एक बस ऐसी भी.... जिंदगी की एक ऐसी बस जिसमें सवार | हिंदी कविता

"एक बस ऐसी भी.... जिंदगी की एक ऐसी बस जिसमें सवार होने का जोश है और जब सवार है तो किसी और की तलाश है जहां बहुत कुछ पास होने पर भी मानो कुछ नहीं है जहां किसी के होने पर भी मानो कोई साथ नहीं है जिंदगी की इस बस का सफर मीलों तक जाना है कई उतार-चढ़ाव है जिन्हें साथ लेकर चलना है जब जोश, जुनून है तो निराशा तो नहीं होगी लेकिन संभलकर चलना उदासी को प्यास होगी जिंदगी की इस बस को तो हमेशा चलना है जब थमेगी तो मरम्मत की दुकान न मिलेगी वक्त रहते खिड़की से बाहर देखो ,जरा गौर से हर उस दुकान को जहां के ग्राहक तुम हो... ठहर जाओ उस दुकान पर जहां सिर्फ तुम्हारा इंतजार हो ©C2"

 एक बस ऐसी भी....

जिंदगी की एक ऐसी बस जिसमें सवार होने का जोश है
और जब सवार है तो किसी और की तलाश है
जहां बहुत कुछ पास होने पर भी मानो कुछ नहीं है
जहां किसी के होने पर भी मानो कोई साथ नहीं है
जिंदगी की इस बस का सफर मीलों तक जाना है
कई उतार-चढ़ाव है जिन्हें साथ लेकर चलना है
जब जोश, जुनून है तो निराशा तो नहीं होगी
लेकिन संभलकर चलना उदासी को प्यास होगी
जिंदगी की इस बस को तो हमेशा चलना है 
जब थमेगी तो मरम्मत की दुकान न मिलेगी
वक्त रहते  खिड़की से बाहर देखो ,जरा गौर से
हर उस दुकान को जहां के ग्राहक तुम हो...
ठहर जाओ उस दुकान पर जहां सिर्फ तुम्हारा इंतजार हो

©C2

एक बस ऐसी भी.... जिंदगी की एक ऐसी बस जिसमें सवार होने का जोश है और जब सवार है तो किसी और की तलाश है जहां बहुत कुछ पास होने पर भी मानो कुछ नहीं है जहां किसी के होने पर भी मानो कोई साथ नहीं है जिंदगी की इस बस का सफर मीलों तक जाना है कई उतार-चढ़ाव है जिन्हें साथ लेकर चलना है जब जोश, जुनून है तो निराशा तो नहीं होगी लेकिन संभलकर चलना उदासी को प्यास होगी जिंदगी की इस बस को तो हमेशा चलना है जब थमेगी तो मरम्मत की दुकान न मिलेगी वक्त रहते खिड़की से बाहर देखो ,जरा गौर से हर उस दुकान को जहां के ग्राहक तुम हो... ठहर जाओ उस दुकान पर जहां सिर्फ तुम्हारा इंतजार हो ©C2

#sad_quotes

People who shared love close

More like this

Trending Topic