खबर है, जिसे मैं देखना नहीं चाहता
मैं भविष्य आज खड़ा हूं इस असीम शोर-नहीं-बवाल में
शिमला कितना ठंडा है... फिर उसमें ऊबाल क्यों 
कुछ तो गलत है शायद सही सुझाव सोच से परे है 
क्या किसी को शांति पसंद नहीं जिस पर अमल हो
क्या कोई सुलगती आग को बुझाना नहीं चाहता 
मैं भविष्य, ऐसा भविष्य बिल्कुल नहीं चाहता 
वक्त रहते इसका अंत हो, समस्या का निदान हो
ये सूरज की लालिमा का रंग सूरज से ही निकले तो अच्छा है
धरती से सूरज को जाएगा तो सब कुछ जलना  ही है 
मुझे तो कल में जीना है और ज्वलंत लपटें चुभ रही है
मैं भविष्य, ऐसा भविष्य बिल्कुल नहीं चाहता 
क्या कोई सुलगती आग को बुझाना नहीं जानता।।
 -C2


.

©C2

एक बस ऐसी भी.... जिंदगी की एक ऐसी बस जिसमें सवार होने का जोश है और जब सवार है तो किसी और की तलाश है जहां बहुत कुछ पास होने पर भी मानो कुछ नहीं है जहां किसी के होने पर भी मानो कोई साथ नहीं है जिंदगी की इस बस का सफर मीलों तक जाना है कई उतार-चढ़ाव है जिन्हें साथ लेकर चलना है जब जोश, जुनून है तो निराशा तो नहीं होगी लेकिन संभलकर चलना उदासी को प्यास होगी जिंदगी की इस बस को तो हमेशा चलना है जब थमेगी तो मरम्मत की दुकान न मिलेगी वक्त रहते खिड़की से बाहर देखो ,जरा गौर से हर उस दुकान को जहां के ग्राहक तुम हो... ठहर जाओ उस दुकान पर जहां सिर्फ तुम्हारा इंतजार हो ©C2

#कविता #sad_quotes  एक बस ऐसी भी....

जिंदगी की एक ऐसी बस जिसमें सवार होने का जोश है
और जब सवार है तो किसी और की तलाश है
जहां बहुत कुछ पास होने पर भी मानो कुछ नहीं है
जहां किसी के होने पर भी मानो कोई साथ नहीं है
जिंदगी की इस बस का सफर मीलों तक जाना है
कई उतार-चढ़ाव है जिन्हें साथ लेकर चलना है
जब जोश, जुनून है तो निराशा तो नहीं होगी
लेकिन संभलकर चलना उदासी को प्यास होगी
जिंदगी की इस बस को तो हमेशा चलना है 
जब थमेगी तो मरम्मत की दुकान न मिलेगी
वक्त रहते  खिड़की से बाहर देखो ,जरा गौर से
हर उस दुकान को जहां के ग्राहक तुम हो...
ठहर जाओ उस दुकान पर जहां सिर्फ तुम्हारा इंतजार हो

©C2

#sad_quotes

11 Love

'मैंने रोका तो नहीं था' जब साथ कुछ वक्त का ही था तो इतना करीब न आते अगर तुम्हें जाना ही था तो बताकर चले जाते ।। ©C2

#शायरी  'मैंने रोका तो नहीं था'

जब साथ कुछ वक्त का ही था तो इतना करीब न आते
अगर तुम्हें जाना ही था तो बताकर चले जाते ।।

©C2

'मैंने रोका तो नहीं था' जब साथ कुछ वक्त का ही था तो इतना करीब न आते अगर तुम्हें जाना ही था तो बताकर चले जाते ।। ©C2

10 Love

#शायरी #love_shayari  White प्यार में पागल दिल भी कितना मासूम होता है 
जिसने वजह दी हो नफरत की उसे ही याद करने के बहाने ढूंढता है 
जिसने कई बार तुम्हारा दिल तोड़ा हो उसे ही हर दफा माफ करता है 
और फिर बार बार वही गलती  करें जिस पर तुम्हें एतराज हो
 उस पर क्या ही असर होगा तुम्हारी नाराजगी का
 क्या ही सोचना उसमें कभी कोई बदलाव का 
ये तो बस तुम्हारे दिल हार बैठे दिल की धड़कन है जो धड़कती है इस भ्रम में.. अरे! ये गुस्सा कैसा...वो तो है ही ऐसा।

©C2

#love_shayari शेरो शायरी शायरी लव शायरी हिंदी में 'दर्द भरी शायरी' लव शायरी

135 View

Trending Topic